शुक्रवार, 13 जून 2025

SP News Live Bharat के संपादक की मां का सुपुर्द-ए-खाक

जुमे बाद पड़ी मिट्टी, जनाजे में उमड़ा जनसैलाब 

Gorakhpur (dil India live). एसपी न्यूज लाइव भारत के संपादक, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उपाध्‍यक्ष, पूर्वांचल अपराध निरोधक न्यास के सचिव फिरोज अहमद की मां जन्नतुल निशा (76 वर्ष) को जुमा की नमाज़ के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनकी नमाजे जनाजा गोरखपुर के कब्रिस्तान कच्चीबाग में अदा की गई और कच्ची बाग कब्रिस्तान में ही उनकी वालिदा को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान फातेहा पढ़कर तमाम लोगों ने रब से मरहूमा की मगफिरत के लिए अल्लाह ताला स दुआएं मांगी। इस दौरान उनके जनाजे में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता, शिक्षक और सियासी लोग उमड़े हुए थे। गौरतलब हो कि जुमेरात की रात 9 बजे मरहूमा का इंतकाल हो गया था। इंतकाल की खबर सुनकर तमाम लोगों का हुजूम वहां उमड़ पड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं: