Sunday लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Sunday लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 10 जुलाई 2025

UP K Varanasi Main Sunday को निकलेगा बहत्तर ताबूत

कर्बला में शहीद हुए 72 वीरों का कराया जाएगा तार्रुफ 

शहर में खमसा की जारी हैं मजलिसे


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). १४ मोहर्रम गुरुवार (जुमेरात) को शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने प्रेस को बताया कि इस वर्ष बहत्तर ताबूत १३ जुलाई रविवार को सदर इमामबाड़ा लाट सरैया में दो बजे दिन में निकाला जाएगा। अंजुमन आबिदिया के जेरे इंतजाम तथा शहर की समस्त अंजुमन के सहयोग से ११ वे साल भी बहत्तर ताबूत निकाला जा रहा है। इस अवसर पर मजलिस को मौलाना गुलज़ार हुसैन जाफरी अजमेर खिताब करेंगे। जीशान आजमी साहब ताबूत का तार्रुफ (परिचय) कराएंगे। इस मौके पर डाक्टर शफीक हैदर के संचालन में शायर सलीम बलरामपुरी, फ़क़री मेरठी, बाकर बलियावी, कौसैन सुल्तानपुरी और रजब अली बनारसी कलम पेश करेंगे। आयोजन में आबिद अब्बास पवित्र कुरान की तिलावत करेंगे। नौहाख्वानी अंजुमन अजादारे हुसैनी दोषीपुरा करेगी। 

खमसा की मजलिसों में कर्बला शहादत हुई बयां 

मोहर्रम के दूसरे जुमेरात को शहर भर में मजलिसों का दौर जारी रहा। दरगाहे फातमान में मौलाना ज़मीरुल हसन रिज़वी तथा हाजी फरमान हैदर ने मजलिस को खिताब किया। भीखा शाह गली हड़हासराय में मौलाना तौसीफ अली ने मजलिस को खिताब किया। काली महल में हाजी बाबू के आज़खाने पर मौलाना ज़मीरुल हसन ने मजलिस को खिताब करते हुए कर्बला के मसायब बयां किए। कच्ची सराय में मौलाना बाकर रज़ा बलियावी ने मजलिस को खिताब किया। अर्दली बाजार, चौहट्टा लाल खान, रामनगर , दालमंडी , दोषीपुरा आदि क्षेत्रों में भी इमाम हुसैन के दसवें के सिलसिले से मजलिसों का आयोजन समाचार लिखे जाने तक जारी रहा।

सोमवार, 28 नवंबर 2022

First Sunday of advent:गिरजाघरो में गूंजे यीशु की स्तूति के गीत


Varanasi (dil india live)। क्रिसमस का ग्लोबल पर्व भले ही 25 दिसंबर को मनाया जायेगा मगर क्रिसमस सीजन का आगाज इतवार को प्रभु यीशु आगमन (First Sunday of advent) के साथ हो गया। इस दौरान गिरजाघरो में यीशु की स्तूति के गीत गूंजे, आराधना और प्रार्थना का दौर अलग अलग चर्चेज में सुबह से शाम तक चलता रहा। इसी के साथ अब क्रिसमस अपने रंग में रंगता चला जायेगा। 25 दिसंबर यानी प्रभु यीशु के जन्म पर क्रिसमस अपने शबाब पर होगा।

दरअसल आगमन काल प्रभु यीशु के आगमन की आध्यात्मिक तैयारी को कहते है जो आज से 2022 वर्ष पूर्व ईसा मसीह के जन्म के साथ पूरा हुआ था। उसी ईसा मसीह की जयंती के लिए खुद को हृदय से तैयार करने का समय आगमन काल या Sunday of advent कहलाता है। चर्च आफ बनारस में पादरी बेन जान ने आराधना कराते हुए कहा कि हम मसीही है इसका हमें गर्व है, हमें अपने सांसारिक जीवन पर चिंतन-मनन कर यह आकलन करना हैं कि मसीही होने के नाते हमने अब तक के जीवन में प्रभु यीशु के आदर्शों पर कितना अमल किया। रामकटोरा चर्च के पादरी आदित्य कुमार ने कहा कि प्रभु यीशु ने हमें जो जिन्दगी दी है उसके सदा हम आभारी है, हमारा फर्ज हैं कि हम भी प्रभु यीशु की सदा स्तूति करें। बताया कि क्रिसमस भले ही 25 दिसंबर को दुनिया भर में मनाया जाता हो मगर क्रिसमस की तैयारियां क्रिसमस के पूर्व पड़ने वाले उन चार इतवारों में से पहले इतवार से ही शुरू हो जाती है। आगमन का पहला इतवार है। वाराणसी धर्मप्रांत के बिशप यूजीन जोसेफ की अगुवाई में सभी चर्चेज में आराधना व प्रार्थना एक साथ शुरू हुई। सभी ने अमन के राज कुमार की स्तूति की। सेंट मैरीज महागिरजा में पल्ली पुरोहित फादर विजय शांतिराज ने प्रार्थना करायी। लाल गिरजाघर के सेक्रेटरी विजय दयाल ने बताया कि यह क्रिसमस के पूर्व आगमन का पहला इतवार था। इसके साथ ही 4 दिसंबर, 11 दिसंबर और 18 दिसंबर आगमन का दूसरा, तीसरा और चौथा इतवार होगा। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस आयेगा। ख़ास बात यह भी है कि इस बार क्रिसमस भी इतवार को ही पड़ेगा।