minister लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
minister लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 31 अगस्त 2025

Eid Miladunnabi Main Bihar Government के कैबिनेट मंत्री ज़मा खान होंगे मुख्य अतिथि

नबी की पैदाइश का जश्न मनाने को मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी ने झोंकी ताकत 

निकलेगा जुलूस, 35 डायसों पर 60 अंजुमने पेश करेंगी कलाम 


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). दालमंडी स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाने में sunday को मरकजी यौमुन्नबी कमेटी के सदर व सेक्रेटरी ने पत्रकारों से बातचीत की। प्रेसवार्ता में नबी की पैदाइश का जश्न मनाने और जुलूस निकालने का पूरा शिड्यूल मीडिया से साझा किया गया। इस दौरान जहां सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर नबी की पैदाइश का जश्न मनाने का ऐलान किया गया वहीं दालमंडी, चौक व बेनियाबाग इलाकों के जुलूस मार्ग की मरम्मत न होने पर चिंता जताई गई। 

इसके बाद ईद मिदुन्नबी (स.) मनाने को लेकर शहर के प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में मरकजी यौमुन्नबी कमेटी के सदर (पूर्व चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग उ०प्र० सरकार) हाजी सैय्यद शकील अहमद बबलू व सेक्रेटरी हाजी महमूद खान ने 4 व 5 सितम्बर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी (स.) के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। बताया कि 4 सितम्बर की शाम कमेटी की तरफ से जुलूस जश्न ए ईद मिलादुन्नबी निकाला जाता है जो बेनियाबाग के पूर्वी छोर हड़हा मैदान से उठता है और सराय हड़हा, छत्तातले, नारियल बाजार, दालमंडी, नई सड़क, मस्जिद खुदा बख्श जायसी (लंगड़े हाफिज), फरान होटल, नई सड़क चौराहा, कुरैशाबाद, फाटक शेख सलीम आस्ताना रहीम शाह बाबा, भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खॉ मार्ग से होता हुआ नवाब युसूफ के कुएँ के पास (बेनियाबाग) मरकस के डायज पर पहुँच कर समाप्त होगा। जिसके बाद सरपरस्त मौलाना सूफी मोहम्मद ज़कीउल्लाह असदुल कादरी की तकरीर होगी। तकरीर के बाद नातिया मुकाबला होगा जिसमें बनारस व दीगर शहरों की अंजुमने हिस्सा लेंगी। मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी के अधिन मुकतलीफ नामों से सभी 35 डाइजो पर अंजुमने नातिया कलाम पढ़ेंगी। जिसके बाद बारहवीं रबीउल अव्वल 5 सितम्बर की शाम मरकजी यौमुन्नबी कमेटी के संरक्षक और पदाधिकारीगण मरकज की दालमंडी स्थित नश्रगाह (ताज होटल) से अंजुमनों को ईनाम तकसीम करके उनकी हौसला अफजाई करेंगे।


अधिकारियों के साथ हुई बैठक 

 ईद मिदुन्नबी (स.) मनाने को लेकर शहर के प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में कमेटी के सदर ने प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन किया कि कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्र की साफ सफाई, सड़कों की मरम्मत व बिजली सम्बन्धित समस्याओं को हल किया जाये तथा कार्यक्रम के दिन ट्रैफिक व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जाये। 


सारी दुनिया के लिए रहमत बनकर आएं प्यारे नबी

कमेटी के सेक्रटरी हाजी महमूद खान ने बताया कि इस्लाम धर्म के अंतिम पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स.) सारी दुनिया के लिये रहमत बनकर आये और मोहब्बत का पैगाम दिया। हम सब ने भी बनारस की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मो के लोगों के साथ मिलकर इस यादगार जश्न को शानदार व खुबसूरत बनायेंगे। हम सभी से इस जश्न में शामिल होने की अपील करते हैं व साथ ही बताया कि इस जश्न में (4 सितम्बर को) कैबिनेट मंत्री बिहार सरकार ज़मा खान मुख्य अतिथि होंगे। अधिकारीगण ने सभी समस्याओं का निवारण करने का भरोसा दिया। 

ये संभालेंगे व्यवस्था 

प्रेसवार्ता में बताया गया कि कार्यक्रम की व्यवस्था मो. अबरार खान, मो. इमरान खान, शकील अहमद सिद्दीकी, आगा कमाल, रेयाज अहमद नूर, दिलशाद अहमद, वारिस बब्लू, हाजी समर खान, हाजी राशीद सिददीकी, राशिद सिद्दीकी, हाजी यासीन गुड्डू, हाजी एकबाल, सोहराब आलम, तौकीर अहमद, साजिद गुड्डू, फुरकान खान, अजहर अज्जू, जमाल जफर, मारुफ अली, सऊद खान, इम्तियाज अहमद, अली अख्तर, अशरफ अहमद (एड.), अब्दुल मन्नान, एस. जावेद, रजब अख्तर, खालिद सिद्दीकी, शकील अहमद जादूगर, हाजी जावेद, रेयाज छोटू बाबू नकाब, राशीद मार्शल व कमेटी के जिम्मेदार आदि लोग संभालेंगे।