अहमदाबाद से लंदन के लिए हुई थी रवाना, हादसे का हुई शिकार
एयर इंडिया का जहाज़ क्रेश होने से पहले का दृश्य

सरफराज अहमद/मोहम्मद रिज़वान
Ahmedabad (dil India live). अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके से एक दिल दहलाने वाली ख़बर है। एयर इंडिया का एक यात्री विमान यहां क्रैश हुआ है। गुजरात के अहमदाबाद में 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से हर तरफ अफरा तफरी मच गई। राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की। उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है।
![]() |
क्रेश होने के बाद का दृश्य |
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के गुजरात के लिए रवाना होने की भी खबरें आ रही हैं।
मेडिकल हास्टल की कैंटीन में हो रहा था लंच
फ्लाइट में पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे मौजूद
पूर्व CM विजय रूपाणी का एयर इंडिया फ्लाइट का टिकट सामने आया है। जिससे इस बात की पुष्टि हुई है कि लंदन जा रही फ्लाइट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद थे। उनकी हालत कैसी है। यह अभी पता नहीं लगा है।
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार यह एक एयर इंडिया का पैसेंजर विमान था। हालांकि, अभी तक किसी भी आधिकारिक स्रोत ने इस हादसे में कितने लोगों को जान मार का नुक़सान हुआ है इसकी पुष्टि नहीं की है। मगर सूत्रों की मानें तो सौ से ज्यादा शव निकाले जा चुके हैं। हादसे के तुरंत बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। विमानों के उड़ान-लैंडिंग पर रोक लग चुकी है। एयरपोर्ट अथॉरिटीज़, IAF और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और राहत-कार्य व जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने धुएँ की गुबार का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे भय और अफरा-तफरी फैल गई।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 90 कर्मियों वाली 3 टीमें गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं। वडोदरा से कुल 3 और टीमें भेजी जा रही हैं। समाचार लिखे जाने तक कितने लोग हादसे का शिकार हुई इसकी पुष्टि एयर इंडिया या एयरपोर्ट अथॉरिटी या स्थानीय पुलिस की ओर से नहीं की गई थी।
एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, उड़ान संख्या AI-171 के लिए अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान में 242 लोग संवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें