बेनियाबाग फीडर के काली महाल, फाटक शेख सलीम, हंकार टोला आदि में बिजली चेकिंग
Sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live)। बेनियाबाग फीडर के काली महल क्षेत्र से लेकर शेख सलीम फाटक, हंकार टोला बगीचे, नई सड़क आदि क्षेत्रों में बिजली विभाग के छापे से शनिवार को हड़कंप मच गया। जेई गजेंद्र श्रीवास्तव वह रवि की अगुवाई में मौके छापेमारी कर दर्जनों मकानों व दुकानों में विद्युत कनेक्शन और बिजली चोरी चेक की गई। इस दौरान डायरेक्टर, एक्ससीएन एसडीओ समेत बिजली विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अचानक पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया। इस दौरान कनेक्शन की जांच, किसने कितने वाट का मीटर लगवाया है और बिजली की खपत कितनी है, कहां कहां बिजली चोरी हो रही है टीम लगातार जांच कर रही थी। इस दौरान ज्यादा जगहों पर खपत ज्यादा और मीटर का कम वाट का कनेक्शन लिए जाने की शिकायत मिली इस पर लोगों को लोड बढ़वाने की हिदायत दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें