भाजपा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भाजपा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 1 अगस्त 2022

BJP:जनसमस्याओं के समाधान के लिए हुई जनसुनवाई

सप्ताहांत तक निस्तारण को दिए निर्देश



Varanasi (dil india live)।भाजपा जिला कार्यालय में स्थित जनसुनवाई केंद्र में जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में जनसमस्याएं सुनी गई। कार्यालय में लगभग 8 शिकायतें आईं, इसमें सड़क, पेयजल के साथ विद्युत संबंधी मामले प्रमुख रहे।

कुछ शिकायतों को संबंधित विभागों से संपर्क कर मौके पर ही निस्तारण किया गया  । शेष शिकायतों व जनसमस्याओं को जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक ,विद्युत विभाग,जल निगम के अधिकारियों को संचार माध्यम से संबंधित विभागों को सात दिनों में निस्तारण करने के लिए दिशा निर्देश दिए साथ ही कृत कार्रवाई से जनसुनवाई केंद्र को अवगत कराने के लिए कहा गया । 

कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा ने लोगों की समस्याओं का संज्ञान लेकर उनको संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर दिया । वहीं इस दौरान नागरिक समस्याओं के अलावा से जुड़े कई विवाद भी सामने आए । जनसुनवाई के दौरान सर्वाधिक विद्युत संबंधित मामलों को विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया । 

सुनवाई के दौरान सहयोग के लिए संगठन की ओर से जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा,जिला मंत्री फौजदार शर्मा ,कार्यालय मंत्री जैसल ,नवीन उपाध्याय,सुधीर वर्मा तथा शिकायत कर्ताओं में श्याम केसरी,नत्थू पटेल प्रधान, विजय पटेल ,श्रवण साहनी, राकेश पासवान आदि रहे ।

गुरुवार, 16 जून 2022

कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार के उत्पीड़न के आगे झुकने वाले नहीं

Varanasi (dil India live). वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन एवं कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा की तानाशाही सरकार के इशारे पर 24 अकबर रोड नई दिल्ली स्थित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय पर पुलिस द्वारा घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं व पत्रकारों के साथ बदसलूकी किया जाना, कार्यालय के पीछे स्टाफ गेट बंद किया जाना, विज्ञान भवन के पीछे का रास्ता बंद किया जाना, 24अकबर रोड को बंद किया जाना, क्रूर तानाशाही का द्योतक है, । इससे भाजपा की ओछी राजनीति दर्शाती है, भाजपा के इशारे पर एआईसीसी कार्यालय के चारों तरफ पुलिस की तगड़ी घेराबंदी कर भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी के कार्यालय पर इस तरह का कृत्य किया जाना, लोकतंत्र की हत्या है। 
वक्ताओं ने कहा कि  प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार केस में बार-बार पूछताछ के नाम पर परेशान किया जाना, भाजपा के दीवालिएपन को दर्शाता है, जनता के बीच में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध जैसे मुद्दों पर फेल भाजपा सरकार पूरी तरह हिटलर शाही पर उतर आई है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता  कहीं से भी हतोत्साहित नहीं होने वाले हैं, जब कांग्रेस के नेतृत्व में अंग्रेजों को देश से भगाया गया, उसी तरह अंग्रेजो के दलाल  भाजपा और संघ से देश की सत्ता से मुक्त कराने का कार्य किया जाएगा, नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी से पूछताछ के उपरांत जब कुछ नहीं मिला तो भाजपा की हालात खिसियानी बिल्ली की तरह हो गई है, वह जबरदस्ती राहुल गांधी जी को फर्जी मुकदमों में फंसाने का षड़यंत्र रच  रही है, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा शासित राज्यों के प्रत्येक जिले में उत्पीड़न कर रही है, जिसका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयार हैं।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...