बैठक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बैठक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 31 अगस्त 2023

VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का वाराणसी में जोरदार स्वागत

वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला कमेटी के साथ की बैठक

निषाद समाज को जब तक विकास से जोड़ेंगे नहीं, संघर्ष तब तक छोड़ेंगे नहीं: संतोष साहनी


Varanasi (dil India live). 31.08.2023. सर्किट हाउस मीटिंग हॉल में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी के वाराणसी जिले में संकल्प यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। सर्किट हाउस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी के आगमन पर सयुक्त पश्चिमांचल प्रदेश अध्यक्ष हरिओम निषाद, जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी और मीडिया प्रभारी मयंक कुमार समेत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया। इस अवसर पर संतोष साहनी ने कहा कि निषाद समाज को जब तक विकास से जोड़ेंगे नहीं, संघर्ष तब तक छोड़ेंगे नहीं। निषाद समाज को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना ही हमारा मकसद है।

इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी मयंक कश्यप, जिला उपाध्यक्ष चंदन निषाद, जिला महासचिव अनिल साहनी, हरिशंकर निषाद , रवि निषाद जिला महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहनी, एडवोकेट अजीत कुमार बिंद, अनिल साहनी, राजकमल बिंद, विजय बिंद के अलावा आदि वीआईपी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद है।

मंगलवार, 15 नवंबर 2022

Junior teacher association ने प्रोन्नति सहित विभिन्न समस्याओं को उठाया

एसोसिएशन की एलटी कालेज में हुई बैठक


Varanasi (dil india live)। उत्तर प्रदेशिय जूनियर हाईस्कूल (पू.मा.) शिक्षक संघ जनपद शाखा वाराणसी की एक मासिक बैठक कम्पोजिट स्कूल अर्दली बाजार (एल टी कालेज) में विनोद कुमार उपाध्याय जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री रविन्द्र नाथ यादव ने किया। बैठक में जनपदीय पदाधिकारी, मण्डल व प्रान्तीय पदाधिकारी क्रमश:आनंद कुमार सिंह, रवीन्द्र कुमार सिंह सहित कुमारी प्रतिभा भी उपस्थित रही। बैठक में शिक्षकों से सम्बन्धित विभिन्न समस्याएं, जैसे-बकामा एरियर, चयन वेतनमान, उपार्जित अवकाश, जी. पी. एफ, लेखा पर्ची, निलंबित चल रहे शिक्षकों की बहाली, पदोन्नति, चयन/ पदोन्नति के फल स्वरूप मिलने वाली वेतन वृद्धि, प्रोन्नति बेतनमान आदि विभिन्न समस्याए जो ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री द्वारा बैठक में अवगत कराया गया पर सभी सदस्यों द्वारा आपस में गहन चर्चा करते हुए उसके समाधान/निराकरण हेतु सुझाव दिये गये कि सम्बन्धित अधिकारी से मिलकर तत्काल निराकरण कराया जाय। जिससे शिक्षकों को न्याय मिल सके एवं इधर-उधर भटकना न पड़े। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ब्लाक के अध्यक्ष मंत्री बराबर शिक्षकों के समर्पक में रहकर यह सुनिश्चित करें कि आपके ब्लाक में किसी भी शिक्षक को किसी तरह के शोषण का शिकार न होन पड़े। बैठक में संगठन को और मजबूत कैसे किया जाय इस पर भी सभी सदस्यों से सुझाब मांगा गया। ब्लॉक तथा जनपद की मासिक बैठक हेतु निर्धारित तिथियों में बैठके होती रहे, यह भी सुनिश्चित किया जाय। ब्लाकों के चुनाव / अधिवेशन कराये जाने पर भी चर्चा किया गया। बैठक में लगातार तीन बार अनुपस्थित रहने की स्थिति में नोटिस देकर संगठन से निष्कासित कर दिया जायेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित की होगी l

गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022

Panjab national bank में ग्राहक सेवा समिति की बैठक

 


Varanasi (dil india live). पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय सभागार में ग्राहक सेवा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। समिति की अध्यक्षता मंडल प्रमुख राजेश कुमार ने की, साथ ही उप मंडल प्रमुख बिमन कुमार, मुख्य प्रबंधक अमरजीत सिंह एवं समिति के नामित सदस्य अमिताभ भौमिक (शाखा प्रमुख, अर्दली बाज़ार शाखा), एस के चतुर्वेदी, एस पी सिंह (शाखा प्रमुख, नदेसर शाखा) , वरिष्ठ नागरिक प्रतिनिधि के रूप में महेंद्र नाथ शर्मा एवं महिला ग्राहक प्रतिनिधि के रूप में अंजना गुप्ता की गरिमापूर्ण उपस्थिति बैठक में हुई। 

ज्ञात हो कि कोरोना काल के बाद ग्राहक सेवा समिति की बैठक के नियमित संचालन का आज शुभारंभ भी हुआ। बैठक में ग्राहक सेवा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सभी सम्मानित सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए एवं समस्याओं के निराकरण के लिए किए जाने वाले उपायों पर चर्चा की। पंजाब नैशनल बैंक ग्राहकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए हमेशा जागरूक रहा है और यह बैठक इसी उद्देश्य की पूर्ति का एक हिस्सा है। मंडल प्रमुख ने हमारा प्रभूत मार्गदर्शन किया तथा इसके प्रतिमाह नियमित आयोजन एवं प्रत्येक बैठक में अलग अलग शाखाओं से ग्राहक प्रतिनिधियों को बुलाने का बहुमूल्य सुझाव दिया।

सोमवार, 22 अगस्त 2022

All teachers employees welfare association की बैठक


चंद्रप्रकाश ज़िला संयोजक व बी एन यादव महामंत्री बने

अटेवा के चुनाव में डॉ एहतेशाम पुनः ज़िला सहसंयोजक चुने गए



Varanasi (dil india live). रविवार को आल टीचर्स एम्प्लाइज वेल्फेयर एसोसिएशन (अटेवा ) वाराणसी की एक आवश्यक बैठक वरुणापुल स्थित उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ कार्यालय, पी डब्ल्यू डी पर की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र गुप्त जिला संरक्षक ने और संचालन पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव ने किया । 

      बैठक में जिला कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया। जिसमें सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया । नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में मिले दायित्वों का तन मन धन से निर्देशों का पालन किया जायेगा एवं प्रदेश नेतृत्व से मिले सभी निर्देशों का पालन किया जायेगा ।

चुने गए ज़िला पदाधिकारियों में  जिला संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्त(माध्यमिक),जिला महामंत्री बी एन यादव(प्राथमिक), ज़िला कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र कुशवाहा(माध्यमिक),इसके अलावा ज़िला सहसंयोजक के रूप में मन बोध यादव(माध्यमिक), एहतेशामुल हक(प्राथमिक),प्रमोद कुमार पटेल(प्राथमिक),राम हरख चौधरी(माध्यमिक) चुने गए, जिलामंत्री के रूप में जफर अंसारी(प्राथमिक) और शैलेश कुमार(पी डब्लू डी) चुने गए। संगठन मंत्री में अजय कुमार यादव(बेसिक),शशांक रंजन(पी डब्लू डी),अंजनी कुमार सिंह(माध्यमिक)।संयुक्त मंत्री चिराग अली अंसारी,इमरान अंसारी,संतोष कुमार सिंह बनाए गए। ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी राजेश प्रजापति। आय व्यय निरीक्षक के रूप में शकील अंसारी चुने गए।

        इसके अतिरिक्त जिला कार्यकारिणी सदस्यों में राम मूर्ति यादव,मिथलेश पटेल,शिव मुनि यादव,राम अवध,कुलदीप सिंह,परमानंद यादव बने।

      आज की बैठक में विशेष रूप से जिला संरक्षक रामचन्द्र गुप्ता जी , प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ,  प्रदेश अध्यक्षा महिला मोर्चा रंजना सिंह, पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव , विरेन्द्र यादव , अंजनी सिंह , कुलदीप सिंह , प्रणव ,शशांक रंजन श्रीवास्तव, अरीत्र , अरूप , अरविंद कुमार, जय राज बहादुर सिंह , संजय कुमार कनौजिया, संतोष कुमार सिंह, श्याम बाबू, अशोक कुमार चौधरी, संतोष कुमार उपाध्याय, विनायक शरण, जितेंद्र कुमार सिंह, नीतीश प्रजापति आई टी सेल  प्रदेश सह प्रभारी, अंजनी कुमार सिंह, संजय कुमार तिवारी, अनुपम गुप्ता, इकबाल अहमद ,संदीप यादव, अजय कुमार,परमानंद यादव, बजरंग बहादुर मौर्य ,आनंद कुमार पांडेय, सुरेंद्र यादव, जितेंद्र यादव सहित काफी संख्या में अध्यापक, कर्मचारी उपस्थित रहे।

VKM Varanasi news : साहित्य और सिनेमा में केवल प्रस्तुति और प्रभाव का अंतर

"साहित्य व सिनेमा: अतः संबंध और रूपांतरण" विषय पर प्रो. संजीव का व्याख्यान Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय कमच्...