International लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
International लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 13 अगस्त 2025

International: UP K Bareilly Mainउर्स-ए-रज़वी की तैयारियां हुई तेज़

देश दुनिया से बरेली में जुटते हैं आला हजरत के दीवाने 

तीन दिवसीय उर्स-ए-रज़वी 18 से, आरएसी ने की बैठक 

Sarfaraz Ahmad 

Bareilly (dil India live)। उर्स-ए-रज़वी 18 से 20 अगस्त तक बरेली के साथ ही देश दुनिया में मनाया जाएगा। हालांकि मुख्य आयोजन बरेली शरीफ़ में होगा जिसमें देश-विदेश से भी आला हजरत के चाहने वाले जुटते हैं। उर्स की तैयारियों के सिलसिले में पिछले दिनों आयोजित ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के मुख्यालय 'बैतुर्रजा' पर एक बैठक की गई। इस बैठक की सदारत नबीरा-ए-आला हज़रत व आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने की। बताया गया कि उर्स-ए-रज़वी 18 से 20 अगस्त तक मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों के सिलसिले में आयोजित बैठक में नबीरा-ए-आला हजरत मौलाना अदनान रजा कादरी ने आरएसी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को उर्स कि तैयारियों में जुटने के लिए कहा। उर्स के तीनों दिन के प्रोग्राम के लिए उलेमा, मशाइख, नातखां हज़रात से खुद नबीरा-ए-आला हज़रत बात करेंगे। जायरीन को बरेली जंक्शन और बस अड्डों से लेकर उर्स स्थल तथा दरगाह आला हज़रत तक पहुँचाने के लिए फी ऑटो सेवा व अकीदतमंदों के लिए हेल्पलाइन, ठहरने और लंगर से लेकर मेडिकल कैम्प लगाने तक का पिछली बार से बेहतर इंतजाम करने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर मुफ्ती उमर रजा, हाफिज इमरान रजा, मौलाना सलीम रज़ा, मौलाना सय्यद सफदर रजा, मौलाना कमरुज्जमा, मौलाना सय्यद तहसीन रजा, मौलाना रफी रजा, मौलाना इंदाज़ रजा, मौलाना लइक रज़ा, मौलाना आरिफ रजा, मौलाना लियाकत रज़ा, मौलाना ताज रज़ा, मौलाना अज़हर रज़ा, मौलाना गुलाम रहमानी, मौलाना तालिब रज़ा, मौलाना अब्दुल कादिर, मौलाना अज़हर रजा, अब्दुल लतीफ कुरैशी, राजू बाबा, हनीफ अजहरी, सय्यद मुशर्रफ हुसैन, सईद सिब्तेनी, मोहम्मद जुनैद, मुजफ्फर अली, चांद रज़ा, अमिक रजा, गुलहसन रजा, शाहबाज रज़ा, साजिद रजा, काशिफ रज़ा, उवैस खान, समीर बेग, सलमान रज़ा, मोहसिन रजा, साहिल रज़ा, यूसुफ रज़ा, अनवर हुसैन, इश्तियाक हुसैन, इशरत रज़ा, इस्लाम डायरेक्टर, अनीस रज़ा, रिज़वान रजा, अब्दुल मोइद रजा, काशिफ रजा, इब्ने हसन, फुरकान रज़ा, शोएब रज़ा, नूर मोहम्मद, अफजल रजा, गौस मोहम्मद, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद रज़ा, मोहम्मद ताहिर, फुरकान हुसैन, मोहसिन रजा, शाहनवाज़ रज़ा, सहित बड़ी तादाद उलमा आर ए सी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।


बैठक के बाद नबीरा-ए-आला हज़रत की क़यादत में तमाम लोग दरगाह अमीन-ए- शरीअत पहुँचे और कुल की फातिहा में शिरकत की। गौरतलब हो कि आला हजरत से अकीदत रखने वाले देश दुनिया में करोड़ों मुस्लिम है। उर्स के दौरान किस देश से कहा से कौन आ जाएं यह कोई नहीं जानता। इसलिए उर्स में बड़े पैमाने पर तैयारियां की जाती है।

मंगलवार, 22 जुलाई 2025

International: विश्व प्रसिद्ध सूफी संत Hazrat Makhdoom Ashraf के उर्स में अकीदतमंदों का हुजूम

सूफियाना रंग में किछौछा शरीफ़, दरगाह में मिल्लत की दिखी तस्वीर

Mohd Rizwan 

Ambedkar Nagar (dil India live). हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी के उर्स पर सूफियाना रंग में किछौछा शरीफ़ दरगाह जहां नज़र आ रही है वहीं दूसरी ओर उर्स में सभी मज़हब और संप्रदाय के लोगों की हाजिरी से मिल्लत की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है। यहां सभी हज़रत के आस्ताने पर अपनी अकीदत लुटाते दिखाई दे रहे हैं।

उर्स पर किछौछा दरगाह परिसर सूफियाना तराने में रंगा हुआ है। मलंगों की पेशकश और लाखों अकीदतमंदों की आंखों में रूहानी चमक इस मौके को और खास बना रही है। मलंग गेट से लेकर आस्ताना तक की गलियों में सूफी रंग बिखर रहे हैं। दरगाह परिसर रोशनी और रुहानियत से जगमगाने लगा है। देश-विदेश से पहुंचे हजारों जायरीन की मौजूदगी में हर तरफ या मखदूम की सदाएं गूंज रही हैं। सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मोइनुद्दीन अशरफ (मोइन मियां) समेत दरगाह से जुड़े लोगों की मौजूदगी उर्स को खास बना रही है। मलंगों और फोखराओं के काफिले के साथ रुहानी माहौल बन रहा है। सूफियाना तराने व करतब पेश कर समां बांध दिया। दरगाह पर चादरपोशी की रस्म अदा कर मुल्क की सलामती, एकता और अमन-चैन की दुआ मांगी जा रही है। इस बीच दुनिया भर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। बड़ी तादात में लोग रात रात भर दरगाह के बाहर रुहानी इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।

हजरत मखदूम अशरफ का 639वां उर्स

किछौछा में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ रहमतुल्लाह अलैह का 639 वां वार्षिक उर्स पिछले दिनों सज्जादानशीन सैयद मोहिउद्दीन अशरफ के परचम कुशाई के साथ शुरू हुआ था। ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच दरगाह के सज्जादानशीन सैयद मोहिउद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी ने अपने खानवादए अशरफिया के लोगों के साथ ऐतिहासिक मलंग गेट के पास झंडारोहण कर सालाना उर्स का आगाज किया। सज्जादानशीन सै. मोहिउद्दीन अशरफ, सै. फैजान अहमद चांद, एआईसीसी सदस्य मेराजुद्दीन किछौछवी, बदीउद्दीन अशरफ, सै. मजहरुद्दीन अशरफ, सूफीए मिल्लत सै. आसिफ अशरफ, अल्हाज सै. अकिल अशरफ समेत अन्य लोगों का फूलों का सेहरा पहना कर गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया।

शनिवार, 12 जुलाई 2025

International: लॉर्ड्स Cricket टेस्ट में चमके KL Rahul

राहुल का बल्ला गरजा, ठोंका लॉर्ड्स में दूसरा शतक

dil India live (desk) इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोक दी है। राहुल का ये लॉर्ड्स में दूसरा शतक है। इसी के साथ राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी शानदार बल्लेबाजी को जारी रखते हुए इतिहास रच दिया है।

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के ओपनर ने अपना 9 वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही राहुल ने वो कर दिखाया, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले सिर्फ एक बार हुआ था। राहुल इस ऐतिहासिक मैदान में एक से ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए।

इनसे पहले ‘कर्नल’ के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने इस मैदान पर एक या दो नहीं बल्कि 3 शतक जमाए थे। राहुल की ये उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान भारतीय बल्लेबाज इस मैदान पर एक बार भी शतक नहीं जमा सके थे।

लॉर्ड्स पर रचा नायाब इतिहास 

केएल राहुल ने ये अपने करियर में दूसरी बार लॉर्ड्स पर सेंचुरी ठोकी है। इससे पहले साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने सेंचुरी लगाई थी। केएल राहुल के करियर की ये कुल 10वीं सेंचुरी है। उन्होंने इस मैच में कुल 176 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। राहुल ने अपनी शतकीय पारी में कुल 13 चौके लगाए।

केएल राहुल अब 29 साल में लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर 2 बार नाम दर्ज कराने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं। हालांकि बुरी बात ये रही कि राहुल अपनी पारी में शतक लगाने के तुरंत बाद शोएब बशीर की गेंद पर कैच आउट हो गए।

केएल राहुल ने इस मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करना शुरू किया और वो तीसरे दिन तक शुरू से जमकर खेलने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज थे। केएल राहुल के अब इंग्लैंड की धरती पर कुल 4 शतक हो चुके हैं।

बता दें कि राहुल घरेलू मैदान पर दो या इससे अधिक शतक लगाने वाले चौथे विदेशी सलामी बल्लेबाज बन गए हैं और इस तरह से वह ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन, वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।


राहुल ने द्रविड़ को छोड़ा पीछे 

भारत के लिए दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स में तीन टेस्ट शतक लगाए हैं। राहुल ने इस मामले में राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने लॉर्ड्स में एक-एक शतक लगाए हैं।

राहुल दुनिया के 13वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने लॉर्ड्स में एक से अधिक टेस्ट शतक लगाए हैं। इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के दिलीप वेंगसरकर के नाम है जिन्होंने तीन शतक लगाए हैं।

वहीं, वॉरेन बार्डस्ले, डॉन ब्रैडमैन, बिल ब्राउन, जॉर्ज हेडली, गैरी सोबर्स, गॉर्डन ग्रीनिज, मार्टन क्रोव, माहेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ, हाशीम अमला और स्टीव स्मिथ ने भी केएल राहुल की तरह लॉर्ड्स में दो शतक लगाए हैं। राहुल सेना देशों यानी दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली हैं।

शनिवार, 21 जून 2025

राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम ने मनाया International yoga day celebration

पीठ व गर्दन दर्द की शिकायत वालों के लिए योग एक संजीवनी बूटी की तरह

sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). आज राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वाराणसी परिक्षेत्र के क्लस्टर बुनकरों के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रभारी आशीष सिंह द्वारा बुनकरों को योग के महत्व को समझाया गया। उन्होंने कहा कि जिन बुनकर को बुनाई करते समय पीठ दर्द एवं गर्दन दर्द की शिकायत रहती है, उनके लिए योग एक संजीवनी बूटी की तरह है। योग क्षेत्र के अनुभवी एवं लोक सभा सचिवालय नई दिल्ली से निदेशक पद से सेवानिवृत्त जगभूषण वर्मा द्वारा योग सत्र कराया गया जिसमें बुनकर भाइयो के साथ साथ क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के सभी कर्मियों एवं निगम के पंजीकृत कार्यालय नोयडा से उपस्थित सोहनी वर्मा द्वारा बढ़ चढ़ के भाग लिया गया। योग सत्र ज्ञानवर्धक एवं उत्साह वर्धक रहा।







सोमवार, 20 जून 2022

Yoga day 2022:कल मनेगा ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’

नियमित करें योग, रहें निरोग: सीएमओ

  • स्वस्थ रहने व इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक
  • इस वर्ष की थीम “मानवता के लिए योग”



Varanasi (dil india live). योग लोगों को निरोग बनाने में मदद करता है।  यह शरीर की ताकत को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही तनाव और चिंता को कम करने में भी मददगार साबित होता है। शरीर को बीमारियों से बचाने और रोग-प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने का भी काम करता है। योग के इसी महत्व को देखते हुए और जनजागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से हरवर्ष 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाता है। इस वर्ष दिवस की थीम ‘योगा फॉर ह्यूमिनिटी” यानी ‘मानवता के लिए योग” निर्धारित की गई है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि मंगलवार को आठवां ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 मई से 20 जून तक जिले में ‘अमृत योग माह’ का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मियों समेत करीब 22 हजार लोगों को योग के बारे में जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया गया। 

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी (डीएचईआईओ) हरिवंश यादव ने बताया कि जिले में 24 शहरी पीएचसी (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) एवंग्रामीण के 183 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित कुल 207 स्वास्थ्य केन्द्रों एवं ब्लॉक पीएचसी / सीएचसी पर योग की सेवाएं दी जा रही हैं। इन स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों व कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) द्वारा योग सिखाया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए चिकित्सा के साथ ही योग के बारे में  भी जागरूक करने के निर्देश दिये हैं। इसके तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में योग की पाठशाला लगाई जा रही है।

ब्लॉक अराजीलाइन के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बसंत पट्टी सीएचओ धर्मेंद्र ने बताया कि रोजाना सुबह एक घंटे  हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में योग पाठशाला लगायी जा रही है,  जिसमें क्षेत्र के लोगों को योगाभ्यास कराया जाता है। इसमें प्रतिदिन 20 से 30 लोग योग सीखने आते हैं। उन्हें सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ताड़ासन, गोमुखासन, अनुलोम-विलोम, कपालभांति, सर्वांगासन आदि सिखाया जा रहा है। अभ्यास सुबह या शाम खाली पेट किया जाता है। लोग इसमें बढ-चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं। उन्होंने बताया कि ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ हमें योग के महत्व के प्रति जागरूक करता है। योग से मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से शरीर स्वस्थ रहता है। योग का सत्र गर्दन, कंधे, पीठ और कूल्हों में तनाव को कम करने में मदद करता है। शरीर में चुस्ती-फुर्ती आती है। योग से बीमारियां दूर होती हैं। इसकेसाथ ही शुगर, बीपी हाईपरटेंशन, डिप्रेशन आदि भी नियंत्रित रहता है। गर्भावस्था में भी योग करना लाभदायक होता है।

योग के सम्बन्ध में जरूरी बातें

मासिकधर्म के दौरान योगासन नहीं करना चाहिए।

प्रशिक्षित योग शिक्षक के सानिध्य में ही योग करना उत्तम रहता है।

योगाभ्यास के बाद पर्याप्त नींद और पौष्टिक आहार लेना आवश्यक है। 

योगाभ्यास करने वाले व्यक्ति को नशा नहीं करना चाहिए।

किसी आसन को करने से शरीर में तकलीफ हो तो प्रशिक्षक से सलाह लें।

योगासन किसी भी उम्र के स्त्री या पुरुष कर सकते हैं।

योग के लाभ

नियमित योगाभ्यास करने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लाभ मिलता है।

योग करने वालों का रक्तचाप व हृदय गति में सुधार होता है।

उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अधिक होती है।

योगासन से रक्त शुद्ध होता हैं, मांसपेशियों की ताकत बढ़ती है।

योगासन शारीरिक स्वास्थ्य के लिए वरदान  है।