बिल्डर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बिल्डर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 10 दिसंबर 2022

Mr benaras में दमखम दिखाएंगे बॉडी बिल्डर

Varanasi (dil india live). काशी डिस्ट्रिक बॉडीबिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले तीसरे मिस्टर बनारस के खिताब के लिए आज रविवार को शहर भर के बॉडी बिल्डर अपना दमखम दिखाएंगे। खजुरी, पाण्डेयपुर स्थित तुलसी निकेतन बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित होने वाली इस प्रतिस्पर्धा में शहर भर के डेढ़ सौ से अधिक बॉडी बिल्डर मिस्टर बनारस की प्रतिष्ठापरक  टाइटल के लिए जोर आजमाइश करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमद फैजल महतो ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए अब तक 100 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना वजन महावीर मंदिर, पाण्डेयपुर स्थित वायरस फिटनेस क्लब में करा लिया है। इसके अलावा आज भी कुछ खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन एवं वजन प्रतियोगिता के लिए कराएंगे। एसोसिएशन के महासचिव विकास चौरसिया ने बताया कि यह स्पर्धा बॉडीबिल्डिंग की छः एवं फिटनेस  फिजिक की एक कैटेगरी में आयोजित होगा। टाइटल एवं मसलमैन विजेता को नकद पुरस्कार के साथ-साथ ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, सप्लीमेंट, ट्रैक सूट प्रदान किया जाएगा, वही बेस्ट ऑफ फाइव को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा सभी प्रतिभागियों को मेडल दिया जाएगा। इस अवसर पर फसरुद्दीन खान, मिस्टर इंडिया गोविंद झा, एडवोकेट फिरदौसी, प्रताप बहादुर सिंह, रोमा, मयंक उपाध्याय, निसार अहमद, राजेंद्र, रियाजुद्दीन, कैश, कबीर, राकेश पाण्डेय आदि शामिल रहे। प्रतियोगिता अपराहन 1:00 बजे से शुरू होगी, टाइटल की घोषणा सायं 5:00 बजे होगी।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...