शुक्रवार, 6 जून 2025

Bakhrid par Varanasi police Commissioner ने शांति व्यवस्था के लिए किया पैदल गश्त

बक़रीद पर नयी परम्परा कायम न करें 

ड्रोन से होगी बक़रीद पर निगरानी, तय स्थान पर करें कुर्बानी 

sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने बकरीद त्योहार पर शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्र का पैदल गश्त कर, सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल रामापुरा, दालमण्डी, चौक, बेनियाबाग, नई सड़क, चेतगंज आदि क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों से की त्योहार की तैयारियों को लेकर बातचीत की। इस मौके पर बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी और कहा कि संवेदनशील स्थानों पर क्यू0आर0टी0 की तैनाती व अफवाह फैलाने वालो पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। कुर्बानी परम्परागत तरीके से ही करें, कोई नयी परम्परा कायम न होने पाएं।


इस दौरान कहा गया कि प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी पूर्णतः वर्जित है, बक़रीद त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। कुर्बानी की फोटो / वीडिया बनाकर प्रसारित न करें। सभी थाना प्रभारी व सहायक पुलिस आयुक्त अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें, ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करें। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत नदेसर, चौकाघाट, लहुराबीर, चेतगंज, रामापुरा, गोदौलिया, दालमण्डी, चौक, बेनिया, नई सड़क, रेवरी तालाब, पाण्डेय हवेली, भेलूपुर, मलदहिया, सिगरा आदि क्षेत्रों में सुरक्षा व यातायात-व्यवस्था का निरीक्षण कर, संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता व निगरानी बरतने, पुलिसकर्मियों की तैनाती किये जाने आदि के संबंध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।


भ्रमण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था व मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त (काशी) सरवणन टी. व सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: