रत्न लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रत्न लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 5 सितंबर 2022

Bharat Ratna मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर निकाला शांति मार्च


Varanasi (dil india live). भारत रत्न संत मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर छावनी स्थित वाराणसी धर्म प्रान्त के  डॉक्टर बिशप यूजीन जोसफ के नेतृत्व में सेंट मेरीज से पैदल शांति मार्च निकाला गया। यह मार्च लाल गिरजाघर चौराहा पहुंचा। वहां मदर टेरेसा कि प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना सभा हुई। 

इस मौके पर फादर, सिस्टर्स के अलावा मौजूद छात्र छात्राओं ने कैंडल जलाकर उन्हें याद करते हुए नमन किया। प्रार्थना सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता महफूज आलम सिद्दीकी एडवोकेट, गांधीवादी डा. मोहम्मद आरिफ, फादर थॉमस, फादर पीटर, फादर जॉन पॉल, फादर बाला स्वामी, सिस्टर एनवीटा, सिस्टर श्रुति, सेंट मेरीज स्कूल की टीचर्स सुजाता, रोमा, निवेदिता आदि ने मदर टेरेसा प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के मूल ढांचे पर हमला- कांग्रेस

Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे स...