आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम पर किया हमला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम पर किया हमला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम पर किया हमला

कुत्ते ने इतना नोचा, चली गई बच्चे की जान

सहारनपुर 06 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पाडली ग्रंट गांव में आवारा कुत्तों ने एक मासूम पर हमला कर दिया। इस दौरान आवारा कुत्तों ने मासूम को नोच नोचकर मौत के घाट उतार दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

दरअसल, पूरा मामला सहारनपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पाडली ग्रंट गांव का है, जहां शुक्रवार को कुछ बच्चे गांव के पास ही आम के बाग के पास खेल रहे थे। इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। इस दौरान बाकी बच्चे तो भाग गए, लेकिन 12 वर्षीय आमिर पुत्र सईद को आवारा कुत्तों ने घेर लिया. आवारा कुत्तों ने आमिर को नोच नोचकर लहूलुहान कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आवारा कुत्तों के हमले के दौरान वहां से भागे अन्य बच्चों ने आमिर के घर पहुंच जानकारी दी. आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पहुंच गए. परिजन घायल आमिर को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. आमिर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...