रेवड़ीतालाब से निकल कर वापस दुआओं के साथ जुलूस होगा सम्पन्न
Varanasi (dil India live). काज़ी-ए-शहर बनारस मौलाना जमील अहमद क़ादरी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि "दारुल-कज़ा में जुलूस ए मुह़म्मदी ﷺ के तअल्लुक से मीटिंग हुई। मीटिंग की सदारत मौलाना याकूब साहब व सरपरस्ती हाजी अब्दुल अज़ीम ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से नाएब क़ाज़ी ए शहर मुफ्ती अहसन कमाल के साथ ही कसीर तादाद में उलमा ए किराम व मुअज़्ज़िज़ीन हज़रात शरीक हुए और जुलूस ए मुह़म्मदी ﷺ के तअल्लुक से अपने कीमती मशवरों दिए।
मीटिंग में यह तय हुआ कि हर साल की तरह इस साल भी जुलूस ए मुह़म्मदी (ﷺ) अपनी रेवायात के मुताबिक़ सुन्नी जमीय्यतुल उलमा के ज़ेरे एहतमाम काज़ी-ए-शहर बनारस मौलाना जमील अह़मद क़ादरी की क़यादत में सुबह 6:15 पर रेवड़ी तालाब अज़हरी मैदान से निकल कर अपने पुराने रास्तों से होता हुआ वापस रेवड़ी तालाब अज़हरी मैदान में काज़ी-ए-शहर की दुआ पर पुर अमन तरीके से सम्पन्न होगा। "जुलूस में शामिल होने वाले लोगों से यह अपील भी की गयी कि दुरूद व नात पढ़ते हुए चले और डी जे बिल्कुल न लाऐ। गैर ज़रूरी नारेबाज़ी व गैर मुल्की झंडो से बचें।