गणतंत्र दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गणतंत्र दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

78 वां जश्ने आज़ादी में नवसाधना हुआ शामिल

"आओ करें राष्ट्र वंदन हम"- देश हो मेरा सबसे महान





Varanasi (dil India live). नवसाधना कला केन्द्र में 78वें जश्ने आज़ादी गुरुवार को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ धूमधाम से मनाई गई।

जश्ने आज़ादी कार्यक्रम का शुभारंभ भरतनाट्यम और कत्थक विधा में स्वागत नृत्य से हुआ। गीत के बोल "मन की वीणा गाती है स्वागतम, दिल की धड़कन कहती है स्वागतम" थे। इसे मंच पर प्रीति, आराधना, अनुष्का, अनुजा, रेनू, मेघा, अनीशा, अल्मा, खुशबू, निक्की, रिया और सृष्टि ने प्रस्तुत किया। नृत्य का संयोजन प्रोफेसर प्रार्थना सिंह ने किया।

गायन के कलासाधक अनुज, अमन और दुर्गा द्वारा रचित देश भक्ति गीत "ये देश है मेरा वतन,  इस मिट्टी से बने, इस पर है जान-निसार।" को मंच पर दुर्गा, अनुज, आशुतोष कुमार पाण्डेय, महिमा जेम्स, अनिकेत जान, अमन, प्रिया सिंह, ग्लोरी और अंजली श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। तबले पर राकेश एडविन ने एवं हारमोनियम पर अनुज ने संगत किया।

भरतनाट्यम के चौथे वर्ष के साधकों ने "आओ करे राष्ट्र वंदन हम" गीत पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर देशभक्ति की धारा बहा दीं। इसे कनिष्का, नेहा, आरती, श्वेता, विनिता, साकची, रेखा, अंजलि, बाबी, इंदू और तन्नू ने प्रस्तुत कर देश की एकता व अखण्डता को विभिन्न भाव मुद्राओं के साथ अभिव्यक्त किया, जिसे ढेरों सराहना मिली।नृत्य संयोजन प्रो. मीरा माधवन ने किया।

"भारत माता की जय बोलो, धरती से अंबर तक गूंजे स्वर, हर एक दिल में हो यह अरमान, देश हो मेरा सबसे महान"। गीत के बोलों को गायन के कलासाधक आशीष पीटर, सिस्टर सलीमा मिंज, अजीता, सिस्टर मोनिका, आंचल, प्रीति जॉन, शिवानी, चार्ल्स और अमजीत जोसेफ ने प्रस्तुत कर देश भक्ति की धारा बहा दीं। की-बोर्ड पर संगीत संयोजन आशीष पीटर ने किया।

26/11 की दुखद घटना को कलासाधकों ने मंच पर प्रस्तुत कर यह समझाने की कोशिश की कि देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती आतंकवाद है। इसका सामना हमें डटकर करना होगा। नाट्य रूपांतरण कैटरीना, फ्लोरेंस, पलक, अर्पिता, पूजा, श्वेता, एलिन, आकांक्षा, शालिनी, क्रिस्टीना, खुशी, सुप्रिया, सिस्टर एलिशा, शोभा, रोनिता, रोशनी, एमिलिना, सुहानी, ज्योति, मोनिका, सिस्टर अंकिता, आकांक्षा और अल्पना ने प्रस्तुत किया। आतंक से सतर्कता का नसीहत देते नाट्य रूपांतरण की सभी ने सराहना की।

झंडारोहण फादर विल्सन अब्राहम ने किया। उन्होंने क्रांतिकारियों को याद करते हुए युवाओं को राष्ट्र के उत्थान और प्रगति के लिए प्रयास करने की नसीहत दी।

प्राचार्य डॉक्टर फादर फ्रांसिस डी'सूजा ने साधकों  को अपने साथ-साथ सभी की उन्नति की चाह रखने वालों को वास्तविक तौर पर स्वतंत्र बताया। उन्होंने स्वतंत्रता के मूल भाव को विस्तार से समझाया। साधक आंचल त्रिपाठी ने देश के प्रति गौरव का भाव व्यक्त किया। स्वागत दुर्गा ने, मंच संचालन विनीता व श्वेता ने और धन्यवाद अंजलि ने ज्ञापित किया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में उदय प्रताप कॉलेज के हिंदी के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. राम सुधार सिंह, फादर एस. जोसफ, फादर रौज़न, सि. सरला, सि. लुसी, सि. मंजू,  प्रो. गोविंद वर्मा, प्रो. आशुतोष मिश्र, प्रो. राकेश एडविन, प्रो. कामिनी मोहन पाण्डेय, प्रो. प्रार्थना सिंह और प्रो. मीरा माधवन उपस्थित रहीं।

उधर, केंद्रीय कारागार वाराणसी परिसर में जेल अधीक्षक की ओर से स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। इसमें नवसाधना कला केंद्र की ओर से देश भक्ति गायन कार्यक्रम और भरतनाट्यम प्रस्तुत किया गया।

शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

26 January 2024: शान से लहराया तिरंगा

वाराणसी में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पुलिस लाइन में बोले भारत विश्व का सबसे युवा देश

मंडलायुक्त ने कमिश्नरी परिसर तथा जिलाधिकारी ने राइफल क्लब में ध्वजारोहण किया





Varanasi (dil India live)। देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश-प्रदेश के साथ जनपद में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न उच्चाधिकारियों द्वारा अपने परिसरों में ध्वजारोहण किया गया। जनपद का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत परेड की सलामी ली गयी तथा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा परेड की सलामी ली गयी इस दौरान उन्होंने जवानों के जोश को देखते हुए प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनकी हौसलाअफजाई भी की। इस दौरान उनके साथ पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन तथा अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा भी गाड़ी पर सवार रहे। पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी को इस दौरान संविधान संकल्प की शपथ भी दिलायी गयी। मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बोलते हुए सभी को अपनी बधाईयाँ प्रेषित करते हुए सभी से राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने माँ भारती की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर करने वाले तथा सीमाओं की रक्षा हेतु डटे वीर जवानों को भी नमन किया। मुख्य अतिथि ने संविधान निर्माताओं के संकल्पों को दोहराते हुए सभी से भारतीय संविधान के प्रति श्रद्धा रखने को कहा। उन्होंने नये भारत की बात करते हुए वर्तमान सरकार के प्रयासों को रखा जिसमें भारत ने ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बनने के गौरव को हासिल किया है तथा 2027 तक विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के अपने संकल्पों के प्रति अग्रसर भी है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है जिसके कारण ही पूरा विश्व आज भारत के युवा शक्ति की तरफ देख रहा है। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के प्रधानमंत्री के संकल्पों को दोहराते हुए अगले 25 वर्ष के अमृतकाल में युवाओं, भारत के गावों के रोल की बात भी इसमें रखी। उन्होंने कहा कि आजादी के असली मायने आज परवान चढ़े हैं जिसमें भारत निराशा के माहौल से बाहर आ चुका है। अंत में उन्होंने उन्होंने परेड की विभिन्न टुकड़ियों के प्रदर्शन पर भी अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए शानदार परेड पर सभी नवजवानों की मुक्तकंठ प्रसंशा भी की। 
पुलिस कमिश्नर ने गणतंत्र दिवस के पर्व की सभी को बधाईयाँ देते हुए संविधान के संकल्पों की बातों को रखते हुए सभी से देश को आगे ले जाने हेतु उनके अपने कर्तव्यों को दोहराया। उन्होंने शानदार परेड तथा आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाईयाँ भी दी। 

कमिश्नर ने फहराया तिरंगा 

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कमिश्नरी परिसर तथा कैंप ऑफिस पर ध्वजारोहण करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने इस अवसर पर 2047 तक भारत को विकसित बनाने की बात दोहराते हुए प्रत्येक नागरिकों के इसमें प्रतिभाग की बात कही। उन्होंने जय जवान जय किसान जय विज्ञान के नारे को दोहराते हुए सभी से जो भी कर्तव्य उनको मिला है उनको दृढ़संकल्पित होकर राष्ट्र के प्रति करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र हेतु सबसे ज्यादे जरुरी बात है सभी का राष्ट्र के प्रति समर्पण। सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें तभी अगले 25 सालों में हम विकसित राष्ट्र के संकल्पों को पूरा कर सकते हैं।

डीएम ने किया झंडारोहण 

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने जिला राइफल क्लब में ध्वजारोहण करते हुए सभी को 75 वें गणतंत्र की बधाईयाँ दी हैं तथा सभी को गणतंत्र दिवस के पर्व को पूरे हर्षोल्लास से मनाने को कहा है। उन्होंने इस दौरान सभी से प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के संकल्पों को दोहराते हुए सभी से दृढ़संकल्पित होकर इस ओर बढ़ने हेतु प्रेरित होने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में आयोजित परेड में यातायात पुलिस की टोली, महिला पुलिस, घुड़सवार दस्ता, स्काउट गाइड,  मोटरसाइकिल दस्ता, आपातकालीन पीआरबी, फायर सर्विस, वायरलेस दस्ता, पीएसी बटालियन सभी के जवानों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया तथा प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन, अटल आवासीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पीटी तथा स्काउट गाइड की शानदार प्रस्तुति दी गयी। भारत स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा आपदा प्रबंधन हेतु विभिन्न उपायों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत मे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया जिसमें परेड में प्रथम स्थान पर पीएसी 48वीं बटालियन तथा द्वितीय स्थान पर महिला पुलिस की टोली रही जिसे अतिथियों द्वारा उचित पुरस्कार देकर प्रसंस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर तथा अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी गण, विभिन्न संस्थाएं, स्वयंसेवी समूह आदि लोग उपस्थित रहे।

स्माइल मुनिया ने मनाया गणतंत्र दिवस 

स्माइल मुनिया की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं के साथ आज़ादी के तराने कार्यक्रम मौर्य भवन में आयोजित किया गया। संस्थापिका अंजलि अग्रवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए संकल्प दिलाया कि जरूरतमंद बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए तथा बालिकाओं को ठंड को देखते गर्म कपड़े एवं पढ़ाई का समान इत्यादि वितरित किया गया। निशा अग्रवाल के संयोजन में हुए कार्यक्रम में सरोज राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शाइस्ता, सुषमा, विनीता, जयंती, सलोनी, प्रीती इत्यादि अनेक सदस्य मौजूद थी।

मदरसा ख़ानम जान में मना गणतंत्र दिवस



Varanasi (dil India live)। ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही धर्म है वतन का, बस जियो वतन के नाम पर...। मदरसा खानम जान अर्दली बाज़ार में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। अपर आयुक्त गोरखपुर विधवासनी राय, अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी विनोद राय ने इस दौरान ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राष्ट्रगान, क़ौमी तराना के साथ साथ बच्चो ने मनोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। मदरसा संस्थापक, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षा आयोग भारत सरकार के पूर्व सदस्य शहाबुद्दीन लोदी ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मदरसा प्रबंधक दानिश शहाब, इरफाना यासमीन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहाबुद्दीन लोदी, आए हुए अतिथियों का शुक्रिया, आभार इरफाना यासमीन ने किया। निजामत संचालन हसन मेहंदी कब्बन ने किया।

चर्च ऑफ बनारस में 26 जनवरी की धूम 


कार्यक्रम को संबोधित करते पास्टर बीएन जान 


चर्च ऑफ बनारस में 26 जनवरी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि आईएसीसी के चेयरमैन शिशिर उपाध्याय ने आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। चर्च के पास्टर बीएन जान ने क़ौमी एकता, सौहार्द पर जोर दिया। उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व की संक्षेप में व्याख्या प्रस्तुत की। विकास मिश्रा ने देश के संविधान का इतिहास, आजादी की लड़ाई और हमारे जश्न मनाने की परम्परा पर प्रकाश डाला। सुदेशना, सुसान जॉन, आशीष गुप्ता, मिलन अलेक्जेंडर, रेनु जायसवाल, उर्मिला स्मिथ, खुशी एंड टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों में देश भक्ति की भावना का संचार किया।

सुल्तान क्लब में लहराया शान से तिरंगा



सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब के बड़ीबाजार संजय गांधी नगर कॉलोनी में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान और देशभक्ति की नजमें पढ़ी गई। स्वच्छता एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ भी ली गई।,75 वा गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि समाजसेवी इरफान बशर ने कहा कि आजादी के दिनों में हमारे देश के पत्रकार और साहित्यकार अपने-अपने तरीके से आजादी के पथ पर अग्रसर थे, स्वतंत्रता सेनानियों और देशभक्ति पर विस्तृत प्रकाश डाला। डॉक्टर एहतेशामुल हक ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने के लिए सभी धर्म का सम्मान व देश के कानून पर अमल करना होगा, हमें अपने बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक तालीम भी देनी होगी, देश में खुशहाली और तरक्की के लिए सत्य और अहिंसा के पथ पर चलना होगा। इस अवसर पर डॉ एहतेशामुल हक, इरफान बशर, महबूब आलम, एच हसन नन्हें, मौलाना अब्दुल्लाह, हाफिज मुनीर, नसीमुल हक, शमीम रियाज, मोहम्मद जीशान इत्यादि थे।

डीएवी में एनसीसी कैडेटों ने दी परेड की सलामी



डी.ए.वी. पी.जी. काॅलेज में शुक्रवार को 75 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकाल महाविद्यालय के स्व. पी.एन. सिंह यादव क्रीड़ा प्रांगण में मंत्री/प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के उपरान्त महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने मार्चपास्ट कर कदम से कदम मिलाकर प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यकारी प्राचार्य तथा एनसीसी 89 यूपी बटालियन में मेजर प्रो. सत्यगोपाल जी को सलामी दी। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो. समीर कुमार पाठक, डाॅ. राहुल, चीफ प्राक्टर डाॅ. इंद्रजीत मिश्रा, प्रो. मिश्रीलाल आदि सहित महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र - छात्राएॅ उपस्थित रहे। ऐसे ही डीएवी इन्टर काॅलेज एवं मानव शिक्षण संस्थान में भी 75 वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा शान से लहराया। मंत्री/प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव ने दोनों जगह प्रातःकाल ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छात्र - छात्राओं ने वृहद प्रभातफेरी निकाली जो इण्टर काॅलेज से निकलकर लोहटिया, मैदागिन, दारानगर होते हुए वापस काॅलेज परिसर आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएवी इन्टर काॅलेज प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह, बचनू प्रसाद, परिक्षित सिंह, सुलाब सिंह, मो. सईद सहित समस्त अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र - छात्राएॅ उपस्थित रहे। 

डर्बीशायर क्लब ने मनाया गणतंत्र दिवस 
डर्बीशायर क्लब के तत्वदान में गणतंत्र दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पर कटरा मिर्जा अचछू दालमंडी में मुख्य अतिथि एसीपी अवधेश पांडेय दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक थाना चौक विमल कुमार मिश्रा ने डोर खींचकर झंडा फहराया। गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर व मेडल पहनकर सम्मानित किया एसीपी अवधेश पांडेय और प्रभारी निरीक्षक थाना चौक ने अपने विचार में लोगों से आह्वान किया आपस में भाईचारा बनाकर आप लोग रहे। यही हमारी उम्मीद है लोगों से आह्वान किया की व्हाट्स एप फेसबुक पर कोई गलत मैसेज को आगे फॉरवर्ड ना करें बिना सोचे समझे। इस मौके पर दालमंडी चौकी इंचार्ज गौरव सिंह, मोहम्मद यासीन गुड्डू, फरमान इलाही, जीशान हैदर, मोहम्मद हुसैन, मिर्जा हारून, मिर्जा सैफ, सरवर नूर, लाडले हसन, मिर्जा हारीस व हैदर मौलाई आदि मौजूद थे।


Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...