210 लोगों का इलाज, 65 को दी गई दवा
वाराणसी 23अगस्त(दिल इंडिया लाइव)। काजी सादुल्लाहपुरा, बड़ी बाज़ार में 210 लोगों का नि:शुल्क दंत परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। अमित कपूर के संयोजन में मनोमय डेंटल केयर की ओर से लगे इस शिविर में डा. हिना मेहरा ने दंत परीक्षण किया और शिविर में आये 65 ज़रूरतमंदों को दवा दी गयी। इस दौरान ज्यादातर पायरिया, दांतों में दर्द, मुख से बदबू आना जैसी बीमरियों के मरीज़ थे। इस दौरान मार्डन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल वफा अंसारी, फैज़ान अहमद, फैय्याज़ अहमद, हाजी इफ्तेखार, राहुल साहनी, यासमीन, आफरीन आदि मौजूद थे। इस मौके पर डा. हिना ने कहा कि लाक डाउन और कोरोना काल के चलते काफी गरीब चिकित्सकों तक नहीं पहुंच पा रहे थे, ऐसे लोगों ने कैम्प का लाभ उठाया। आगे भी यह कैम्प जारी रहेगा।