कुख्यात बृजेश सिंह समेत तीन गिरफ्तार
घनी आबादी में चल रही थी फैक्ट्री, हथियार एवं अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद
Munger (dil India live). Munger Bihar में जमालपुर में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। छापेमारी जमालपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 9 रामपुर मोहल्ला में की गई। यहां घनी आबादी के बीच चल रही फैक्ट्री से 3 लोगों को हथियार एवं अर्द्ध निर्मित हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में कुख्यात ब्रजेश सिंह उर्फ कारे सिंह उर्फ करका शामिल है। वह रामपुर निवासी भरत सिंह का बेटा है। करका का जमालपुर थाना में लंबा आपराधिक इतिहास है। हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में जब उसे या उसकी पत्नी को टिकट नहीं मिला, तो उसने अपनी बहन माला को वार्ड 9 से चुनाव लड़वाया और उसे जीत हासिल हुई। माला वर्तमान में वार्ड पार्षद है। उनके पिता भरत सिंह उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।
एसटीएफ ने मारा छापा मचा हड़कंप
एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि करका पॉश इलाके में अवैध हथियारों का निर्माण और बिक्री कर रहा है। इसी आधार पर छापेमारी की गई। करका के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 24 सादीपुर निवासी रवि शर्मा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड 8 महबूबनगर निवासी मो. रेहान उर्फ बिट्टू को भी पकड़ा गया। छापेमारी में करका के घर से 19 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 9 अर्द्धनिर्मित बैरल, एक हेवी लेथ मशीन, दो ड्रिल मशीन, पांच मोबाइल, भारी मात्रा में कच्चा माल और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए। करका से पूछताछ जारी है। उसकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी पुलिस कर रही है।
मुंगेर शहर में इस कार्रवाई की चर्चा तेज है। लोग हैरान हैं कि वार्ड 9 की पार्षद माला कुमारी का भाई इतने बड़े अवैध कारोबार में लिप्त था और किसी को भनक तक नहीं लगी। लोग मान रहे हैं कि यह सब मौन सहमति से ही संभव हुआ।

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें