chandra Shadeja लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
chandra Shadeja लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 9 जुलाई 2025

Varanasi Main jagdish chandra Shadejaका ज़ोरदार स्वागत

भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनकर लौटे हैं जगदीश चंद्र शादेजा

Varanasi (dil India live). सोलन हिमाचल प्रदेश में 7 जुलाई को भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय फेडरल काउंसिल के चुनाव में वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी एवं डाककर्मी जगदीश चंद्र शादेजा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  चुना गया था l उनके प्रथम नगर आगमन के अवसर पर उत्तर  प्रदेश एवं वाराणसी परिक्षेत्र के डाककर्मियों द्वारा वाराणसी स्टेशन पर भव्य और जोरदार नारों से स्वागत किया गया l 

इस स्वागत के अवसर उत्तर प्रदेश भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सभी वर्गों के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें श्री राम रतन पांडेय प्रांत अध्यक्ष, राजीव सिंह परिमंडल सचिव, सदानंद मंडल सचिव, बाल्मीकि शर्मा गाजीपुर, मृत्युंजय कुशवाहा मंडल सचिव वाराणसी पश्चिम, चंद्र भान मंडल सचिव, राकेश किरन, कुलदीप तिवारी जौनपुर, राजीव द्विवेदी, के एन सिंह मिर्जापुर,  विकास राय, अभिषेक पांडेय, अभिनव राय, सन्नी गुप्ता, रवि रंजन, हरिशंकर, प्रदीप यादव, अतुल मौर्य, दिवस पटेल, मनीष पांडेय, दिनेश तिवारी, नीतीश पांडेय, घनश्याम पटेल सहित बिहार परिमंडल के पदाधिकारी भी शामिल रहे।


स्वागत सम्मान के पश्चात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र शादेजा सभी का आभार प्रकट किया और आश्वासन दिया कि कर्मचारियों के हित के लिये हमेशा संघर्ष करेंगं।