देश के प्रिय नेता को पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
Varanasi (dil India live). संत रविदास मंदिर, राजघाट काशी में समतामूलक समाज के संवाहक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 37 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई. लोगों ने अपने प्रिय नेता को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
बाबू जगजीवन राम कृतित्व एवं व्यक्तित्व विषयक संगोष्ठी पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि संत डॉक्टर भारत भूषण दास ने कहा बाबूजी बहुमुखी व्यक्तित्व के आयामी थे, उनमें देश प्रेम मानव सेवा शोषित वंचित और सर्वहारा समाज के प्रति अगाध प्रेम था. विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर विजय प्रताप सिंह ने कहा जगजीवन राम का काशी नगरी से आत्मीय लगाव था काशी के विकास में उनका योगदान रहा. वे बिहार एवं यूपी के सेतु थे. तथा समतामूलक समाज के संवाहक थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सतीश कुमार उर्फ फागुनी राम ने कहा बाबूजी आधुनिक भारत के कुशल शिल्पी थे, कार्यक्रम को डा. जय शंकर जय, नारायणदास, चौथी राम, आर एन सिन्हा, दुर्गा माझी, पार्षद बबलू साह आदि ने संबोधित किया.
मुख्य रूप से इंजीनियर गणेश प्रसाद. किशन जायसवाल. गोरख राम.किशन. धीरज माली, रमेश गुप्त, मदन यादव, धर्मराज, बबलू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे, संचालन विरेंद्र कुमार. धन्यवाद ज्ञापन बचानी देवी ने किया.