सदगुरु कबीर प्रकट महोत्सव के दूसरे दिन भजन, सत्संग व हुआ भंडारा
Varanasi (dil India live). सदगुरु कबीर के प्रकट महोत्सव के उपलक्ष में 9 से 11 जून के दूसरे दिन भजन सत्संग एवं भंडारे का कार्यक्रम चला। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में महामंडलेश्वर विवेक नाथ ने कहा कि कबीर के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती है। प्रोफेसर शत्रुघ्न शशांक जी पटना बिहार ने कहा कि कबीर साहब हम सभी प्राणियों के उद्धार करने के लिए इस धरा धाम पर पधारे है इग्नू से पधारे डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि कबीर साहब की वाणी 600 वर्ष पहले जितनी प्रासंगिक थी उतनी ही आज भी है।
मध्य प्रदेश रतलाम से पधारे पूर्व प्रधानाचार्या पृथ्वीराज परमार ने कहा की आज समाज को सुधारने के लिए कबीर की जरूरत है। अध्यक्षीय उद्बोधन में महंत गोविंद दास शास्त्री ने कहा कि समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए कबीर जैसे समाज सुधारक महापुरुष चाहिए ने कार्यक्रम जगदीश त्रिपाठी, अशोक, वकील मोहमद शान आदि अनेक लोग थे। संचालन मास्टर कृष्ण दास ने किया तो संत भजन प्रवचन मंडली ने भजन प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन दिनेश दास ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें