फगुनाहट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फगुनाहट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 28 जनवरी 2023

Smile muniya ने फगुनाहट में कि जमकर मस्ती


Varanasi (dil india live). स्माइल मुनिया ने फगुनाहट कार्यक्रम ब्रह्मानंद कालोनी मे उत्साह पूर्वक मनाया। स्कूल जाने वाली मुनिया खुशी श्रीवास्तव को संस्था ने साइकिल प्रदान की। संस्थापिका अंजलि अग्रवाल ने स्वागत करते कहा कि बसंत पंचमी से फागुन की आहट आने लगती। शीत के बाद पेड़ पौधे खिले खिले, प्रकृति अपने मोहक रूप मे आ जाती है। 

इससे पहले सरस्वती वंदना जयंती ने प्रस्तुत की। संचालन निधि अग्रवाल ने व धन्यवाद सुषमा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजिका निशा अग्रवाल थी। सदस्यों ने सखी आयल बसंत, मन भावन बसंत, पीली सरसों पियर रंग चुनरी एवं होरी प्रस्तुत कर कार्यक्रम मे रंग भर दिए। बसंत के मजेदार गेम्स खेलें गए, बसंत पर आधारित हाऊसी खेली गईं।

Kazi-E-Hindustan करेंगे Barely में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ बैठक

देश भर के उलेमा से किया जाएगा वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा-काजी-ए-हिंदुस्तान बुजुर्गों ने कीमती जायदाद अल्लाह की राह में कौम की बेहतरी के लिए...