शिक्षा/परिसर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शिक्षा/परिसर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 21 जून 2022

Mirzapur news: हाई स्कूल में दिव्यांशी राय ने किया नाम रौशन

I A S बनकर देश की सेवा करना चाहती है दिव्यांशी 


Mirzapur (dil india live).  जमालपुर विकासखंड  के मुराहु सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज मनउर में हाईस्कूल  में  प्रथम  स्थान  पाकर दिव्यांशी राय ने न सिर्फ अपना बल्कि विद्यालय का भी नाम रोशन किया है।

दरअसल दिव्यांशी राय ग्राम वरवाॅ ने अपने विद्यालय में हाईस्कूल विज्ञान वर्ग में 86 परसेंट अंक पाकर मुराहु सिंह इंटर कॉलेज  मनउर  मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इससे विद्यालय में जहां ख़ुशी की लहर है वहीं दिव्यांशी की माता प्रिया सिंह पिता बृजेश कुमार राय ने भी हर्ष व्यक्त किया है। दिव्यांशी का कहना है कि वो बड़  होकर I A S बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

रविवार, 19 जून 2022

Up College ncc: रेंज पर हुई फायरिंग

संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में छात्र सैनिकों ने साधा निशाना 

  • मानचित्र अध्ययन की बारीकियां सीखी छात्र सैनिकों ने 
  • अंतरराष्ट्रीय जादूगर रामरथी ने दर्शकों को किया लाजबाव
  • छात्र सैनिकों ने किया योग का अभ्यास 




Varanasi (dil india live)। महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत रविवार को छात्र सैनिकों ने उदय प्रताप कॉलेज के फायरिंग रेंज पर निशानेबाजी में अपने हाथ आजमाए। कैम्प कमांडेंट कर्नल आशीष त्रिपाठी ने बताया -" इस रेंज पर हम .२२ डीलक्स राइफल की ही निशानेबाजी करवातें है क्योंकि हमारे पास यही एकमात्र शार्ट रेंज उपलब्ध है। हमारा प्रयास होगा शिविर के अधिकतम छात्र सैनिकों का हम यहां अभ्यास करा सकें।

प्रातः कालीन बेला में योग के साथ जहां इन छात्र सैनिकों को ड्रिल का अभ्यास कराया गया वहीं उन्हें मानचित्र की बारीकियों से भी परिचित कराया गया। पॉइंट 22 राइफल के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी दी गई । सायंकालीन सत्र में अंतरराष्ट्रीय जादूगर रामरथी द्वारा एक से बढ़कर एक जादू के कार्यक्रम पेश किए गए। हैरानी और जिज्ञासा ने दर्शकों की जुबान बंद कर दी । वर्ल्ड गिनीज बुक में शामिल रामरथी का शो "एकता की माला" कार्यक्रम ने छात्र सैनिकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल ऋषिराज चरण, डा अरविंद कुमार सिंह लेफ्टिनेंट निर्भय सिंह यादव , फर्क आफिसर लाल बहादुर सिंह , थर्ड ऑफिसर अरविंद कुमार राय,  सूबेदार मेजर रतन लाल, सूबेदार बिदुर सिंह ,  पप्पू नेगी, सुरेंद्र सिंह, एम एस कौड़ी, बीएचएम कुलदीप सिंह, हवलदार गजेंद्र, महावीर सिंह यादव तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।



शुक्रवार, 6 मई 2022

नये खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत

बेहतर शिक्षा से ही बनेगी अलग पहचान
Varanasi (dil India live)। नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी आदमपुर ज़ोन/रामनगर नगर क्षेत्र वाराणसी अमित कुमार दूबे का ज़ोरदार स्वागत नगर संसाधन केंद्र, कबीरचौरा पर किया गया। नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दोनों ज़ोन के समस्त प्रधानाध्यापकों की गूगल मीट से मीटिंग ली गई। बैठक में विद्यालय कायाकल्प, नवीन नामांकन, शिक्षा की गुणवत्ता आदि पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षक कोई समझौता न करें। बेहतर शिक्षा से ही अलग पहचान बनाई जा सकती है। इस मौके पर देवी प्रसाद दूबे खण्ड़ शिक्षा अधिकारी वरुणापार ज़ोन, संजय पांडेय, विशाल पांडेय, रहमत अली, अतुल कुमार गुप्ता, संतोष पांडेय, संजय पाठक, उषा देवी, बालमुकुंद मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार, अजय तिवारी आदि उपस्थित थे।

सोमवार, 2 मई 2022

हरिश्चन्द्र बालिका इंटर कॉलेज में कम्प्यूटर लैब का हुआ लोकार्पण

इनरव्हील क्लब वाराणसी स्पार्कलिन्ग स्टार द्वारा किया गया लैब स्थापित




Varanasi (dil India live )। इनरव्हील क्लब वाराणसी स्पार्कलिन्ग स्टार द्वारा छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए श्री हरिश्चन्द्र बालिका इंटर कॉलेज मैदागिन में कम्प्यूटर लैब स्थापित किया गया है, जिसका लोकार्पण सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ. जिसके पास विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय के प्रबंधक हरीश जी अग्रवाल द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार जैन ने कहा कि आज के आधुनिक और स्पर्धा के दौर में किसी भी कार्यक्षेत्र में कंप्यूटर के बिना कार्य आसान नहीं है. इसलिए आज कंप्यूटर शिक्षा हर किसी के लिए जरूरी है. साथ ही उन्होंने क्लब के सदस्याओ को आमंत्रित करते हुए कहा कि समय-समय पर विद्यालय की छात्राओं के बीच आकर उनका प्रोत्साहन व मार्गदर्शन करें। तभी उनकी सही आवश्यकताओं व समस्याओ को जाना जा सकेगा। अध्यक्ष कुंवर विजय आनंद सिंह ने कहा कि क्लब द्वारा कंप्यूटर और प्रिंटर मिलने से विद्यालय के कंप्यूटर लैब की क्षमता बढ़ गयी हैं, जिससे विद्यालय को कंप्यूटर शिक्षा की मान्यता मिलने में आसानी हो जाएगी. आज कंप्यूटर शिक्षा हर क्षेत्र में उपयोगी है।


मानसी अग्रवाल ने कहा कि इनरव्हील क्लब, महिला सशक्तिकरण की दिशा में सदैव प्रयत्नशील हैं, जब कभी भी छात्राओं को हमारे सहयोग की जरुरत होगी, हम इनरव्हील बहने अपना पूरा सहयोग देगी। प्रधानाचार्य डॉ प्रियंका तिवारी ने कॉलेज की भावी योजनाओं से सभी को अवगत कराया। जिसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष कुँवर विजयानन्द सिंह, प्रबंधक हरीश जी अग्रवाल, क्लब की अध्यक्ष मानसी अग्रवाल, सचिव रोमा जादवानी एवं समाजसेवी रमेशचंद्र अग्रवाल, संयोजक / कॉलेज के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने क्लब द्वारा स्थापित कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया। इस दौरान कालेज की शिक्षिकाएं, सहयोगी एवं छात्राएं उपस्थित रही।




गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

नामांकन मेले में किया जागरूक

सुंदरपुर में शिक्षकों ने लगाया नामांकन मेला 


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। नगर क्षेत्र में सुंदरपूर के झमगड़वा बस्ती में आज वृहस्पतिवार को प्रातः 7 बजे से स्कूल चलो अभियान 2022 के अंतर्गत नामांकन मेला केंद्र का आयोजन किया गया,जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने सरकारी स्कूल में नामांकन के लिए विशेष अभियान चलाकर घर घर संपर्क कर नामांकन के लिए जागरूकता के साथ नामांकन किया। परिषदीय स्कूलों में सरकार की ओर से निशुल्क शिक्षा के साथ पुस्तकें, ड्रेस स्वेटर, बैग, जूता मोज़ा इत्यादि निःशुल्क दिया जाता है,प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा नई नई तकनीकी से शिक्षा दी जाती है,जिसके कारण सरकारी स्कूल कांवेंट से बेहतर है।

      नामांकन जागरूकता अभियान और नामांकन मेले में सुंदरपुर झमगड़वा के ग्राम प्रधान, प्राथमिक कन्या विद्यालय सुंदरपुर की प्रिंसिपल गायत्री निगम, कम्पोजित विद्यालय की प्रिंसिपल सुमन पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह यादव, एहतेशामुल हक, अरविंद कुमार यादव, शकील अहमद अंसारी, हुसैन अहमद आरवी, शशिकांत, महबूब आलम, हेमंत कुमार मौर्य, सदगुरु शरन चतुर्वेदी, कल्याण कृष्ण, अमोद श्रीवास्तव,कमरुद्दीन, मो इकबाल, सतीश कुमार आदि ने योगदान किया।

मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली

संविलियन स्कूल से निकला स्कूल चलो अभियान  
वाराणसी 12 अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। संविलियन स्कूल जैतपुरा व प्रा. वि. औसानगंज आदमपुर जोन में हर घर सम्पर्क व स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल कर हर घर पर जा कर सम्पर्क किया गया की बेसिक स्कूलों में ज़्यादा से ज्यादा नामांकन हो यहां पर सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसमें प्रशिक्षित अध्यापक, दोपहर में गर्म पका पकाया भोजन, डीबीटी के माध्यम से बच्चों के खाते में सीधे ड्रेस, जूता, मोजा, बैग का पैसा सरकार द्धारा दिया जा रहा है पीने के लिए आरओ का शुद्ध पेयजल बैठने के लिए टेबल कुर्सी और भी अन्य सुविधाएं निशुल्क दी जा रही है जिसमें अनवार अहमद, इकबाल अहमद, सीमा श्रीवास्तव, अर्चना कुमारी, शशिकला, डायट मेंटर प्रिंस गुप्ता, एमआरपी संतोष कुमार पाण्डेय और ग्रामीण से आए हुए अध्यापक हर्षित श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार यादव, नीलिमा सिन्हा, पवन कुमार, सतेन्द्र कुमार, राज कुमार और ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मोहम्मद इमरान, एसएमसी अध्यक्ष अजय कुमार आदि लोगों ने सहयोग किया।

गुरुवार, 31 मार्च 2022

शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते: विरेन्द्र सिन्हा

रज़िया सुल्ताना का सम्मान और विदाई समारोह सम्पन्न 


वाराणसी ३१ मार्च (दिल इंडिया लाइव)। चिराईगांव विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सरायमोहाना की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रज़िया सुल्ताना की सेवानिवृत्ति होने पर उनका सम्मान और विदाई समारोह,विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद की अध्यक्षता व प्रताप नारायण सिंह के संचालन में सम्पन्न हुआ। धन्यवाद ज्ञापन श्री अनुपम कुमार गुप्ता ने दिया।

       इस अवसर पर मुख्य अतिथि, राज्य संदर्भ दाता समूह के सदस्य राजीव कुमार सिंह ने कहा कि रज़िया जी एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ नेतृत्वकर्ता रही हैं। अपने नौ साल के कार्यकाल में आपने विद्यालय को पस्ती से बुलंदी की ओर अग्रसर किया है। मैडम आज भले ही अपनी सेवा से निवृत हो रही हैं लेकिन उम्मीद है कि अपने कुशल मार्गदर्शन से हमे दिशा निर्देश देती रहेंगी। एक मार्गदर्शक और समाज सेवक के रूप में हमेशा क्रियाशील रहेंगी।सहायक अध्यापक श्री सदगुरू शरण चतुर्वेदी ने कहा कि मैडम का हम सभी सहायक स्टाफ के प्रति व्यवहार एक मां की तरह रहा है, साथ ही आप छात्र-छात्राओं को भी स्नेह प्रदान करती रही हैं। उनका कुशल नेतृत्व हम लोगों के लिए एक ऐसा पदचिन्ह छोड़ कर जा रहा है जिस पर चलने के लिए हम सभी कृत संकल्प हैं। ग्राम प्रधान वीरेन्द्र सिन्हा ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता है वह स्वयं दीपक की तरह जलकर पूरे समाज को रोशनी प्रदान करता है,भले ही रज़िया सुल्ताना जी आज यहां से जा रही हैं, मगर उनसे हमारा, इस गांव का नाता हमेशा बना रहेगा।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका रज़िया सुल्ताना को उपहार एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


       


  इस अवसर पर एसआरजी राजीव कुमार सिंह, ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिन्हा, जनार्दन प्रसाद, अनुपम कुमार गुप्ता, अनुराधा भार्गव, सदगुरू शरण चतुर्वेदी, प्रताप नारायण सिंह, शकील अहमद अंसारी, महबूब आलम, शशिप्रभा, विनोद कुमार यादव, अरविंद कुमार यादव, हेमंत कुमार मौर्य, बीनू, मधुलिका आदि मौजूद थीं।

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

मतदान जागरूकता का यह तरीका देखिए

नुक्कड़ नाटक से छात्राओं ने किया गांव को जागरूक

वाराणसी ११ फरवरी (dil India live)। बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव के आव्हान पर विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए SVEEP 2022 के तहत पंचायत भवन ठटरा और विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरुकता के लिए गांव की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक चौपाल का आयोजन हुआ। इस नाटक के माध्यम से छात्राओं ने गांव वासियों को ये संदेश दिया की एक स्वस्थ और भारष्टाचार  मुक्त समाज के निर्माण में एक सही उम्मीदवार का चयन करना कितना आवश्यक है। इस लिए हमें धर्म , जाति से ऊपर उठ कर सही उम्मीदवार को वोट देना चाहिए। तथा 100 प्रतिशत मतदान में सहयोग करना चाहिए।

इस नाटक में  ईशा केशरवानी, साक्षी केशरी, काजल पाल, किरण, शिफा, श्रेया विश्वकर्मा, श्रद्धा विश्वकर्मा ,मधु, सिमरन, प्रीति, देवयानी, आफरीन बानो एवं कोमल ने प्रतिभाग किया। इस नुक्कड़ नाटक की तैयारी में अध्यापक अब्दुर्रहमान, नीलम केशरी, संगीता सिंह एवं अमृता वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई। ये नुक्कड़ नाटक गांव वालों को बहुत पसंद आया इस की चर्चा पूरे गांव में खूब हो रही है।

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

एनसीसी कैडेटों ने दी परेड की सलामी

डी.ए.वी में मनाया गया 73 वाँ गणतंत्र दिवस



वाराणसी, 26 जनवरी (dil india live)। डी.ए.वी. पी.जी. काॅलेज में बुधवार को 73 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकाल महाविद्यालय के पी.एन. सिंह क्रीड़ा प्रांगण में प्राचार्य डाॅ. सत्यदेव सिंह एवं मंत्री/प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के उपरान्त महाविद्यालय के एन.सी.सी. प्रभारी कैप्टन डाॅ. सत्यगोपाल के नेतृत्व में प्राचार्य को परेड की सलामी दी गई। परेड में एनसीसी कैडेटों ने मार्चपास्ट कर कदम से कदम मिलाकर सलामी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ऐसे ही डीएवी इंटर कॉलेज में 73 वें गणतंत्र दिवस की धूम रही। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह, प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव, प्रधानाचार्य डॉ. दयाशंकर मिश्र ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने परेड की सलामी दी। इस अवसर पर कॉलेज के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह भी उपस्थित रहे। वहीं डीएवी काॅलेज परिसर में संचालित मानव शिक्षण संस्थान में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. सत्यदेव सिंह एवं अजीत कुमार सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया। 

सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा...

कम्पोज़िट विद्यालय खानपुर में गणतंत्र दिवस मनाया गया 



वाराणसी 26 जनवरी(dil india live)। कम्पोज़िट विद्यालय खानपुर विकासखंड चिरईगांव में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजीकृत 1160) के जिलाध्यक्ष श्री महेंद्र बहादुर सिंह एवं चिरईगांव प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल द्वारा संयुक्त रुप से झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न किया गया ।इस अवसर पर आजादी के लिए अपना तन मन धन न्योछावर करने वाले महान पुरुषों को तथा संविधान का निर्माण किये जाने वाले महान पुरुष बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के कृतित्व व व्यक्तित्त्व पर चर्चा करते हुए महान पुरुषो  को नमन किया गया तथा उनके रा बताए गए मार्ग  पर चलने का संकल्प लिया गया  उक्त अवसर पर कोविड प्रोटोकॉल का बाकायदा ध्यान रखते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्री इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदिरा सिंह श्रीमती मालती यादव श्रीमती सुनीता भट्ट श्रीमती नीलिमा प्रभाकर श्रीमती पार्वती राय श्रीमती पूजा तिवारी श्रीमती सरवरी खातून श्रीमती ममता देवी कु0 पूजा सहायिका  पंचायत भवन इत्यादि लोगो ने शिरकत किया।धन्यवाद प्रकाश इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदिरा सिंह ने किया। अंत मे मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

वाराणसी की प्रतिभाओं का प्रयागराज में सम्मान

प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में परिषदीय शिक्षको का एवार्ड



प्रयागराज (dil india live)। जिले के शिक्षकों को प्रयागराज में आयोजित प्रदेश स्तरीय शैक्षणिक समागम कार्यशाला में सम्मानित किया गया। परिषदीय स्कूलों के इन सभी शिक्षकों को स्कूल में पठन-पाठन को बेहतर बनाने, बच्चों को आसानी से सीखने के लिए विधा विकसित करनें तथा साथी शिक्षकों को अध्ययन सामग्री के साथ यथासंभव सहयोग प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया है। कार्यशाला में सांसद प्रयागराज के.सी.पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, माध्यमिक शिक्षा सचिव रविकांत शुक्ला,  आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान प्राचार्य स्कंद शुक्ला की उपस्थिति में काशी विद्यापीठ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा की छवि अग्रवाल, प्राथमिक विद्यालय बिहारी के रविंद्र कुमार सिंह , सरिता राय, उषा सिंह, बड़ागांव के अरविंद सिंह आराजीलाइन से श्वेता राय तथा नगर क्षेत्र से माधुरी सिंह को सम्मानित किया गया। इन सभी शिक्षकों ने एक स्वर में बेसिक शिक्षा की बढ़ोतरी में हर संभव मदद करने की प्रतिबद्धता दोहराई। बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं।

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की मनाई जयंती

सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर में गणित दिवस का आयोजन


गाजीपुर 23 दिसंबर (dil india live)। सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर रायगंज में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित मेला का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमर नाथ तिवारी अमर एवं विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार ने श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर पुष्पार्चन कर मेले का शुभारंभ किया।विद्यालय के प्रबंधक सुग्रीव ने अतिथियों का स्वागत किया।शिक्षक मनोज गाँधी ने रामानुजन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।विद्यालय के प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के विद्यार्थियों ने आकर्षक माडल, चित्र, चार्ट एवं आकृतियां बनाकर मेले में प्रदर्शित किए थे। इनके माध्यम से आयत, वृत्त, वर्ग, चतुर्भुज, कोण, त्रिभुज, घन, घनाभ, बेलन, शंकु आदि के विषय में महत्वपूर्ण व ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान किए।अतिथिद्वय ने इनसे सम्बन्धित प्रश्न भी विद्यार्थियों से पूछे जिसका संतोषजनक उत्तर भी विद्यार्थियों ने दिया।

              अमर नाथ तिवारी ने विद्यालय के प्रयास की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी।गणित विषय के अध्ययन की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि गणित पिछड़ेगी तो विज्ञान पिछड़ेगा,विज्ञान पिछड़ेगा तो टेक्नोलॉजी पिछड़ेगी।यदि टेक्नोलॉजी पिछड़ेगी तो देश पिछड़ जाएगा।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुग्रीव ने सभी के प्रति आभार जताया।       सुग्रीव प्रधानाचार्य

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम


वाराणसी 22 दिसंबर (dil india live)। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता नगर संसाधन केंद् कबीरचौरा प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर खंड शिक्षा अधिकारी श्री नारायण मिश्र ने किया। कार्यक्रम में नगर क्षेत्र एवं न्याय पंचायत स्तर पर रामनगर के विद्यालय के साथ कुल 250 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में वाद विवाद ,निबंध ,चित्रकला ,फैंसी ड्रेस ,रंगोली इश्लोक वाचन, नुक्कड़ नाटक, अंताक्षरी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 

कार्यक्रम का शुभारंभ इश्लोक वाचन  तथा शिव बारात के साथ किया गया। कार्यक्रम के अन्त में नगर खंड शिक्षा अधिकारी श्री नारायण मिश्र ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का समापन जितेंद्र गौड़ ने किया। कार्यक्रम में राजीव कुमार, रहमत अली, रमेश सिंह, प्रमोद मिश्र, संजय पांडे,उमेश त्रिपाठी,अतुल गुप्ता, तपन पांडे, संतोष पांडे, मधु सिंह, सत्येंद्र सुमन, उषा देवी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिरकत किया।

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

कला के ज़रिये तम्बाकू सेवन पर किया प्रहार




वाराणसी 21 दिसंबर (dil india live)। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ एवं महापंडित राहुल सांकृत्यायन शोध एवं अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम आज एम्पियल पब्लिक स्कूल, अस्सी और दुर्गा चरण इंटर कालेज, सोनारपुरा वाराणसी में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्राओं में तम्बाकू नियंत्रण विषय पर निबंध तथा ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई। विजित छात्राओं तथा सभी सहभागी को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया तथा स्वलपाहार वितरित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या दुर्गा चरण  शिखी सिंह , एम्पियल की प्रधानाचार्या डा. आभार सिंह , प्रबंधक   रवि प्रताप सिंह राठौर, सीएमओ कार्यालय से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, वाराणसी की सोशल वर्कर संगीता सिंह, संस्था सचिव डा. संगीता श्रीवास्तव, संस्था  उपाध्यक्ष बी. एल. प्रजापति, विद्यालय की अध्यापिकाऐ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन अभिषेक सिंह ने किया।


सोमवार, 20 दिसंबर 2021

विश्व उर्दू दिवस पर छलका दर्द

उर्दू की उन्नति व अस्तित्व के लिए गंभीरता से प्रयास करना होगा

  • उर्दू ज़बान व अदब में भारतीय संस्कृति प्रतिबिंबित होती है: प्रो आफताब अहमद आफाकी 
  • उर्दू हमारी मादरी जबान है इसके लिए स्वयं गंभीर होना होगा:मुफ्तीए बनारस
  • उर्दू बीटीसी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षाविदों को"हफीज़ बनारसी" अवार्ड से नवाजा


वाराणसी 19 दिसंबर(dil india live)। विश्व उर्दू दिवस पर "उर्दू बहैसियत मादरी ज़बान"के शीर्षक से रविवार को उर्दू बीटीसी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन, ऊ प्र, वाराणसी के सौजन्य से काज़ीसादुल्लापूरा स्थित सिटी गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज में "आठवां जश्न ए उर्दू" सेमिनार आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने की।

         इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएचयू के उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो आफताब अहमद आफाकी ने कहा कि उर्दू ज़बान का जन्म व उन्नति भारत में ही हुई है इसलिए उर्दू में यहां की सभ्यता और संस्कृति का होना स्वाभाविक है। उर्दू की ये विशेषता है कि यह धर्म या क्षेत्र विशेष की भाषा न होकर सभी की धमनियों में प्रवाहित है। उर्दू हमारी मातृ भाषा है जिसकी हैसियत हमेशा परिपूर्ण रहेगी। हमारे इतिहास, सभ्यता और अहम कारनामों के साक्ष्य इसी भाषा में संरक्षित हैं, इसलिए इसकी उन्नति व अस्तित्व के लिए हमे गंभीरता से प्रयास करना चाहिए।उर्दू के लिए यह एक सुखद अवसर है और हमे अपनी भाषा की रक्षा और विकास के लिए स्वयं कार्य करना होगा।उर्दू के विकास के लिए हमे अपने घरों से कोशिश करनी होगी, हमे अपने बच्चों को उर्दू पढ़ाना होगा तथा उर्दू अखबार व पत्रिकाओं से परिचित कराना होगा। यह हमारे देश की भाषा, हमारी सभ्यता और संस्कृति है। हमारी सारी सांस्कृतिक पूंजी उर्दू में है इसलिए हमे इसकी सुरक्षा खुद करनी होगी।

     


 विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सारनाथ, वाराणसी की उर्दू की प्रवक्ता डॉक्टर नगमा परवीन ने कहा कि उर्दू हमारी मातृ भाषा ही नहीं, ये हमारी संपूर्ण संस्कृति भी है। इसके संरक्षण और तरक्की के लिए प्रयास करना होगा, इसके लिए हमे उर्दू शिक्षा को आम करना होगा तभी हम अपनी ज़बान की हिफाजत कर सकते हैं। इस भाषा में ऐसी मधुरता और आकर्षण है कि ये सबका ध्यान आसानी से प्राप्त कर लेती है।मदरसा मजहरूल उलूम के वरिष्ठ अध्यापक जनाब अफसर अहमद ने कहा कि जो कौम अपनी ज़बान का एहसास नहीं करती उसका अस्तित्व मिट ही जाना है। मातृ भाषा के बिना आंखें तो होगी मगर दृष्टि नही, दिमाग तो होगा मगर स्वतंत्र नही होगा। ऐसे लोग न अतीत का ज्ञान रखते हैं न वर्तमान की चिंता। डी ए वी डिग्री कॉलेज की प्रवक्ता तमन्ना शाहीन ने कहा कि स्वतंत्रता का पूरा इतिहास इसी उर्दू भाषा में संरक्षित है। ये स्वतंत्रता आंदोलन में होने वाले बलिदान की साक्षी है, इसका खत्म होना हमारे अस्तित्व का नष्ट होना है। हमे नई पीढ़ी को मातृ भाषा की उचित शिक्षा देने की व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि यह हमारी सभ्यता व संस्कृति की पहचान है।

           अपने अध्यक्षीय संबोधन में मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि उर्दू हमारी मादरीज़बान है इसके लिए हमे खुद गंभीर होना होगा तभी हम दूसरो से आशा कर सकते हैं। यह ज़बान केवल एक धर्म की नही है, इसके विकास का दायित्व हर शहरी का है। अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना अच्छी बात है लेकिन उसके साथ ही हमे उर्दू की भी शिक्षा दिलानी होगी तभी आने वाली पीढ़ियों को पूर्वजों का बलिदान मालूम हो सकेगा। हम एक घंटे ही सही लेकिन बच्चो को उर्दू जरूर पढ़ाएं। प्रख्यात शायर अहमद आज़मी ने अपनी नज्मों व गजलों से प्रोग्राम की खूबसूरती को बढ़ाया।

इस अवसर पर अतिथियों को उनकी साहित्यिक और शैक्षिक सेवा के लिए "हफीज़ बनारसी अवार्ड"2021से नवाज़ा गया।साथ ही अतिथियों को बुके और शाल देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत हाफिज नफीसुर्रहमान ने कुरआन की तिलावत से की और नौशाद अमान "सोज़" ने नात और हेना परवेज़ ने कौमी तराना पढ़ा। स्वागत भाषण अब्दुर्रहमान ने व धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष एहतेशामुल हक ने पेश किया। कार्यक्रम का संचालन इशरत उस्मानी ने बखूबी निभाया।

       


   इस अवसर पर उर्दू बीटीसी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक इश्तियाक अंसारी, अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, महामंत्री मोहम्मद जफर अंसारी, कोषाध्यक्ष महबूब आलम, उपाध्यक्ष शाहनवाज खां व बेबी फातमा,संत अल्हनीफ एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर हाजी वसीम अहमद, सिटी गर्ल्स इंटर कालेज के प्रबंधक हाजी रईस अहमद,नैशनल इंटर कालेज के उर्दू प्रवक्ता ज्याउद्दीन अंसारी,मदरसा मतलउल उलूम के वरिष्ठ अध्यापक अकील अंसारी,सलीम बनारसी,हाजी खुर्शीद,हाजी अमीरुल्लाह,मुफ्ती अहमद सईद, मंजूर अहमद, अब्दुल्लाह,हारून, तमन्ना बेगम, अली इमाम, आज़ाद अंसारी, चिराग अंसारी, शफीक आलम, मुहम्मद सुहेल, शगुफ्ता अंजुम, डॉक्टर नजमुस्सहर, शकील अंसारी, ज़हीर अख्तर, इमरान खान, राशिद अनवर, आमरा जमाल, हिना कौसर, हुसैन अहमद आरवी, आयशा परवीन, सदरुद्दीन, एहतेशाम हैदर, रुखसार, आयशा अरवीन, तबस्सुम, रहमत अली, महफूजा खातून, जावेद अख्तर, एच हसन नन्हे, शमीम रियाज़, हफीज़ मुनीर, इरफान इत्यादि मौजूद थे।

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

मेनेजमेंट के स्टूडेंट्स का कैंपस सलेक्शन

 वाराणसी 15 दिसंबर (dil india live)। राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नालाजी (यूपी कालेज परिसर) में आयोजित प्लेसमेन्ट ड्राइव में छात्र छात्राओं का चयन बुधवार को हुआ।

आरएसएमटी में आयोजित प्लेसमेन्ट ड्राइव में इंडिया मार्ट इन्टरमेश लिमिटेड में विद्यार्थियों का चयन आकर्षक पैकेज पर सम्पन्न हुआ। प्लेसमेंट प्रभारी गरिमा आनन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि एमबीए के  छात्र छात्राओं निखिल राय, शगुन यादव, विष्णु कान्त राय, अनुज सिंह, पवन मिश्रा, पियुष कुमार, निलेश यादव और राजन का चयन इंडिया मार्ट इन्टरमेश लिमिटेड में सम्पन्न हुआ। निर्देशक अमन गुप्ता ने हर्ष जताते हुए चयनित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

पेंटिंग के जरिये गंगा स्वच्छता एवं प्लास्टिक प्रबंधन पर ज़ोर

स्वच्छता जागरूकता बैठक एवं पेंटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न



वाराणसी 14 दिसम्बर (dil india live)। आरती मॉडल स्कूल में स्वच्छता जागरूकता बैठक एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार तथा जी आई जेड इण्डिया के सहयोग से लक्ष्य ए सोसाइटी फार सोशल एण्ड ईनवायरमेटल डवलपमेंट ने प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन विषय पर आरती मॉडल स्कूल, वाराणसी में जागरूकता बैठक में गंगा एवं जलीय तंत्र को साफ़ रखने तथा प्लास्टिक के पुन: उपयोग एवं सही निस्तारण पर जानकारी दी और उसके उपरांत छात्र – छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया I 

इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने, कचरे को गंगा में जाने से रोकने, प्लास्टिक प्रबन्धन, प्लास्टिक के पुन: इस्तेमाल और सही निस्तारण पर चर्चा की गयी और बाद में उनके बीच इन्हीं विषयों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं ने विषय पर गंभीरता और रचनात्मक विचारों को रंगों के माध्यम से कागज़ पर बख़ूबी उकेरा I जो बेहद सरहनीय रहा I

कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अंकित कुमार सिंह ने माँ गंगा की स्वच्छता और नदियों में कचरे जाने वाले दुष्परिणाम को बच्चों को समझाया और प्लास्टिक के बड़ते प्रयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए प्लास्टिक प्रबंधन, सही निस्तारण पर जोर दियाI प्रधानाचार्या ने कहा प्लास्टिक का कम प्रयोग, पुन इस्तेमाल ही भविष्य को सुरक्षित बना सकता है I पेटिंग प्रतियोगिता के अंत में सभी के पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया और डॉक्टर नंद किशोर एवं स्कूल ज्यूरी कमेटी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता का चयन किया। प्रथम स्थान पर अमन कुमार, द्वितीय स्थान पर अली हसन तथा तृतीय स्थान सुप्रिया कुमारी ने पाया और संस्था के माध्यम से पुरस्कृत कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर नंद किशोर जी ने छात्रों से मुखातिब हुए और कहा कि देश के भविष्य और बेहतर दिशा करने में छात्रों का मुख्य योगदान होता है जिसके लिए छात्रों को प्लास्टिक प्रबंधन पर सही शिक्षा देने की आवश्यकता है। तथा स्कूल में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर एक विशेष क्लास चलाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में मलक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी, राजेश सरोज , मनीष गुप्ता, विशाल सिंह, राम सिंह वर्मा, विशाल सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहें I

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

अग्रसेन की छात्राओं ने निकाली शिव झांकी एवं कलश यात्रा





वाराणसी। आगामी 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने आ रहे हैं जिसके निमित्त काशी में उत्सव का माहौल है और काशीवासी एक बार फिर दीपावली मनाने की तैयारी में जुट गये हैं। इसीक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में 11 दिसंबर को श्री शिव झांकी एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, बल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज व हरीशचंद्र बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भागीदारी की। मैदागिन से विश्वनाथ मंदिर परिसर तक आयोजित होने वाले इस यात्रा में पारंपरिक परिधान में सुसज्जित छात्राएं सिर पर कलश लिए चल रही थी।

इस अवसर पर शोभा यात्रा की कड़ी में श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज गोलघर मैदागिन की छात्राएं सिर पर कलश लिए हरीश चंद्र बालिका इंटर कॉलेज पहुंची। इस दौरान कालेज की प्रबंधक डॉ.रितु गर्ग, सहायक प्रबंधक अनिल बंसल, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के ट्रस्टी प्रोफेसर डॉ.बृजभूषण ओझा, ज्योतिषाचार्य प्रसाद दीक्षित, पंडित वेंकटरमन, कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ.संगीता बनर्जी सहित विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज से तीनों विद्यालयों की छात्राएं बुलानाला नीचीबाग चौक होते हुए विश्वनाथ मंदिर पहुंची।

इसीक्रम में श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और कॉलेज की ओर से डॉ.रितु गर्ग, सहायक प्रबंधक अनिल बंसल एवं संजय अग्रवाल गिरिराज द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के ट्रस्टी प्रोफेसर डॉ.बृजभूषण ओझा, ज्योतिषाचार्य प्रसाद दीक्षित एवं पंडित वेंकटरमन को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए अतिथियों ने स्त्री शक्ति को सबसे बड़ी शक्ति बताया और कहा कि मातृशक्ति के बिना भगवान शिव भी अधूरे हैं।


देखिये इन बच्चों का हुनर

नन्हें-मुन्ने बच्चों ने निकाली शिव बारात



वाराणसी10 दिसंबर(dil india live)।"विश्वनाथ कॉरिडोर पखवाड़ा" के तहत कम्पोज़िट विद्यालय खानपुर विकासखंड चिरईगांव के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने  शिव बारात निकाल कर अपने भीतर छुपे हुनर से लोगों को रुबरू कराया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाचार्या इंदिरा सिंह ने तथा साज सज्जा नीलिमा प्रभाकर तथा निर्देशन का कार्य विद्यालय की सहायक पूजा तिवारी, मालती यादव ने किया। 

अंत मे बच्चो का उत्साहवर्धन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजियन 1160) के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने करते हुए कहा कि हर बच्चे के भीतर एक कलाकार छुपा होता है। जरूरत केवल बच्यों को प्रोत्साहन का है। अगर प्रोत्साहन मिलें तो वो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लेते हैं।


शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

बच्चों का स्वर्णप्राशन कराएं, बुद्धिमान और बलवान बनाएं

अब अन्नप्राशन ही नहीं  स्वर्णप्राशन भी जरूरी 

  • पुष्य-नक्षत्र में हर माह निःशुल्क होता है ‘स्वर्णप्राशन’
  • 16 वर्ष तक के बच्चे उठा सकते हैं इसका लाभ



वाराणसी, 9  दिसम्बर। आयुर्वेद का “स्वर्णप्राशन” बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह बच्चों को न केवल बलवान बल्कि बुद्धिमान भी बनाता है। आयुर्वेद महाविद्यालय में बच्चों का “स्वर्णप्राशन” निःशुल्क कराया जाता है। बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ उनकी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए “स्वर्णप्राशन” जरूर कराना चाहिए। यह कहना है क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. भावना द्विवेदी का

डा. भावना  बताती हैं  कि आयुर्वेद से जुड़े हमारे ऋषि मुनियों ने हजारों वर्ष पूर्व वायरस और बैक्टीरिया जनित बीमारियों से लड़ने के लिए एक ऐसा रसायन तैयार किया था जिसे स्वर्णप्राशन कहा जाता है। इसे शुद्ध स्वर्णभस्म के निश्चित अनुपात में गाय के घी व शहद के साथ ड्रॉप के रूप में तैयार किया जाता है। यह बच्चों की  मेधा शक्ति बढ़ाने वाला भी होता है।

 कश्यप व सुश्रुत संहिता में है उल्लेख-


डॉ. भावना द्विवेदी बताती हैं  कि स्वर्णप्राशन संस्कार का उल्लेख कश्यप संहिता और सुश्रुत संहिता में भी है । इसका प्रयोग प्राचीन समय से होता आ रहा है। कर्नाटक विश्वविद्यालय में वर्ष 2012 में हुए शोध से यह साफ हो चुका है कि चिकित्सक की देखरेख में किया गया स्वर्णप्राशन बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। गोरखपुर में भी देखने को आया कि जिन बच्चों ने स्वर्णप्राशन कराया था उनको इंसेफेलाइटिस का खतरा नहीं था। लिहाजा वाराणसी समेत प्रदेश के आठ आयुर्वेद महाविद्यालयों में एक बार फिर इसका प्रयोग शुरू किया गया है, जिसके सार्थक परिणाम भी आ रहे हैं। वह बताती हैं कि स्वर्ण भस्म शरीर के प्रत्येक कोशिका में प्रवेश कर वहां के असंतुलन या विकृति को सही करता है। यह बच्चों में होने वाली मौसमी बीमरियों से तो रक्षा करता ही है साथ ही उनको बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने में भी अच्छी भूमिका निभाता है। 

 पुष्य-नक्षत्र में होता है “स्वर्णप्राशन” -

 आयुर्वेद महाविद्यालय के बाल रोग विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डा. रुचि तिवारी* बताती हैं  कि स्वर्णप्राशन पुष्य-नक्षत्र में करने से चमत्कारी लाभ होते हैं , क्योंकि इस दिन ग्रहों की शक्तियां ज्यादा होती हैं। पुष्य नक्षत्र हर महीने में एक बार आता है, इसलिए प्रत्येक माह उस रोज महाविद्यालय में 16 वर्ष तक के बच्चों को यह सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है। वह बताती हैं  कि वर्ष 2019 से महाविद्यालय में प्रत्येक माह कैम्प लगाया जाता है और अब तक यहां तीन हजार से अधिक बच्चों का स्वर्णप्राशन किया जा चुका है। कोरोना काल में स्वर्णप्राशन की प्रक्रिया थम गयी थी लेकिन अब यह पुनः शुरू कर दी गयी है। आयुर्वेद महाविद्यालय में लगे कैम्प में  अपने पांच वर्ष के बेटे आयुष का स्वर्णप्राशन कराने आयी आयी हुकुलगंज की रहने वाली अंकिता ने बताया कि उनका बेटा अक्सर बीमार रहता था। लगभग तीन वर्ष से वह स्वर्णप्राशन कराती हैं। अब उनका बेटा पूरी तरह स्वस्थ है। चौकाघाट की माया ने बताया कि स्वर्णप्राशन कराने से उनकी आठ वर्ष की बेटी को काफी लाभ है।

- स्वर्णप्राशन के लाभ

स्वर्णप्राशन बीमार या विकृत कोशिकाओं को फिर से सक्रिय कर देता है।

- रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

- शरीर से अनेक प्रकार के विषैले पदार्थों को दूर करता है।

- याददाश्त और एकाग्रता को बढ़ाता है, जो अध्ययनरत बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

-शरीर में ब्लड़ सर्कुलेशन को बढ़ाता है और हृदय को शक्ति देता है ।


Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...