रविवार, 7 अप्रैल 2024

मस्जिद में तरावीह मुकम्मल कराने पर मिली स्कूटी

मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में





Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कराने पर मस्जिद कमेटी के लोग कैश की शक्ल में इनामात से नवाजते हैं ताकि तरावीह मुकम्मल कराने वाले हाफिजे कुरान की हौसला अफजाई भी हो जाए और उनकी ईद भी हंसी खुशी मन जाए।इससे इतर दालमंडी स्थित मस्जिद रंगीले शाह में जब हाफिज मोहम्मद सैफ कादरी ने तरावीह मुकम्मल कराई तो उन्हें मुक़तदी से मिला खास इनाम चर्चा का विषय बन गया। मस्जिद में तरावीह मुकम्मल कराने पर उन्हें इनाम में स्कूटी मिली। वो इनाम में मिली स्कूटी खुद चला कर अपने घर गए। हाफिज सैफ़ खुश थे कि उन्हें रब ने रमज़ान मुबारक में तरावीह मुकम्मल कराने पर बेहतरीन तोहफा दिया है। ख़ुदा का लाख लाख शुक्र है। वहीं दूसरी ओर मुक़तदी भी खुश थे कि उन्होंने एक ऐसी काम की चीज दी है जो हमेशा हाफिज साहब के काम आएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...