उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 28 अगस्त 2023

Political news: रालोजपा एक बड़ी सियासी पार्टी के रूप में उभरेगी

रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत 



Varanasi (dil India live). राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्वी जोन वाराणसी आगमन पर उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायण चौधरी का वाराणसी के इंग्लिश स्थित क्षेत्रीय पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए नए पदाधिकारी मनोनीत किए गए। जिसमें उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष व वाराणसी मंडल प्रभारी डॉ. उमाकांत राय को मनोनीत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रदेश कार्यालय प्रभारी मनीष तिवारी, प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश दीनानाथ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी वाराणसी मंडल उमाकांत राय, प्रदेश प्रवक्ता पंकज कुमार एडवोकेट हाईकोर्ट, प्रदेश सचिव श्री प्रकाश, मंडल अध्यक्ष आजमगढ अजेश कुमार आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पार्टी के संगठन को यूपी में और मजबूत बनाना है। रालोजपा 2024 के चुनाव में एक बड़ी सियासी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आएगी। इस मौके पर पर सभी ने संगठन की मजबूती के लिए विचार विमर्श, सलाह मशविरा भी किया।

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

BHU के प्रो. शोभित बने UP संगीत नाटक अकादमी के निदेशक

Varanasi (dil India live). BHU के युवा सितारवादक डॉ शोभित नाहर को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य अकादमी के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। शोभित देश के वरिष्ठ कलाकार सितारवादक प्रो. साहित्य कुमार नाहर के सुपुत्र एवं शिष्य  है। समाचार प्रतिनिधियों के साथ  बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे  इस गौरवशाली प्रदेश की संस्कृति की  सेवा का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है यह परमात्मा की कृपा एवं गुरु का आशीर्वाद है। मेरा अपनी ओर से वरिष्ठ कलाकारों के सम्मान एवं युवा कलाकारों की प्रतिभा के संरक्षण की दिशा में हर सम्भव प्रयास रहेगा। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक के निवर्तमान अध्यक्ष पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य ने डा. शोभित को बधाई देते हुते विश्वास व्यक्त किया  है कि उनके इस पद पर नियुक्त होने से उत्तर प्रदेश कलाकार एवं कलाकार संवर्धन को बल प्राप्त होगा।

शनिवार, 12 नवंबर 2022

Aap का ऐलान : लड़ेंगें प्रदेश में सभी सीटों पर निकाय चुनाव

भ्रष्टाचार समाप्त कर साफ-सुथरी व्यवस्था स्थापित करना आप का उद्देश्य :छवि 

"गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ" अभियान भ्रष्ट तंत्र पर करेगा वार



Varanasi (dil india live). पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा,"गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ" पदयात्रा निकाली जा रही है। इस प्रदेश व्यापी कार्यक्रम में "आप" व्यापार प्रकोष्ठ भी प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष छवि यादव के नेतृत्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा, इसी के तहत आज, विंग की प्रदेश अध्यक्ष छवि यादव साथियों के साथ वाराणसी में पद-यात्रा करने पहुँची। पद-यात्रा के पूर्व मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि पूरे प्रदेश में 3 नवंबर से 15 नवंबर तक यात्रा चल रहीं हैं और उत्तर प्रदेश के हर जिले और वार्ड में यह अभियान शुरू हो चुका है, जो भ्रष्टाचार के विरुद्ध आम आदमी पार्टी द्वारा संघर्ष है। छवि ने बताया कि "गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ" अभियान प्रदेश के समस्त नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के संकल्प के साथ "आप" द्वारा शुरू किया जा चुका है और प्रत्येक जिलों में आप जिलाध्यक्ष द्वारा इस मुहिम की शुरुआत हो चुकी है, जिस का समापन 15 नवंबर को होगा। उन्होंने आगे बताया कि यह अभियान केवल आम आदमी पार्टी का अभियान नहीं बल्कि जनता के सहयोग से भ्रष्ट व्यवस्था में सकारात्मक संशोधन का अभियान है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का शामिल होना आवश्यक है। इस अभियान का उद्देश्य बताते हुए छवि यादव जी ने कहा कि होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने नगरीय विभागों में भ्रष्टाचार, फर्जी नियुक्तियां, विभागीय त्रुटियां, गंदगी का जमावड़ा, लापरवाही, अधिकारियों द्वारा कर्तव्यों का निर्वाहन न करना, जैसी तमाम कमियां को दूर करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की हैं। यह अभियान इस भ्रष्ट तंत्र को समाप्त करने के लिए शुरू किया गया एक जन मुहिम है, जिसमें हर जिलों और वार्ड में पद-यात्रा निकाली जा रही है ताकि शीघ्र ही सकारात्मक संशोधन हो सके और जनता को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में नगरपालिका भ्रष्टाचार और रिश्वत जैसे तंत्र में फंसकर अपने मूल कर्तव्य और दायित्वों से बहुत दूर जा चुकी है इसलिए उसको पुनः यह याद दिलाना जरूरी है कि उनका दायित्व क्या है। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले निकाय चुनाव में पार्टी को जनता का समर्थन मिला तो पार्टी जनता हित में  हर तरह का सार्थक संशोधन करेगी क्योंकि आप के आदर्शों का यही मूल स्तंभ है।

         छवि ने मीडिया के लोगों के प्रश्नों का जवाब देतें हुए बताया कि निकाय चुनाव में पार्टी बेहद मजबूती से प्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। उन्होंने दिल्ली के विकास मॉडल पर चुनाव लड़ने की बात करते हुए कहा कि अब लोग तेजी से आम आदमी पार्टी के विकास मॉडल से प्रभावित होकर जुड़ रहें हैं और आगामी निकाय चुनाव में भाजपा को सीधी टक्कर देंगें।

         पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, वरिष्ठ नेता देवकांत वर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चौरसिया, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष कसौधन, महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडेय, विनोद जायसवाल, मोहिनी महेंद्रू, गुलाब राठौर, सचिन महेंद्रू, प्रमोद पांडेय आदि साथी उपस्थित थें।

गुरुवार, 16 जून 2022

कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार के उत्पीड़न के आगे झुकने वाले नहीं

Varanasi (dil India live). वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन एवं कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा की तानाशाही सरकार के इशारे पर 24 अकबर रोड नई दिल्ली स्थित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय पर पुलिस द्वारा घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं व पत्रकारों के साथ बदसलूकी किया जाना, कार्यालय के पीछे स्टाफ गेट बंद किया जाना, विज्ञान भवन के पीछे का रास्ता बंद किया जाना, 24अकबर रोड को बंद किया जाना, क्रूर तानाशाही का द्योतक है, । इससे भाजपा की ओछी राजनीति दर्शाती है, भाजपा के इशारे पर एआईसीसी कार्यालय के चारों तरफ पुलिस की तगड़ी घेराबंदी कर भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी के कार्यालय पर इस तरह का कृत्य किया जाना, लोकतंत्र की हत्या है। 
वक्ताओं ने कहा कि  प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार केस में बार-बार पूछताछ के नाम पर परेशान किया जाना, भाजपा के दीवालिएपन को दर्शाता है, जनता के बीच में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध जैसे मुद्दों पर फेल भाजपा सरकार पूरी तरह हिटलर शाही पर उतर आई है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता  कहीं से भी हतोत्साहित नहीं होने वाले हैं, जब कांग्रेस के नेतृत्व में अंग्रेजों को देश से भगाया गया, उसी तरह अंग्रेजो के दलाल  भाजपा और संघ से देश की सत्ता से मुक्त कराने का कार्य किया जाएगा, नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी से पूछताछ के उपरांत जब कुछ नहीं मिला तो भाजपा की हालात खिसियानी बिल्ली की तरह हो गई है, वह जबरदस्ती राहुल गांधी जी को फर्जी मुकदमों में फंसाने का षड़यंत्र रच  रही है, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा शासित राज्यों के प्रत्येक जिले में उत्पीड़न कर रही है, जिसका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयार हैं।

रविवार, 12 जून 2022

टीबी चैंपियन हुए प्रशिक्षित समुदाय को करेंगे जागरूक

प्रचार सामग्री के जरिये क्षय उन्मूलन की जगाएंगे अलख 

वाराणसी, चंदौली व सोनभद्र के 32 चैंपियन की समीक्षा के साथ आईईसी का अनावरण
Varanasi (dil India live)। वर्ष 2025 तक देश को क्षय उन्मूलन की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब टीबी चैम्पियन जिले में क्षय रोग के प्रति जागरूकता लाने और भ्रांतियों को दूर करने में विभाग की मदद करेंगे| इसके लिए वह सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) सामग्री जैसे पोस्टर, पंपलेट, बैज, टैटू आदि का सहारा लेंगे |

     इस संबंध में *मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के निर्देशन एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राहुल सिंह* की अध्यक्षता में वाराणसी (13 टीबी चैंपियन) सहित चंदौली और सोनभद्र जिले के 32 टीबी चैंपियन के समीक्षा कार्यक्रम के दौरान आईईसी मैटेरियल का अनावरण भी किया गया । इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन भोजुबीर स्थित एक होटल में वर्ल्ड विजन इंडिया, एफआईएनडी और रीच संस्था द्वारा यूनाइट टू एक्ट प्रोजेक्ट के तहत किया गया।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि सभी टीबी चैंपियन टीबी मरीजों को उपचार और भावनात्मक सहयोग के साथ समुदाय को भी जागरूक करने का काम कर रहे हैं। टीबी मरीजों को संबल प्रदान कर उनकी हर तरह से मदद में जुटे टीबी चैंपियन प्रशिक्षण प्राप्तकर डिस्ट्रिक्ट टीबी सेंटर (डीटीसी), टीबी यूनिट (टीयू) और प्रभावशाली लोगों के बीच इन आईईसी मैटेरियल के सहारे संवेदीकरण करेंगे । समीक्षा बैठक में बताया गया है कि टीबी मरीजों को प्रेरित करें कि वह बीच में दवा न बंद करें। दवा बंद करने से टीबी बिगड़ सकती है यानि एमडीआर का रूप ले लेती है और कई बार एक्सडीआर टीबी भी बन जाती है जिसमें जटिलताएं बढ़ जाती हैं । टीबी की दवा तब तक खानी है जब तक कि चिकित्सक द्वारा बंद करने की सलाह न दी जाए। इसी प्रकार टीबी के प्रत्येक निकटवर्ती व्यक्ति की (जो अत्यंत निकट रहा हो) टीबी जांच आवश्यक है और साथ ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों को टीबी प्रिंवेटिव थेरेपी के तहत बचाव के लिए दवा अनिवार्य रूप से खिलानी है। यह सभी संदेश समुदाय तक पहुंचाने के लिए टीबी चैंपियन से कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी अस्पताल सहित ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा मौजूद है। इसके साथ निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को छह माह तक 500 प्रति माह पोषण के लिए धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जाती है। इस कार्यक्रम में डीपीसी संजय चौधरी, डीपीपीएम नमन गुप्ता एवं वर्ड विजन इऺडिया के डीसीसी सतीश सिंह, शशांक श्रीवास्तव, कमलेश एवं अन्य लोग शामिल रहे। 

आईईसी से देंगे ऐसे संदेश

टीबी एक संक्रामक रोग है जो बैक्टीरिया के कारण होता है और इसका पूरी तरह से इलाज संभव है।

बालों और नाखूनों को छोड़ कर टीबी शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है।

फेफड़ों की टीबी को पल्मोनरी, जबकि शरीर के अन्य अंगों की टीबी को एक्स्ट्रा पल्मोनरी कहते हैं।

केवल फेफड़े की टीबी ही संक्रामक है।

जब टीबी ग्रसित व्यक्ति असुरक्षित तरीके से खांसता या बोलता है तो हवा के माध्यम से दूसरे को संक्रमण होता है।

लक्षण दिखे तो कराएं जांच

अगर लगातार दो हफ्ते से खांसी आए, बलगम में खून आए, रात में बुखार के साथ पसीना आए, तेजी से वजन घट रहा हो, भूख न लगे तो नजदीकी डीएमसी या टीयू पर टीबी जांच निःशुल्क करवा सकते हैं। अगर जांच में टीबी की पुष्टि हो तो पूरी तरह ठीक होने तक इलाज चलाना है।

सोमवार, 2 मई 2022

पत्रकारों के लिए देखिए मंत्री जी क्या बोले

सरकार पत्रकारों के हित में योजनाओं पर कर रही विचार


Varanasi (dil India live ) यूपी में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार गंभीरता से विचार कर रही हैं, साथ ही पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड भी प्रदेश सरकार उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश करेगी। उक्त बातें आज यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन वाराणसी इकाई उपजा द्वारा आयोजित पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए दयाशंकर मिश्रा (दयालु) आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार ने कही। उन्होंने कहा वर्तमान परिवेश में एक पत्रकार कई तरीके की  कठिनाइयों से रूबरू होता है। ऐसे में जब तक एक पत्रकार अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस करेगा और उसे समुचित सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो वह कैसे निष्पक्ष और निडर होकर पत्रकारिता कर पाएगा।  प्रदेश की वर्तमान सरकार पत्रकारों के हित में कई योजनाओं पर विचार कर रही है, इसे बहुत जल्दी ही लागू किया जाएगा। मंचासीन एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शिवनाथ यादव स्वतंत्र निदेशक (भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड) भारत सरकार ने पत्रकारों के सामने आ रही कठिनाइयों और परेशानियों पर विस्तार से चर्चा किया और आश्वंतित किया कि जो भी उनके द्वारा पत्रकारों के हित में कार्य हो सकेगा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अच्छी तरीके से समझता हूं, वर्तमान परिवेश में एक पत्रकार किन पर कठिनाइयों में पत्रकारिता कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं मंचासीन पूर्व एमएलसी चेत नारायण सिंह शिक्षाविद माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पूर्व और वर्तमान में पत्रकारों की दशा एवं उससे संबंधित कई पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। मंचासीन प्रदेश महामंत्री राधेश्याम कण  ने पत्रकारों के सामने आ रही कई प्रकार की परेशानियों को वर्तमान सरकार से गंभीरता से लेने के लिए मांग की और कहा कि उपजा संगठन पूरे प्रदेश में पत्रकारों के हित के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ रहा है, और हमेशा ही आगे भी जब तक एक पत्रकार को पूरी तरीके से उचित न्याय ना मिल जाए लड़ता रहेगा। जिला अध्यक्ष विनोद बागी ने कार्यक्रम में आए हुए लोगों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। आज मौके पर मुख्य रूप से विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सम्मानित लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लगभग 14 जिलों से आए हुए उपजा के पत्रकार बंधुओं का वाराणसी पहुंचने पर वाराणसी इकाई की तरफ से जबरदस्त स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, जिला संगठन मंत्री उत्पल मुखर्जी, मनोकामना सिंह,आरुणी चन्द्र सिन्हा, वरिष्ठ सदस्य रामदयाल जी, रुद्रा नंद तिवारी , विनोद विश्वकर्मा, वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता प्रज्ञा मिश्रा,ललित तिवारी, अरविंद कुमार वर्मा, अरविंद श्रीवास्तव,आशुतोष, कृष्णा सिंह,सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार बंधु, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार आलोक श्रीवास्तव ने भी उपस्थित पत्रकारों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने किया।

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

बाप रे चाइल्ड लाइन न होता तो क्या होता?

किशोर-किशोरी की होने जा रही थी शादी 

चाइल्ड लाइन हुआ सक्रिय तो रुका बाल विवाह

 


वाराणसी 10 दिसम्बर(dil india live)। बजरडीहा क्षेत्र में शुक्रवार को एक किशोरी के विवाह के प्रयास को चाइल्ड लाइन ने विफल कर दिया। तीन दिन पूर्व भी इसी इलाके में चाइल्ड ने एक बाल विवाह होने से रोका था। चार माह के भीतर चाइल्ड लाइन ने यह चौथा बाल विवाह रोकवाया है। लोग कहते सुने गए बाप रे, बाप चाइल्ड लाइन न होता तो क्या होता?

दरअसल चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर शुक्रवार को  सूचना मिली  कि बजरडीहा में नाबालिक किशोरी का बाल विवाह हो रहा है। सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन के निदेशक मजू मैथ्यू ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी निरूपमा सिंह से संपर्क  किया। इसके बाद चाइल्ड लाइन व जिला बाल संरक्षण इकाई की एक टीम बजरडीहा पुलिस चौकी से पुलिस को साथ लेकर वहाँ पहुंची। इस टीम में आज़ाद,संतोष,अंकुर, गोविन्द, दीपचंद के अलावा बाल संरक्षण इकार्इ के राजकुमार शामिल थे। टीम जब पुलिस के साथ वहां पहुंची तब वहां निकाह चल रहा था। मेहमान दावत खा रहे थे।  पुलिस टीम को साथ देख वहां अफरा-तफरी मच गयी। किशोरी और उसके होने वाले शौहर के परिजनों को बजरडीहा पुलिस चौकी लाकर पूछताछ की गयी तो पता चला कि किशोरी नाबालिग  है। इसके साथ ही निकाह रोक दिया गया। किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति की अध्यक्ष स्नेहा उपाध्याय, सदस्य अखिलेश मौर्या व किशोर चन्द्र समक्ष दोनों पक्षों ने निकाह रोकने का लिखित बांड भरा। इसके बाद उनको बच्ची को घर ले जाने की अनुमति दे दी गयी ।

 क्या है बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम

किसी भी बालक का विवाह 21 साल एवं बालिका का  18 साल  के होने के बाद ही किया जा सकता  है। यदि कोई भी व्यक्ति इस निर्धारित उम्र से काम उम्र में शादी करता है तो उसे बाल विवाह करार दिया जायेगा। भले ही वह सहमति से ही क्यों न किया गया हो। सहमति से किया गया बाल विवाह भी कानूनी रूप से वैध नहीं होता। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम -2006 के अंतर्गत बाल विवाह होने  पर दो वर्ष की सजा अथवा एक लाख का जुर्माना अथवा दोनों का प्राविधान है।

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

अगहनी जुमे को नमाज़ अदा करने जुटा सैलाब

मुल्क में अमन और करोबार की बेहतरी की हुई दुआएं



वाराणसी 03 दिसंबर (dil india live)। आज पुरानापुल पुल्कोहना स्थित ईदगाह में बुनकर बिरादराना तंज़ीम बाईसी के सरदार गुलाम मोहम्मद उर्फ़ दरोगा के सदारत में अगहनी जुमे की नमाज अदा की गयी। इस दौरान मुल्क में अमन, मिल्लत व कोराबार में कामयाबी की दुआएं की।
 इस मौके पर सरदार गुलाम मोहम्मद ने बताया की अगहन के इस पवित्र महीने में पूरा बुनकर समाज अगहनी जुमे की नमाज हर साल ईदगाह में अदा करता है तक़रीर मौलाना शकील ने की। तक़रीर में मौलाना शकील
. साहब ने सभी से मिल्लत और भाई चारगी बनाने की अपील की। कहा की सभी लोग आपस में मोहब्बत रखिये मोहब्बत एक ऐसी चीज है जो सभी को एक धागे में पिरो कर एक साथ ले कर चलता है आज हम सब को इसी की जरुरत है। आपस में भाईचारगी बानी रहे उसके लिए दुआ की बुनकर भाइयो के कारोबार में बरक्कत के लिए दुआ की।मुल्क में सभी को रोजगार मिले उसके लिए दुआ की। अगहनी जुमे में बाईसी के सरदार गुलाम मोहम्मद उर्फ़ दरोगा ,बावनी पंचायत के सदर हाजी मुख्तार महतो, हासिम सरदार , कल्लू हाफिज , डॉक्टर शमशाद और हैदर महतो शामिल रहे।तक़रीर मौलाना शकील साहब ने की,मौलाना नुरुल हसन ने नमाज अदा कराई।

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

अब लाइलाज नहीं रहा ‘क्लबफुट’

हो उपचार तो ठीक हो सकते हैं बच्चों के जन्मजात टेढ़े पैर

  •  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मुफ्त उपचार की सुविधा
  • मिरेकलफीट के सहयोग से मण्डलीय चिकित्सालय में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

 



वाराणसी, 1 दिसम्बर (dil india live)। शिशुओं के जन्मजात टेढ़े पंजे (क्लबफुट) का  समय से उपचार हो तो वह  पूरी तरह से ठीक हो सकता है। यह अब लाइलाज नहीं रहाl राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत इसका उपचार पूरी तरह मुफ्त किया जाता है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधन में मिरेकलफीट के सहयोग से आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में मण्डलीय अपर निदेशक/मण्डलीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रसन्न कुमार ने यह बातें कहीं।

डा. प्रसन्न कुमार ने कहा कि टेढ़े पंजे (क्लबफुट) की समस्या एक जन्मजात विसंगति है जिसे पूरी तरह से ठीक किया जाना संभव है। ऐसे बच्चों के पंजे जन्म के बाद से अंदर की ओर मुडे होते हैं। किसी बच्चे का दोनो पैर तो किसी बच्चे का एक पैर भी अंदर की ओर मुड़ा हुआ हो सकता है। उन्होंने बताया कि देश में हर 800 में एक बच्चा क्लबफुट के साथ पैदा होता है। अगर समय से उपचार हो तो ऐसे बच्चे पूरी तरह ठीक हो सकते हैं। वह सामान्य बच्चों की तरह क्रिया-कलाप कर सकते हैं। यहां तक कि बड़े होने पर खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भी शामिल होने योग्य हो जाते हैं। यह सब तभी संभव हो सकता है जब बच्चे का उपचार सही समय से शुरू कर दिया जाए।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी /राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम( आरबीएसके)  के नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार गुप्ता* ने कहा कि  आरबीएसके  के तहत ऐसे बच्चों का उपचार पूरी तरह निःशुल्क किया जाता है। क्लबफुट पीड़ित बच्चों के अभिभावकों को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए। ऐसे नवजात बच्चों का उपचार जितनी जल्द शुरू हो उतना ही प्रभावी परिणाम आते है। ऐसे में नवजात के पंजे अगर अंदर की ओर मुड़े हुए नजर आते हैं तो उसका तत्काल उपचार शुरू करा देना चाहिए। ऐसे बच्चों के पंजों में चार से छह सप्ताह तक प्लास्टर लगाया जाता है। इसके पश्चात पंजे के पिछले हिस्से में एक मामूली चीरा लगाकर पुनः प्लास्टर लगा दिया जाता है। इस प्लास्टर को भी 21 दिन बाद काट दिया जाता है और बच्चे के पैरों में ब्रेस (विशेष रुप से तैयार किये गये जूते) पहनाये जाते है। तीन से -पांच वर्ष में ऐसे बच्चे पूरी तरह सामान्य हो जाते हैं। डॉ गुप्ता ने कहा कि क्लबफुट पीड़ित बच्चों के उपचार में मिरेकलफीट का काफी सहयोग रहा है। उसके प्रयास से काफी संख्या में ऐसे बच्चों का उपचार संभव हो सका है। 

आरबीएसके के डीईआईसी प्रबंधक डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि क्लबफुट पीड़ित बच्चों के उपचार के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। समय से उपचार हो जाने से ऐसे बच्चे दिव्यांग होने से बच सकते हैं। 

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मिरेकलफीट की प्रोग्राम एक्जक्यूटिव नेहल कपूर ने क्लबफुट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि शिवप्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय के कक्ष संख्या 11 में प्रत्येक बुधवार को ऐसे बच्चों के निःशुल्क उपचार के लिए कैम्प लगता है। पीड़ित बच्चों के अभिभावक इसका लाभ उठा सकते हैं। 

इस जागरुकता कार्यक्रम में क्लबफुट पीड़ित काफी संख्या में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए। पं. प. दीनदयाल नगर-चंदौली से अपने दो माह की बेटी के साथ कार्यक्रम में शामिल रिजवाना ने बताया कि उसकी बेटी के दोनों पंजे अंदर की ओर मुड़े हुए थे। पैरों में प्लास्टर लगाकर उसका निःशुल्क उपचार शुरू कर दिया गया है। चौबेपुर की सुजाता विश्वकर्मा  ने बताया कि इस उपचार का ही नतीजा है कि उनकी ढाई वर्ष की बेटी अब सामान्य रूप से चल-फिर रही है। उसका एक पंजा पंजे जन्म से अंदर की ओर मुडा था लेकिन उपचार कराने से अब वह पूरी तरह ठीक हो चुकी  है हैं।

BHU के डा. ओमशंकर ने तोड़ा आमरण अनशन, लड़ेंगे कानूनी लड़ाई

Varanasi (dil India live). बीएचयू कार्डियोलाजी विभाग में मरीजों को बेड उपलब्ध कराने और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन पर ब...