Main BFA लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Main BFA लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

Education : Varanasi K VKM Main BFA संग अब तीन नए पाठ्यक्रम

बीएफए, बीकाम व बीपीए की भी इस सत्र से होगी बसंत कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई 


Varanasi (dil India live). थीयोसोफिकल सोसाइटी परिसर में वसंत कन्या महाविद्यालय (वी.के.एम.) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बीएफए समेत तीन नए स्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। यह निर्णय महाविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

नए पाठ्यक्रम और सीटें देखिए 

 • बी.कॉम. (B.Com) — 100 नियमित सीटें एवं 15 भुगतान सीटें, कुल 115 सीट।

 • बी.पी.ए. (BPA – वाद्य एवं गायन संगीत) — प्रत्येक में 20 नियमित सीटें एवं 3 भुगतान सीटें, कुल 23 सीटें।

 • बी.एफ.ए. (BFA – ललित कला) — 20 नियमित सीटें एवं 3 भुगतान सीटें, कुल 23 सीटें इसमें भी है।

वीकेएम के बारे में यहां जानिए 

वसंत कन्या महाविद्यालय, जिसकी स्थापना 10 जुलाई 1954 को हुई थी, शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अकादमिक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। महाविद्यालय वर्तमान में 15 विषयों में स्नातक पाठ्यक्रम, 11 विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम तथा अनेक विभागों में पीएच.डी. कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है। बी.एच.यू. की अकादमिक परिषद के निर्णयानुसार वसंत कन्या महाविद्यालय को “Privileges of Banaras Hindu University” प्राप्त हैं, जिससे यह संस्था शैक्षणिक गुणवत्ता के उच्च मानकों का पालन करती है।

इन नए पाठ्यक्रमों के प्रारंभ को छात्राओं के लिए एक नवीन अवसर के रूप में देखा जा रहा है, जिससे वे वाणिज्य, संगीत एवं ललित कला के क्षेत्र में दक्षता प्राप्त कर सकेंगी। प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी।