Agrawalsamaj लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Agrawalsamaj लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

अग्रवाल समाज को देंगे नयी पहचान,नया रुप

समाज समृद्ध बने, होगा ठोस प्रयास: संतोष अग्रवाल  
वाराणसी (dil India live )। श्री काशी अग्रवाल समाज के चुनाव 2022-25 के  नव निर्वाचित सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ने अपने जीत का श्रेय अग्रवाल समाज के समस्त सदस्यों मतदाताओं एवं शुभचिंतको को दिया है। उन्होंने कहा कि सभी सम्मानित अग्र बन्धुओं ने समाज में बदलाव लाने के उदेश्य से युवा एवं महिला सभासदों को चुनकर भेजा है। इसके लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद देते हैं। समस्त सभासदों एवं कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों को जीत की बधाई देते हुए मिलजुल कर समाज के विकास में योगदान देने एवं समाज को और समृद्ध बनाने का आह्वान किया। पीली पर्ची के समस्त टीम 55 के सदस्यों ने अग्रवाल समाज के नये सभापति संतोष कुमार अग्रवाल का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया तथा भारी मतों से जीत होने पर उन्हें बधाई दी।

 नव नियुक्त सभापति ने सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने शांति पूर्ण ठंग से चुनाव संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल, उपचुनाव अधिकारी अवधेश अग्रवाल, निर्वाचन कार्य में लगे समस्त कर्मचारियों तथा मीडिया बंधुओं के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

उन्होंने बातचीत में कहा कि श्री काशी अग्रवाल समाज को वर्तमान परिवेश में डिजिटल इंडिया कि महत्ता को बढ़ावा देते हुए समस्त कार्यों को डिजिटलाइज्ड कर आनलाइन किया जायेगा और समस्त कार्यों में पारदर्शिता लायी जाएगी। समाज द्वारा संचालित समस्त संस्थाओं में पढ़ाई के आधुनिक संसाधन के साथ स्मार्ट क्लास को बढ़ावा देने के लिए पूरा प्रयास किया जायेगा। छात्राओं को स्किल्ड कोर्स के साथ रोजगार से जोड़ने का भी प्रयास किया जायेगा। समस्त अग्र बंधुओं को शादी विवाह के प्रयोजन के लिए नये मैरिज लान बनाने की भी योजना है जिससे समाज के सभी तबके के लोगों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के लिए परमानंदपुर में पूर्व प्रबंधक स्व. संदीप अग्रवाल के लॉ फैकल्टी बनाने के सपने को साकार करना हमारी प्राथमिकता होगी। हमारा अगला तीन साल चुनौतियों से भरा है, लेकिन हम सभी मिलजुल कर उसका सामना कर समाज को विकास की नई ऊचाईयों पर लें जाने का प्रयास करेंगे। 

उक्त अवसर पर रंजना अग्रवाल, उपसभापति नीरज अग्रवाल, डॉ राजेश अग्रवाल अग्रसेन पीजी कॉलेज की प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल,  उप प्रबंधक डॉ रूबी शाह, मंत्री समाज राकेश जैन, अर्थ मंत्री गौरव अग्रवाल सीए, नारायण अग्रवाल सीए योगेश अग्रवाल पासा वाले, बृज कमलदास अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, सचिन अग्रवाल विजय कृष्ण अग्रवाल मून जी, अरुण अग्रवाल बुलानाला, डॉ रचना अग्रवाल मिलन अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, अम्बिका अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल आदि मौजूद थी। संचालन सलिल अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन अमोद अग्रवाल नें दिया।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...