नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
सुरक्षा को देखते हुए होटल व घरों को खाली कराने को दिए निर्देश
Sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live). शनिवार की अर्द्धरात्रि में गोदौलिया चौराहे पर स्थित 25 फीट गहरा घोड़ा नाला, क्षतिग्रस्त हो गया था, इसी स्थान पर रोपवे का काम चल रहा था। सुरक्षा को देखते हुये नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण में पाया गया कि क्षतिग्रस्त नाले के टूटने के कारण अगल-बगल की मिट्टी घसक रही है, जिसके कारण अगल बगल का मकानों को गिरने की संभावना है। इस नाला की क्षमता प्रतिदिन 30 एम0एल0डी0 सीवर डिस्जार्ज करने की है, जो अस्सी घाट से पम्पिंग स्टेशन होते हुये शाही नाले में जाकर मिलता है। आम जन मानस की सुरक्षा को देखते हुये नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा इसी के समीप में स्थित होटल देवा इन, तथा अगल-बगल के भवनों को खाली करने हेतु तत्काल नोटिस देने के लिए जोनल अधिकारी मृत्युजंय मिश्र को निर्देशित किया गया जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाये।
नगर आयुक्त द्वारा उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) को इस नाले का तत्काल मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (नगर) वाराणसी, जोनल अधिकारी दशाश्वमेध मृत्युजंय मिश्र, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह तथा जल निगम के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें