celebration लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
celebration लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 21 जून 2025

राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम ने मनाया International yoga day celebration

पीठ व गर्दन दर्द की शिकायत वालों के लिए योग एक संजीवनी बूटी की तरह

sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). आज राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वाराणसी परिक्षेत्र के क्लस्टर बुनकरों के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रभारी आशीष सिंह द्वारा बुनकरों को योग के महत्व को समझाया गया। उन्होंने कहा कि जिन बुनकर को बुनाई करते समय पीठ दर्द एवं गर्दन दर्द की शिकायत रहती है, उनके लिए योग एक संजीवनी बूटी की तरह है। योग क्षेत्र के अनुभवी एवं लोक सभा सचिवालय नई दिल्ली से निदेशक पद से सेवानिवृत्त जगभूषण वर्मा द्वारा योग सत्र कराया गया जिसमें बुनकर भाइयो के साथ साथ क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के सभी कर्मियों एवं निगम के पंजीकृत कार्यालय नोयडा से उपस्थित सोहनी वर्मा द्वारा बढ़ चढ़ के भाग लिया गया। योग सत्र ज्ञानवर्धक एवं उत्साह वर्धक रहा।







सोमवार, 27 जनवरी 2025

मदरसों में गूंजा राष्ट्रगान, गणतंत्र दिवस की रही धूम


Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live). बनारस में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन मदरसों में भी जोशो-खरोश के साथ किया गया। इस दौरान मदरसों में नज्म़ और नात के साथ ही तिरंगा झंडा फहराने लोगों का हुजूम उमड़ा। इस मौके पर मदरसा ख़ानम जान अर्दली बाजार में संस्थापक शहाबुद्दीन लोदी की सदारत में संपन्न हुए गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि आलोक कुमार वर्मा एडीएम सीटी वाराणसी के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत के साथ-साथ मदरसे के छात्र-छात्राओं ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजय सिंह पूर्व चेयरमैन बाल विकास कल्याण भारत सरकार, हरिशंकर सिंह एडवोकेट पूर्व चेयरमैन यूपी बार काउंसिल थे। मदरसा प्रबंधक दानिश शहाब व शहाबुद्दीन लोदी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। समारोह का संचालन हसन मेहंदी कब्बन एवं नमिता श्रीवास्तव ने किया। समारोह को सकुशल संपन्न कराने में इरफ़ाना यासमीन, राजेश यादव, मौलाना सलाउद्दीन, मौलाना इलियास कादरी, मौलाना अज़हर, हाफिज अली रजा, हाफिज मसरुर, मोहम्मद तय्यब, एमिस रिज़वी आदि ने अहम भूमिका निभाई। इनके अलावा मदरसा जामिया अलविया, मदरसा हमीदिया, मदरसा तालिमाते निसवा, मदरसा मदीनतुल उलूम, मजहरुल उलुम, मदरसा मजीदिया, मदरसा रहमानिया, मदरसा रिजवानिया, मदरसा हमिदिया, मदरसा गौसिया, मदरसा फारुकिया सहित सभी अनुदानित वह गैर अनुदानित मदरसों में ध्वजारोहण कर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।