क्राईम/कानून लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्राईम/कानून लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 19 मार्च 2022

खुद को क्यो दरोगा ने मारी गोली

काफूर हो गई दरोगा के घर वालों कि होली कि खुशियां

गोरखपुर के तिवारीपुर थाने की घटना


गोरखपुर १९ (दिल इंडिया लाइव)। गोरखपुर में एक दरोगा के परिवार की होली खराब हो गई। जब पूरा जिला होली की खुशियां मनाते हुए एक दूसरे को रंगों से सराबोर कर रहा था तो दूसरी तरफ गोरखपुर के तिवारीपुर थाने में तैनात दरोगा हरेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार की सुबह अपने आवास में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे पुलिसकर्मी और थानेदार जमीन पर खून से लथपथ पड़े दरोगा को बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 2017 बैच के दारोगा 30 वर्षीय हरेंद्र प्रताप सिंह अयोध्या जिले के रहने वाले थे। एक साल से उनकी तैनाती तिवारीपुर थाने में बतौर सेकेंड अफसर थी। हरेंद्र थाना परिसर में स्थित सरकारी आवास में ही रहते थे।

शनिवार की सुबह 6 बजे बजे थाने में तैनात पुलिसकर्मी घंटाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह की शोभायात्रा में ड्यूटी करने के लिए निकल रहे थे। इसी दौरान सरकारी आवास की तरफ गोली चलने की आवाज सुनाई दी। सिपाहियों के साथ थानेदार राजेन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे तो दरोगा हरेंद्र प्रताप सिंह अपने आवास में फर्श पर खून से लथपथ पड़े थे। कमरे में ही उनकी सरकारी पिस्टल पड़ी थी। सरकारी जीप से ही अचेतावस्था में हरेंद्र को थानेदार राजेंद्र प्रताप सिंह बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी होते ही एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी सिटी सोनम कुमार फोर्स के साथ मेडिकल कालेज पहुंच गए और थानेदार से घटना की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दरोग़ा को गोली कैसे लगी इसकी जांच चल रही है।

हरेंद्र प्रताप सिंह के दाएं कनपटी के पास लगी गोली पार हो गई है। जिसकी वजह से हरेंद्र के खुदकुशी करने की बात कही जा रही है। जिस कमरे में घटना हुई है उसे सील कर दिया गया है। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। थाने में तैनात पुलिसकर्मी चर्चा कर रहे थे कि पारिवारिक विवाद में दरोगा ने खुद को गोली मारी है। पिछले कई दिनों से हरेंद्र परेशान चल रहे थे।

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

पुलिस की दरियादिली बनी मिसाल

ठंड में नंगे पैर जा रहे मासूम की ली महिला पुलिस ने सूध


देवरिया 7 जनवरी (dil india live)। जिले के बनकटा थाने में तैनात महिला कांस्टेबल धर्मशीला दूबे ने एक मां  के साथ नंगे पाव बच्चे को देखकर खाना खिलाने के साथ बच्चे को जूता-मोजा खरीद कर पहनाकर ठंड से बचाने का सराहनीय कार्य किया है। महिला कांस्टेबल बनकटा थानाक्षेत्र के सोहनपुर चौराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक पर ड्यूटी पर तैनात थी। तभी उसने देखा कि एक मां अपने  बच्चे को ठंड में ठिठुरते हुए जा रही है। उसने तुरंत महिला को अपने पास बुलाया।  महिला ने अपना दुखड़ा सुनाया।  दुखड़ा सुनने के बाद महिला कांस्टेबल ने तुरंत खाना मंगवा कर खिलाया व उस बच्चे के लिए जुता मोजा खरीदकर पहनाया। जिसकी चर्चा पूरे बाजार में है। लोगो ने कहा कि महिला कांस्टेबल ने ममता का परिचय देते हुए उस बच्चे को ठंड से बचने के लिए जूता मोजा खरीद कर पहनाकर सराहनीय कार्य किया है।

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

Happy new year: घर में ही करें नव वर्ष का स्वागत

घर में ही मनाए खुशियां, बाहर है पाबंदी

वाराणसी 31 दिसंबर (dil india live)। नववर्ष 2022 का अगर अपको स्वागत करना है तो घर में ही रहकर स्वागत करें। कोविड को देखते हुए घर के बाहर निकलने पर प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है। देर शाम से ही सड़को पर पुलिस उतर जायेगी। कमिश्नेरेट पुलिस ने डीजे बजाने पर पहले ही कार्रवाई का ऐलान किया है, साथ ही 11 बजे तक हर हाल में न्यू ईयर पार्टी बंद करने का आदेश दिया है। अपार्टमेंट और आवासीय परिसरों में नए साल की खुशियां रात 11 बजे तक ही मना सकते हैं। इसके बाद किसी भी तरह के आयोजन पर रोक रहेगी। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के अनुसार गली , मोहल्ले और कालोनियों में आतिशबाजी और डीजे बजाने वाले रात 10 बजे के बाद डीजे का संचालन नही कर सकेंगे। अतिशबाजी पर रोक रहेगी। रात्रि कर्फ्यू के साथ ही कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाएगा।शराब पीकर वाहन चलाने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। रात में  चेकिंग भी पुलिस द्धारा कराई जायेगी।

                

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

बाहुबली के खिलाफ फिर प्रशासन सख्त

बाहुबली मुख्तार अंसारी का होटल गज़ल भी हुआ कुर्क

Himanshu rai

ग़ाज़ीपुर 22 दिसंबर (dil india live)। गाजीपुर जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की पत्नी आसिफ अंसारी के नाम से बना गजल होटल को आज कुर्क कर लिया। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्यवाही आज की गई है जिसकी कुल कीमत ₹10 करोड़ बताई गई है। आज सुबह से ही इस कार्रवाई के लिए एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सीओ सदर तेजस्वी चावला के नेतृत्व में यह कार्यवाही प्रारंभ की गई। यह होटल दो तल में बना था। पिछले वर्ष प्रथम तल को प्रशासन द्वारा गिरा दिया गया था किंतु आज उसके नीचे के तल पर बनी 17 दुकाने जिन्हें उस समय छोड़ दिया गया था आज कुर्की गई। प्रशासन की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है ।दुकानदारों ने सीओ सदर से आग्रह किया की उनसे दुकाने ना खाली कराए जाएं लेकिन प्रशासन ने उनके अनुरोध को नहीं माना और दुकानों पर ताला लगा दिया जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को ही दुकानों को खाली करने का आदेश जारी कर दिया था। किन्तु दुकानदारों ने दुकानें खाली नहीं की थी और आज दुकानों को कुर्क कर दिया गया ।

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

पिता ने दो बच्चों के साथ खुद को लगाई आग, तीनों की मौत


गोरखपुर 01दिसंबर (dil india live) गीडा थाना क्षेत्र के ग्राम छपिया सरया में मदन कन्नौजिया ने आज दोपहर अपने दो बच्चों के साथ कमरा बंद कर आग लगा ली जिससे झुलसने से तीनों की मौत हो गई है। मृतक मदन कन्नौजिया लगभग पांच साल से मानसिक अवसाद में चल रहा था। उसका इलाज गोरखपुर के डॉक्टर बेरी के यहां चल रहा था। ग्रामीणों ने अनुसार कुछ दिन पहले ही उसका अपनी पत्नी से अनबन हो गई थी जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को घर से मारपीट कर भगा दिया था। मदन के पूरे परिवार में कमाने वाला एक छोटा भाई है जो गीडा की एक फैक्टरी में काम करता है। आज दोपहर में मदन ने घर में रखे सिलेंडर का पाइप काटकर दरवाजा बंद कर आग लगा ली जिससे उसके बच्चो सहित तीनों लोग बुरी तरह झुलस गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

शनिवार, 20 नवंबर 2021

युवक ने विवाहिता को गोली मारकर की आत्महत्या

मऊ, 20 नवम्बर(dil india live)।  मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने गांव की एक विवाहित युवती को घर के बाहर बुलाने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। युवती की छह माह पहले ही शादी हुई थी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि देवसीपुर गांव निवासी सुधाकर (26) शुक्रवार रात गांव के बाहर सीवान में घूरा के घर के पास गया। कुछ देर बाद सुधाकर तथा घूरा की विवाहित पुत्री वंदना (24) का शव पड़ा मिला। सूचना पर सीओ राजकुमार तथा एसओ शैलेष सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया।

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के अनुसार वंदना की मां तारा देवी ने अपने बयान में बताया कि सुधाकर ने पहले उनकी बेटी की गोली मार दी। जब उसकी मौत हो गई, तो खुद को भी गोली मार ली। बताया कि वंदना किसी कार्य से घर के बाहर निकली थी, इसी दौरान यह घटना हुई। एसपी ने बताया कि घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। इसकी जांच की जा रही है।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...