महाविद्यालय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
महाविद्यालय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

नैक टीम ने किया इस महाविद्यालय का दौरा

आर्य महिला के एकेडमिक और प्रशासनिक परिसर का लिया जायजा

वाराणसी 6 मार्च (दिल इंडिया लाइव)। नेशनल एसेसमेंट एण्ड एक्रीडिटेशन काउंसिल ( नैक ) की तीन सदस्यीय टीम जिसमें प्रोफेसर रक्षा सिंह, प्रोफेसर लथा पिल्लई, प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा  मंगलवार को आर्य महिला पीजी कालेज कैम्पस पहुंची । तीनो सदस्यों ने इस दौरान टीम ने कालेज के एकेडमिक परिसर और प्रशासनिक परिसर का जायजा लिया । टीम ने विभाग के प्रमुखों व संकाय के साथ बैठक की । इस दौरान टीम के सदस्यों ने शैक्षणिक विकास के दिशा मे किये जा रहे प्रयासों के बारे मे जानकारी प्राप्त की । तदोपरान्त सदस्यों ने चयनित विभागों का दौरा कर वहां की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने के साथ छात्राओं को सीखने के स्तर के मूल्यांकन व अनुभवों को बढ़ाने के लिए छात्र केन्द्रित तरीके के बारे में जानकारी हासिल की । इसके बाद सदस्यों ने प्रयोगशाला नवीनतम अनुसंधान उपकरणों , कम्प्यूटर केन्द्र आदि का दौरा किया । नैक टीम के सदस्यों ने इसके बाद विभागाध्यक्ष व शिक्षकों के साथ बैठक कर कालेज के द्वारा शैक्षणिक विकास की दिशा में किये जा रहे प्रयासों व वर्तमान में चल रहे पाठ्यक्रम के साथ ही अन्य रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी हासिल की ।

नैक टीम ने इस दौरान एआईएचसी एण्ड आर्क एण्ड म्यूजियम रूम , होम साइंस लैब , हिन्दी , इतिहास , समाजशास्त्र , राजनीति विज्ञान , संस्कृत , शिक्षा विभाग एवं विज्ञान प्रयोगशाला , वाद् संगीत , मुखर संगीत , मनोविज्ञान विभाग , प्रयोगशाला व जागृति परामशर्स केन्द्र , वाणिज्य और वाणिज्य प्रयोगशाला , अर्थशास्त्र , अंग्रेजी , बंगाली , दर्शन , भाषा लैब का भी निरीक्षण किया गया । इसके साथ सदस्यों ने अनुसंधान प्रकोष्ठ , एनएसएस की पांच यूनिट के सभी स्टाल में प्रदर्शित कार्यक्रम का भी अवलोकन किया । इसके बाद टीम ने भौतिक सुविधाएं जैसे पुस्तकालय , खेल , व्यायामशाला , योग केन्द्र आदि की यात्रा की । प्लेसमेंट सेल , कैरियर काउंसलिंग सेन्टर , लैंगवेज लैब , एंडी रैगिंग सेल , एंटी सैक्सुअल हरेसमेंट सेल आदि के बारे मे जानकारी हासिल की । इस दौरान टीम के सदस्यों ने पूर्व छात्राओं के सथ ही उनके अभिभावकों के संग भी बातचीत की । इसके बाद आईक्यूएसी कार्यालय मे समन्यवयक व सदस्यों के साथ बैठक भी की । प्रशासनिक व अन्य गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की ।

इसके पूर्व नैक की टीम ने कालेज मे पहुंचने के बाद परिसर स्थित विद्या देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । टीम का एस्कॉटिंग स्काउट एण्ड गाइड की छात्राओं के बैंड ने किया । टीम के सदस्यों का स्वागत कालेज की प्राचार्या प्रो . रचना दूबे , प्रो . भावना त्रिवेदी , प्रो . चन्द्रकांता राय , प्रो . सरोज रानी , प्रो . गीता सिंह , प्रो . मधुमिता भट्टाचार्य ने किया । सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन : निरीक्षण के उपरान्त शाम को सांस्कृति संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें कालेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक संध्यां नाद नर्तन का आयोजन किया गया , जिसमें काशी एक कल्चरल हेरिटेज योगा डेमोंसट्रेशन चार कुला फोक डांस जोगवा फोक डांस की प्रस्तुति की गई । योगा डेमोंसट्रेशन का निर्देशन गीता सिंह ने किया । कल्चरल प्रोग्राम का संयोजन संगीत | गायन वादन एवं रसद विभाग द्वारा किया गया ।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...