#पर्यावरण#पोस्टमास्टरजनरल#पौधारोणण# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#पर्यावरण#पोस्टमास्टरजनरल#पौधारोणण# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 5 जून 2021

कोरोना महामारी के दौर में मानव व पर्यावरण के संबंधों पर पुनर्विचार की जरूरत


प्रकृति का संतुलन बरकरार रखने के लिए वृक्षारोपण जरुरी

पर्यावरण शुद्ध रहेगा तो आचरण भी शुद्ध रहेगा:पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार 

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बेहद जरुरी है। वृक्ष न सिर्फ हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि जीवन के लिए उपयोगी प्राणवायु भी उपलब्ध कराते हैं।  कोरोना महामारी ने भी यही चेताया है कि पर्यावरण से खिलवाड़ घातक है। ऐसे में सम्पूर्ण धरा और प्रकृति को सुरक्षित व संतुलित रखने हेतु हमें पर्यावरण के प्रति लोगों को सजग बनाना होगा। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 'विश्व पर्यावरण दिवस' पर वाराणसी कैण्ट प्रधान डाकघर कैम्पस में पौधारोपण करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर डाक विभाग के तमाम अधिकारियों - कर्मचारियों ने भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

पोस्ट मास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, कोरोना महामारी के दौर में मनुष्य और पर्यावरण के संबंधों पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।  भारतीय परंपरा में पेड़-पौधों को परमात्मा का प्रतीक मान कर उनकी पूजा का विधान बनाया गया  है। पर्यावरण शुद्ध रहेगा तो आचरण भी शुद्ध रहेगा। पर्यावरण को शुद्ध और प्रदूषण मुक्त रखने में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे में हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह एक पौधा अवश्य लगाए। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री  कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर डाककर्मियों  से पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण और उसके चलते पैदा हो रही विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित करके हर डाककर्मी से पौधारोपण द्वारा उनके निवारण में भागीदार बनने का भी आह्वान किया। श्री यादव ने कहा कि हमारी परंपरा में एक वृक्ष को दस संतानों के समान माना गया है, क्योंकि वृक्ष पीढ़ियों तक हमारी सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण और उनके रक्षण के  दायित्व का निर्वाह कर सृष्टि को भावी विनाश से बचाया जा सकता है ।   

इस अवसर पर वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर संजय कुमार वर्मा, सहायक निदेशक राम मिलन,  सहायक डाक अधीक्षक अजय कुमार, जाँच निरीक्षक श्रीकांत पाल,  कैण्ट प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर रमाशंकर वर्मा, राजेंद्र यादव, श्री प्रकाश गुप्ता, राकेश कुमार सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Plantation is necessary to save the environment - Postmaster General Krishna Kumar Yadav


Varanasi(dil india live). Plantation is very important to save the environment.  Trees not only purify our environment, but also provide fresh air for life.  The corona pandemic has also warned that playing with the environment is fatal.  In such  situation, to keep the entire earth and nature safe and balanced, we have to make people aware of the environment.  The above words were expressed by the Postmaster General of Varanasi Region, Shri Krishna Kumar Yadav while planting saplings in the Varanasi Cantt Head Post Office campus on 'World Environment Day'.  On this occasion, many officials of the Postal Department also gave the message of environmental protection by planting saplings following the covid protocol.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that there is a need to reconsider the relationship between human being and environment in the era of corona pandemic.  In Indian tradition, trees are worshiped as God.  If the environment is pure, then the behavior will also be pure.  Trees play an important role in keeping the environment clean and pollution free. It is the responsibility of every person to plant a sapling.

On this occasion, Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav also called upon the postal employees to draw their attention towards the increasing pollution in the environment and the anomalies arising due to it, and also called upon every postal employee to become a partner in their redressal by planting saplings.  Shri Yadav said that in our tradition, one tree is considered equal to ten children, because trees serve us for generations.  He said that by fulfilling the responsibility of planting trees and protecting them, the world can be saved from future destruction.

On this occasion, Superintendent of Post Office Varanasi West Division Sanjay Kumar Verma, Assistant Director Ram Milan, Assistant Superintendent of Posts Ajay Kumar,  Investigation Inspector Shrikant Pal, Postmaster of Cantt Head Post Office Ramashankar Verma, Rajendra Yadav, Shri Prakash Gupta, Rakesh Kumar along with many employees were present.

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...