जैन समाज ने 10 दिन ब्रत रखने वालों का किया सम्मानं लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जैन समाज ने 10 दिन ब्रत रखने वालों का किया सम्मानं लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 22 सितंबर 2021

जैन समाज ने 10 दिन व्रत रखने वालों का किया सम्मानं




वाराणसी 21 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। जैन समाज की राष्ट्रीय स्तरीय संस्था श्री दिगम्बर जैन महासमिति वाराणसी सम्भाग द्वारा पर्युषण पर्व पर जिन लोगो द्वारा 10 दिवसीय उपवास रखा गया था, उनको स्मृतिचिन्ह देकर और माल्यापर्ण कर उनका सम्मान किया गया। भेलुपर मंदिर में विराजमान आचार्य विशद सागर महाराज द्वारा सम्मानित होने वालों में किशोर जैन, विनोद जैन, आलोक जैन, कमल बागरां जैन, छाया जैन, श्वेता जैन, रजनी जैन, निधि जैन, श्रुति जैन, अर्चना जैन, मंजू जैन इत्यादि का सम्मान किया गया। 


इस अवसर पर उपस्थित महासमिति के अध्यक्ष बाल रोग विशेषज्ञ डा. केके जैन और वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चंद जैन द्वारा महा समिति द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यो से लोगो को अवगत कराया गया। क्रार्यक्रम का कुशल संचालन महामंत्री राकेश जैन द्वारा किया गया। प्रतिक जैन, प्रमोद बागर्रा, अशोक जैन, भूपेंद्र जैन आदि मौजूद थे।


Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...