Crime लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Crime लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 26 जुलाई 2025

Crime: Sawan में बेच रहे थे मीट, Nagar Nigam Varanasi ने की कार्रवाई

25 किलो से अधिक मीट ज़ब्त, एफ़आईआर के लिए कार्रवाई शुरू

लक्ष्मण सोनकर, हीरा, गुलाब सोनकर व अफजल पर कार्रवाई 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर डॉ संतोष पाल पशु कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में आज चलाए गए अभियान में अवलेशपुर, रेवड़ी तालाब, शेख सलीम फाटक के क्षेत्रों में जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इन क्षेत्रों में कई दुकानें खुली हैं। सभी दुकानों को बंद कराया गया। जांच के दौरान 25 किलो से अधिक मात्रा में मीट, मछली जब्त की गई जी। दुकानदार लक्ष्मण सोनकर, हीरा, गुलाब सोनकर, अफजल कुरैशी (शेख सलीम फाटक) आदि के विरुद्ध ऍफ़ आई आर कराने हेतु कार्यवाही प्रारंभ शुरू कर दी गई है।


पशु कल्याण अधिकारी डॉ0 संतोष पाल ने बताया है कि यह अभियान पूरे सावन माह तक नियमित रूप से चलता रहेगा।

शुक्रवार, 25 जुलाई 2025

Crime: UP K Bhadohi में भीषण सड़क हादसा

दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में मौके पर ही दो की मौत, मचा कोहराम 

सरफराज अहमद 

Bhadohi (dil India live)। पूर्वांचल में वाराणसी सटी कालीन नगरी भदोही में ऊंज थाना क्षेत्र के नौधन गांव के पास हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, वाराणसी से कानपुर जा रहे ट्रक चालक देवेंद्र और खलासी इंद्रजीत की मौके पर ही जान चली गई।

समाचार में बताया गया है कि ऊंज थाना के नौधन गांव के पास हाईवे की दक्षिणी लेन पर बीती मध्यरात्रि यह हादसा हुआ। इसमें एक ट्रक के चालक को झपकी आने से दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद दूसरे ट्रक के चालक और खलासी कूदकर भाग निकले। इस घटना के चलते हाईवे पर भीषण जाम लग गया। जाम का आलम यह था कि प्रयागराज की ओर भीटी तक व वाराणसी की ओर गोपीगंज तक वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया। क्रेन मंगाकर लगे ट्रकों को सड़क के किनारे किया। इस बीच वाहनों की इतनी लंबी लाइन लग गईं की जाम छुड़ाने में 6 घंटे लग गए। सुबह 6.45 बजे यातायात बहाल हुआ।


घटना का ब्योरा देते हुए भदोही पुलिस ने बताया कि वाराणसी से खराब छोटी बड़ी बैटरी ट्रक में लादकर चालक देवेंद्र यादव कानपुर जा रहा था। नौधन गांव के पास पहुंचा था कि चालक को झपकी लगी और सामने प्रयागराज की ओर से प्याज लेकर आ रहे ट्रक में भिड़ गया।

शनिवार, 19 जुलाई 2025

Crime:UP k Balia Main पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी गिरफ्तार

खाद्यान्न घोटाले के आरोप में ईओडब्ल्यू टीम ने बलिया से किया गिरफ्तार

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). आज 19.07.25 को बलिया खाद्यान्न घोटाला में संलिप्त तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा (निवासी ग्राम पन्दह,बलिया) को उनके निवास स्थान से ईओडब्ल्यू वाराणसी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा ग्राम प्रधान एंव कोटेदारों से मिलीभगत कर मस्टर रोल पर फर्जी श्रमिकों का नाम/निशानी अंगूठा/हस्ताक्षर अंकित कर शासकीय  नकद राशि 34,70,381 रू0 / खाद्यान्न (चावल) राशि 32,43,600 का फर्जी वितरण दिखाकर कुल 67,13,981 रू0 का गबन किए जाने का आरोप है। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद बलिया के थाना सिकंदरपुर में शासकीय धन धोखाधड़ी से और फर्जी अभिलेख तैयार कर गबन किए जाने का अभियोग वर्ष 2006 में पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त वर्ष 2019 में सेवानिवृत हो चुका है। इस प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ईओडब्ल्यू वाराणसी के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में निरी.अरविंद कुमार, मुख्य आरक्षी प्रिंस तिवारी, हेमंत सिंह और सरफराज अंसारी की एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

शनिवार, 5 जुलाई 2025

Bihar के Siwan district में बवाल तलवार के साथ चलीं गोलियां, बाजार बंद

सिवान में बवाल में तीन की मौत कई घायल, पुलिस बल तैनात 


Siwan (dil India live). Siwan district (Bihar) दशकों सांसद शहाबुद्दीन के कारण सुर्खियों में रहे सिवान जिले में एक बार फिर से मचे खूनी संघर्ष से कोहराम मच गया। यहां एक झटके में 3 लोगों की मौत की खबर है। कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। तनाव के कारण बाजा बंद हो गया है। घटना के बाद पूरा जिला तनाव में है।  

दरअसल बिहार में शराबबंदी के बाद से शराब कारोबारियों की जानकारी देने पर कई बार हमले हुए हैं, लेकिन बीच सड़क पर इस तरह का खूनी खेल पहली बार दिखा है। इसके पीछे पुराना विवाद भी बताया जा रहा है। इस घटना की भगवानपुर थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि दो पक्षों में गोलीबारी के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज पर दो गुटों के बीच संघर्ष में अब तक 3 मौत हो चुकी है और दो गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक की पहचान मुन्ना सिंह, कन्हैया कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई है।

शराब के कारोबार की सूचना पुलिस को देने का आरोप लगाकर एक पक्ष ने तलवार और गोली-बंदूक से दूसरे पक्ष पर हमला किया और बीच-बचाव में दोनों तरफ से खूनी संघर्ष शुरू हो गया। तीन मौतों के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

तनाव के बीच एक बाइक में आग लगा दी गई, जिसके बाद देखते ही देखते बाजार की सभी दुकानें बंद हो गईं। सीवान एसपी मनोज तिवारी और कई थानों की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची हुई है। घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है। 

शराब कारोबार की सूचना पर खूनी बवाल

बताया जा रहा है कि घटना की वजह चिमनी संचालक का पुराना पारिवारिक विवाद तो है ही साथ ही शराब की सूचना पुलिस को देने के कारण मामले ने तूल पकड़ लिया। यह वारदात सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलमलिया-कौड़िया मार्ग पर स्थित पुल के पास हुई है। अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए तलवार भांजनी शुरू कर दी। इस दौरान गोलियां चलाई गई जिससे मौत हो गई है। घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और घटनास्थल के पास जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। गोलीबारी करने वाले अब तक अज्ञात हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि वह सभी कौड़िया गांव के ही निवासी हैं।


फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, लेकिन किसी भी स्तर पर अधिकारिक पुष्टि से बच रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।