Varanasi (dil india live)। मदरसा शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने अशर टूर एण्ड ट्रेवल्स हज और उमरह कार्यालय का नेशनल मार्केट अंधरापुल में उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा की हज और उमरह पर जाने वालो की जो दिल से खिदमत करता है अल्लाह उसे बेहद पसंद करता है। और उसे इसका बेहतर बदल देता है जिसका मैं खुद एक नजीर हूं कि मैं 2017 से लेकर 2020 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया का सदस्य रहा हूं मेरी खिदमत से खुश होकर अल्लाह ने मुझे मदरसा शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश का चेयरमैन बनाया है जिसका मैं अल्लाह का करोड़ों शुक्रिया अदा करता हूं। इस मौके पर मुफ्ती शहर-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि दुनिया के तमाम बेहतर कामों में से एक काम है जो हज और उमरह पर जाने वालो की खिदमत करता है। कार्यक्रम की अध्यक्ष बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सरदार हाफिज मोईनुद्दीन ने किया वही इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद, सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डा. एहतेशामुल हक, उर्दू बीटीसी टीचर्स एसोसिएशन के महामंत्री जफर अंसारी, वरिष्ट समाजसेवी अब्दुल्लाह अंसारी, अब्दुल रहमान, मास्टर तारिक, हाजी मोहम्मद मुस्ताक, हाजी अब्दुल रहमान, हाजी सेराज फारोकी, हाजी साज़िद, बजरडीहा तहजीबो अमन कमेटी के जिम्मेदार हाजी अनीस अहमद, हाजी हेलाल अहमद, असगर महतो, हाजी शाहिद परवेज गुड्डू, हाजी इश्तियाक आदि मौजुद थे। आख़िर में अशर टूर एण्ड ट्रेवल्स के हाजी मोहम्मद इमरान और जिशान खान ने सभी आए हुए मेहमानो का शुक्रिया अदा किया।
packages लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
packages लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रविवार, 4 सितंबर 2022
Hajj Umrah पर जाने वालो की खिदमत करना अल्लाह को बेहद पसन्द :डॉ इफ्तिखार
Varanasi (dil india live)। मदरसा शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने अशर टूर एण्ड ट्रेवल्स हज और उमरह कार्यालय का नेशनल मार्केट अंधरापुल में उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा की हज और उमरह पर जाने वालो की जो दिल से खिदमत करता है अल्लाह उसे बेहद पसंद करता है। और उसे इसका बेहतर बदल देता है जिसका मैं खुद एक नजीर हूं कि मैं 2017 से लेकर 2020 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया का सदस्य रहा हूं मेरी खिदमत से खुश होकर अल्लाह ने मुझे मदरसा शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश का चेयरमैन बनाया है जिसका मैं अल्लाह का करोड़ों शुक्रिया अदा करता हूं। इस मौके पर मुफ्ती शहर-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि दुनिया के तमाम बेहतर कामों में से एक काम है जो हज और उमरह पर जाने वालो की खिदमत करता है। कार्यक्रम की अध्यक्ष बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सरदार हाफिज मोईनुद्दीन ने किया वही इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद, सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डा. एहतेशामुल हक, उर्दू बीटीसी टीचर्स एसोसिएशन के महामंत्री जफर अंसारी, वरिष्ट समाजसेवी अब्दुल्लाह अंसारी, अब्दुल रहमान, मास्टर तारिक, हाजी मोहम्मद मुस्ताक, हाजी अब्दुल रहमान, हाजी सेराज फारोकी, हाजी साज़िद, बजरडीहा तहजीबो अमन कमेटी के जिम्मेदार हाजी अनीस अहमद, हाजी हेलाल अहमद, असगर महतो, हाजी शाहिद परवेज गुड्डू, हाजी इश्तियाक आदि मौजुद थे। आख़िर में अशर टूर एण्ड ट्रेवल्स के हाजी मोहम्मद इमरान और जिशान खान ने सभी आए हुए मेहमानो का शुक्रिया अदा किया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली
बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...