मिशन पिंक हेल्थ के तहत लगा शिविर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मिशन पिंक हेल्थ के तहत लगा शिविर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021

मिशन पिंक हेल्थ के तहत लगा शिविर

बच्चों को दी गई स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण जानकारी

लखनऊ (dil india)। मिशन पिंक हेल्थ के अंतर्गत डॉ मिथिलेश सिंह व डॉक्टर अनूप सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूल के बच्चों को उनके स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी जानकारी दी गई। किस प्रकार साफ और सफाई के द्वारा हम स्वस्थ रह सकते हैं इसके बारे में डॉक्टर मिथलेश सिंह ने पूर्व माध्यमिक स्कूल के बच्चों को बताया बच्चियों को मेंस्ट्रूअल साइकिल और उससे होने वाली समस्याओं के बारे में और उसका निदान बताया।


 

स्वास्थ्य शिविर में बच्चों की स्वास्थ संबंधी जांच की गई तथा उन्हें दवा व टॉनिक उपलब्ध कराई गई। लड़कियों को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराते हुए उसके बारे में जागरूक किया और झिझक को छोड़कर सामान्य प्रक्रिया मानते हुए इससे संबंधित समस्या से अपनी माता शिक्षक और डॉक्टर को बताने को कहा गया। कार्यक्रम का आयोजन मिशन पिंक हेल्थ के द्वारा शिक्षक प्रतिनिधि रीना त्रिपाठी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमलापुर के समस्त स्टाफ के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें प्रधानाध्यापक अलका रंजन, सहायक अध्यापक रेनू कनौजिया, शूची श्रीवास्तव, अनुदेशक पूनम सिंह सहित समस्त स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुआ।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...