kenzen school Varanasi Nadesar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
kenzen school Varanasi Nadesar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 27 जनवरी 2025

Kidzee Varanasi Nadesar में सेंटर इंचार्ज रीतिका सरीन ने फहराया तिरंगा















Varanasi (dil India live). Kidzee Varanasi Nadesar व kenzen school Varanasi नदेसर में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान स्कूल की सेंटर इंचार्ज श्रीमती रीतिका सरीन ने झंडा फहराया। झंडा फहराने के साथ ही स्कूल के बच्चों ने जहां राष्ट्रगान प्रस्तुत किया तो वहीं सेंटर इंचार्ज श्रीमती रीतिका सरीन ने गणतंत्र दिवस के बारे में संक्षिप्त विवरण पेश किया। आयोजन के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति पर आधारित गीत पेश कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में शान से लहरा रहे तिरंगे झंडे को बच्चों ने सलामी दी। गणतंत्र दिवस पर स्कूल की सभी टीचर्स, स्टाफ आदि ने न सिर्फ आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि स्कूल को तिरंगे रंगों आदि से खूबसूरती से सजाया। इस दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की।

इनरव्हील सृष्टि के सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए किया समम

महिला दिवस पर जुटी महिलाएं, हुए अनेक आयोजन  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब...