यूपीकालेज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
यूपीकालेज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 25 जून 2022

UpCollege:राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र की हुई शुरूआत


Varanasi (dil india live). उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी, परिसर में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र की शुरुआत शनिवार को की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन  प्राचार्य प्रो0. धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय कोऑर्डिनेटर प्रो. एसके सिंह द्वारा किया गया। शुभारंभ के अवसर पर प्राचार्य द्वारा छात्रों को शिक्षा क्षेत्र में, स्तरीय अध्ययन को लेकर आनेवाली कठिनाइयों और उसके उन्मूलन में, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका को विस्तृत रूप से रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के दौरान, डॉ. सुधीर शाही, डॉ. एनपी सिंह, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. डीवी सिंह, डॉ. तुमुल सिंह, डॉ. संजीव सिंह रसायन शास्त्र, डॉ. डीडी. सिंह, डॉ. संत कुमार सिंह आदि एवं अन्य कर्मचारी,उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप कॉलेज, अध्ययन केंद्र के, कोऑर्डिनेटर डॉ. अनूपगढ़ कुमार सिंह अर्थशास्त्र विभाग ने किया। डॉ. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि 26 जून से, प्रवेश हेतु आवेदन, विश्वविद्यालय की वेब साइट : uprtou.ac.in के माध्यम से किया जा सकता है। जिसमे उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी, अध्ययन केंद्र का कोड: S - 1815 है। अन्य जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सभी कार्य दिवसो पर , प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

रविवार, 19 जून 2022

Up College ncc: रेंज पर हुई फायरिंग

संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में छात्र सैनिकों ने साधा निशाना 

  • मानचित्र अध्ययन की बारीकियां सीखी छात्र सैनिकों ने 
  • अंतरराष्ट्रीय जादूगर रामरथी ने दर्शकों को किया लाजबाव
  • छात्र सैनिकों ने किया योग का अभ्यास 




Varanasi (dil india live)। महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत रविवार को छात्र सैनिकों ने उदय प्रताप कॉलेज के फायरिंग रेंज पर निशानेबाजी में अपने हाथ आजमाए। कैम्प कमांडेंट कर्नल आशीष त्रिपाठी ने बताया -" इस रेंज पर हम .२२ डीलक्स राइफल की ही निशानेबाजी करवातें है क्योंकि हमारे पास यही एकमात्र शार्ट रेंज उपलब्ध है। हमारा प्रयास होगा शिविर के अधिकतम छात्र सैनिकों का हम यहां अभ्यास करा सकें।

प्रातः कालीन बेला में योग के साथ जहां इन छात्र सैनिकों को ड्रिल का अभ्यास कराया गया वहीं उन्हें मानचित्र की बारीकियों से भी परिचित कराया गया। पॉइंट 22 राइफल के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी दी गई । सायंकालीन सत्र में अंतरराष्ट्रीय जादूगर रामरथी द्वारा एक से बढ़कर एक जादू के कार्यक्रम पेश किए गए। हैरानी और जिज्ञासा ने दर्शकों की जुबान बंद कर दी । वर्ल्ड गिनीज बुक में शामिल रामरथी का शो "एकता की माला" कार्यक्रम ने छात्र सैनिकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल ऋषिराज चरण, डा अरविंद कुमार सिंह लेफ्टिनेंट निर्भय सिंह यादव , फर्क आफिसर लाल बहादुर सिंह , थर्ड ऑफिसर अरविंद कुमार राय,  सूबेदार मेजर रतन लाल, सूबेदार बिदुर सिंह ,  पप्पू नेगी, सुरेंद्र सिंह, एम एस कौड़ी, बीएचएम कुलदीप सिंह, हवलदार गजेंद्र, महावीर सिंह यादव तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।



गुरुवार, 9 जून 2022

डिजिटल मार्केटिंग पर हुई यूपी कालेज में कार्यशाला

वेबसाइट बनाने कि बताया गया बारीकियां 

 


Varanasi (dil India live). यूपी कॉलेज के राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, वाराणसी में तीन दिवसीय डिजिटल मार्केटिंग विषय  पर  कार्यशाला का आयोजन  ब्लू रेंजर इन्फो- सेक्युरिटीज़  के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. अमन गुप्ता ने उद्घाटन सत्र में ब्लू रेंजर इन्फो- सेक्युरिटीज़  के डायरेक्टर  श्री  नदीम अंसारी और क्रिएटिव हेड  श्री अफ़रोज़ अहमद का स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के महत्व के बारे में बताया।  इससे छात्रों को डिजिटल  टेक्नोलॉजी के महत्व  को समझने में मदत मिलेगी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ  प्रीति नायर और डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को आज के परिपेक्ष  में डिजिटल मार्केटिंग की तकनीकियों और वेबसाइट के उपयोगिताओं का परिचित कराया गया। वर्ड प्रेस टूल के द्रारा वेबसाइट बनाने की तकनीकों और इसके माध्यम से ऑनलाइन  आय करने के तरीको का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रो. संजय सिंह, श्री आनंद श्रीवास्तव, श्री अनुराग सिंह, श्री. सुजीत सिंह, श्रीमती रामेश्वरी सोनकर, डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह, श्री महेश प्रताप सिंह, डॉ बृजेश यादव, श्री बिमल राय, श्री विनय कुमार, डॉ शैलेंद्र तिवारी, श्री विजय पाण्डेय ,श्री आशुतोष, श्री आनंद मोहन पाण्डेय  डॉ प्रीति सिंह ,और डॉ. नीतू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...