padri लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
padri लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 17 अप्रैल 2024

बिशप ने वाराणसी में किया बड़ा बदलाव

लाल गिरजाघर और सेंट मेरीज इंग्लिश चर्च के नये पादरी बने इकबाल मसीह 






Varanasi (dil India live)। लाल गिरजाघर और सेंट मेरीज इंग्लिश चर्च के इकबाल नये पादरी होंगे इकबाल मसीह। वो ऐतिहासिक सेंट मेरीज इंग्लिश चर्च और कैंटोनमेंट के लाल गिरजाघर के पादरी संजय दान की जगह लेंगे। इकबाल मसीह के पास अब तक मुगलसराय और चुनार के चर्च का चार्ज था मगर पिछले दिनों उनका वाराणसी के चर्च में स्थानांतरण होने के बाद अब संभवतः 21 अप्रैल को वो लाल चर्च का पदभार ग्रहण करेंगे। उनके स्थान पर मुगलसराय संजय दान को भेजा गया है। हालांकि अभी संजय दान को मुगलसराय जाने से रोकने की भी कवायद शुरू हो गई है। इस संबंध में एक पत्र भी बिशप मोरिस एडगर दान को लिखा गया है। सूत्रों की मानें तो लखनऊ डायोसिस को मजबूत करने के लिए बिशप दान लगातार प्रयास कर रहे हैं इसी दिशा में एक ही स्थान पर डटे पादरियों का तबादला भी दूसरी जगहों पर किया जा रहा है ताकि स्थानीय राजनीत का असर चर्चेज के कामों में न आए।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...