- Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिशक्ति योजना के अंतर्गत परास्नातक के विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किया गया। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल एवं उपाचार्य प्रो. राहुल ने 41 विद्यार्थियों को योजना अंतर्गत टैबलेट प्रदान किया। इस मौके पर लाभार्थी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रो.मिश्रीलाल ने कहा कि हम अब डिजिटल युग में प्रवेश कर चुके है, इस बदलाव में हम सबको सहभागी होना है और उसके सकारात्मक उपयोग से जीवन भी संवारना है। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति से समाज का कोई भी वर्ग अछूता नही है, ऐसे में विद्यार्थियों को डिजिटली सशक्त बनाने के लिए सरकार का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय और उपयोगी है।
महाविद्यालय के मंत्री/प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने लाभार्थियों को शुभकामना दी। इस मौके पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।