ईश्वरदेव मिश्र एकादश की सात विकेट से हार
वाराणसी (दिल इंडिया)। मैन ऑफ द मैच अनिल कुशवाहा (77) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी की मदद से, पराड़कर एकादश ने गत चैंपियन ईश्वर देव मिश्रा इलेवन को सात विकेट से हराकर 33 वें कनिष्क देव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। अमित दत्ता को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, नरेंद्र प्रताप सिंह को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और दीनबंधु को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया। वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले, काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित, ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने रविवार को डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 155 रन बनाए। अभिषेक ने नाबाद 70 और अमित दत्ता ने 57 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। दीनबंधु राय और अनिल कुशवाहा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में, पराडकर एकादश ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 156 रन बनाए। अनिल कुशवाहा ने 53 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए। मनोज कुमार ने 18, राजेंद्र यादव ने 15 और नरेंद्र प्रताप सिंह ने 11 रन बनाए। मैच में आरपी गुप्ता और अनिल अस्थाना ने अंपायरिंग की और नंद कुमार यादव ने रन बनाए।
मुख्य अतिथि रवींद्र जायसवाल (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार), विशिष्ट अतिथि संजय गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, राष्ट्रीय विचार मंच और डॉ अशोक सिंह, सिंह मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर के अध्यक्ष और जीवनदीप टीचिंग ग्रुप के साथ-साथ विजेता समूह और रनर अप टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। आगंतुकों का स्वागत काशी पाटकर संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी और वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी ने किया। केंद्रीय मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। आयोजन आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहित चतुर्वेदी ने किया।