दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

आयोग का गठन करके ही किसानों को मिलेगा न्याय: सुरेंद्र पटेल पूर्व मंत्री

किसान दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को किया याद 

किसानों के सच्चे मसीहा थे चौधरी चरण सिंह 



Varanasi 23.12.2023. किसान दिवस के अवसर पर किसानों के मसीहा पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की 122 वीं जयंती किसान फाउण्डेशन के तत्वावधान में पराडकर स्मृति भवन, मैदागिन में मनायी गयी। लोगों ने किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजलि दी।

बस्ती के लाल-फटेहाल-बेहाल विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेन्द्र पटेल ने कहा चौधरी साहब सच्चे मायने में किसानों के मसीहा थे। वे कहा करते थे कृषि विकास-आर्थिक विकास की कुंजी है। आज हमारे किसान, खेत खलिहान हाशिए पर है। कारपोरेट घरानों का कृषि तंत्र पर नियंत्रण होता जा रहा है। जिससे कृषि को बचाना होगा। किसानों की आवाज दबाने नहीं, समस्या सुलझाने से देश खुशहाल होगा। किसान आयोग का गठन कर उनको न्याय दिया जा सकता है।

मुख्य वक्ता प्रो. विजय प्रताप सिंह ने कहा, हमारा राष्ट्र कृषि प्रधान है। खेत खलिहान किसान को नजर अंदाज कर विकास की बात बेईमानी है। चौधरी साहब के बताये रास्ते पर चलकर देश एवं किसानों की तरक्की होगी। फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा. उमाशकर सिंह यादव ने कहा चौधरी साहब की आखों में किसानों की तरक्की एवं खुशहाली का सपना सदा पलता था। गोष्ठी की अध्यक्षता इं, गणेश प्रसाद यादव ने की। गोष्ठी को समाजवादी चितक विजय नारायण, चौधरी राजेन्द्र, रामजन अहमद, इब्राहिम खां, डा. दुर्गा प्रसाद, रामधनी कन्नौजिया, राकेश पाठक, पशुपालक संघ अध्यक्ष आदि ने संबोधित किया। दूसरे चरण में बेबस बनारसी की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी हुई, ब्रजेशचन्द्र पाण्डेय, सिद्धनाथ शर्मा, नरोत्तम शिल्पी, डा. मन्नु यादव, शकर आनन्द, संतोष प्रित आदि कवियों ने काव्य पाठ किया। डा. जयशंकर जय ने जब पढ़ा, हजारों दर्द ले रोती बेचारी तवे पर तप रही रोटी बेचारी। भूख ना आदमी की मिट रही है मिटती जा रही खेती बेचारी...। सुनकर लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। आयोजन में समाजवादी चिंतक विजय नारायण को समाजरत्न अलंकरण एवं किसान रमेश सिंह को किसान रत्न अलकरण से अलंकृत किया गया। अतिथियो का स्वागत संचालन डा. जयशंकर जय ने किया, धन्यवाद ज्ञापन डा. उमाशंकर सिंह यादव ने दिया। मुख्य रूप से चौधरी शोभनाथ, डा. राजिव सिंह, डा. दिलशाद अहमद अशोक गोड, रमाशंकर यादव, किसन जायसवाल, संतोष पहलवान, योगेन्द्र जेटली मदन यादव शारदा गायक, रामकिसुन गप्पू, भोलेनाथ, राजन मोहन यादव, नन्दलाल प्रसाद, अवधेश कुमार सिंह, तपन कुमार घोष, रामनेश यादव, शादनवाज, किसन शर्मा रमेश कुमार सिंह मनोज प्रजापति, रवि प्रकाश सिंह, छोटू पटेल, मनोज यादव, डा. संध्या भारत भूषण, सतोष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

DAV PG College: हिन्दी दिवस पर हुआ काव्य पाठ सह परिचर्चा

'जब शाम ढ़ले, यादों के जुगनू चमकेंगे...'




Varanasi (dil India live).14.09.2023. हिन्दी दिवस पर गुरुवार को डीएवी पीजी कॉलेज में हिन्दी विभाग के तत्वावधान में काव्य पाठ सह परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने कविता पाठ कर हिन्दी के प्रति अपने भाव प्रकट किया। हिन्दी विभाग के डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी ने सर्वप्रथम 'उजालो के दीपक जलाते रहेंगे, हिंदी दिवस मनाते रहेंगे', 'ढूंढा तुझे गली-गली चित चोर', 'जब शाम ढले यादों के जुगनू चमकेंगे, तुम रोक न पाओगे दिल को धड़कने से' आदि कविताएं सुना कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके उपरांत प्रोफेसर ऋचारानी यादव ने 'भाग का भूखा हूं मैं और भाग का ही सार है' सुनाया, डॉक्टर संगीता जैन ने एक बालक के मर्म को समझाते हुए 'ओ माँ, कहां हो तुम' सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया। छात्र कौस्तुभ ने में 'हिंदी हूं मैं हिंदी हूं' सुनाया, उसके अलावा छात्र सत्यम कुमार, राजन झा, रत्नेश यादव, अमरेश आदि ने भी काव्य पाठ किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्तव्य देते हुए महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर सत्यगोपाल जी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी हिन्दी के महत्व को समझ नहीं रही है, हमें अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व की अनुभूति होनी चाहिए। हिन्दी को पिछड़ने से बचाना है तो हमें दूसरी भाषाओं का भी ज्ञान भी आवश्यक है। हिंदी भाषाओ के इंद्रधनुष के समान है जिसमें सभी रंग विद्यमान है। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राकेश कुमार राम ने कहा कि हिंदी आज दबाव में है, उस पर अपनी व्यवसायिकता सिद्ध करने का दबाव महसूस किया जा रहा है, बल्कि हिंदी हमारी अस्मिता की भाषा है।

अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अध्यापक प्रोफेसर मिश्रीलाल ने कहा कि भाषा व्यक्ति को उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकती है। जब हम अपनी संस्कृति, अपनी भाषा को ही व विस्मृत कर देंगे तो शायद मनुष्यता ही समाप्त हो जाए। हमें अपनी भाषा के प्रति सम्मान का भाव रखना होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विश्वमौली ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर हबीबुल्लाह, प्रोफेसर सतीश कुमार सिंह, डॉ. दीपक कुमार शर्मा, डॉ. शालिनी, डॉक्टर त्रिपुर सुंदरी, डॉक्टर नाहिद फातिमा आदि ने भी विचार व्यक्त किया। 

सोमवार, 14 अगस्त 2023

मंडलायुक्त ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया नमन 


Varanasi (dil India live)। Varanasi  के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मंडल व जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने देश, प्रदेश की प्रगति, नागरिकों की खुशहाली और उन्नति की मंगल कामनाएँ की। देश की आजादी के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले और प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने सभी से अपील की कि निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही नई योजनाओं, निर्णयों, कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें ताकि विकास के क्षेत्र में मंडल व जनपद का उत्थान हो।

उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि स्वतंत्रता दिवस को पर्व के उत्साह और उमंग के साथ मनाएं तथा स्वाधीनता के गौरव और आनंद का अनुभव करें। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों की नींव पर आधुनिक भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति भक्ति और सेवा भावना के साथ किया गया छोटा बड़ा योगदान राष्ट्र निर्माण का आधार है। अपने कार्यों और जिम्मेदारियों का समर्पण, प्रखरता, ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन समृद्ध, समर्थ और सशक्त राष्ट्र के लिए बड़े बदलाव कर सकता है। मंडलायुक्त ने आशा व्यक्त की है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव का यह दिवस नागरिकों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करेगा।

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

World cancer day (विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी )

तम्बाकू व गुटखे  की लत से हो रहा  मुख कैंसर

फेफड़े के कैंसर में भी धूम्रपान सबसे बड़ा कारण



Varanasi (dil india live). केस-1 घौसाबाद निवासी 55 वर्षीय संतोष शर्मा (परिवर्तित नाम) का जबड़ा पूरी तरह नहीं खुल रहा था। एक माह से हालत यह हो गयी थी कि भोजन भी उनके मुख में किसी तरह जा पाता था। स्थिति जब बदतर हो गयी तब वह एक माह पूर्व उपचार कराने के लिए पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के दंत रोग विभाग में पहुंचे। बताया कि वह गुटखा खाने के लती हैं और उनका जबड़ा पूरी तरह जकड़ गया है। जब जांच हुई तो पता चला कि उन्हें मुंह का कैंसर है। 

 केस-2 तम्बाकू युक्त पान के शौकीन बसहीं के रहने वाले 60 वर्षीय शिवकुमार (परिवर्तित नाम) के मुंह में हुए छाले ठीक नहीं हो रहे थे। जबड़ा न खुलने की उन्हें भी शिकायत थी। दो माह पहले पं. दीन दयाल चिकित्सालय के दंत रोग विभाग में जांच कराया तो पता चला कि उन्हें भी मुंह का कैंसर है। 

पं. दीनदयाल चिकित्सालय स्थित दंत रोग विभाग की प्रभारी डा. निहारिका मौर्य बताती हैं कि सिर्फ संतोष और शिवकुमार ही नहीं उनकी ओपीड़ी में हर हफ्ते चार-पांच ऐसे मरीज आते हैं जिन्हें जबड़ा पूरी तरह न खुलने या फिर मुंह के अंदर छाले के ठीक न होने की शिकायत होती है। इनमें कई ऐसे भी मरीज होते हैं जो मुख कैंसर की चपेट में आ चुके होते हैं अथवा उनमें मुख कैंसर के प्रारम्भिक लक्षण होते हैं। वह बताती हैं कि इस वर्ष जनवरी माह में आठ सौ लोग दंत रोग विभाग में उपचार कराने आये। इनमें जबड़ा पूरी तरह न खुलने की शिकायत वाले तीस मरीज थे। इनमें सात तो उपचार से ठीक हो गये जबकि शेष 23 की जांच हुई तो उनमें तीन को मुंह का कैंसर निकला जबकि 20 में मुख कैंसर के शुरुआती लक्षण पाये गये। इन सभी को बीएचयू रेफर कर दिया गया।  वह बताती हैं कि मुख कैंसर अथवा उसके प्ररम्भिक लक्षण वालों में अधिकांश वह लोग होते है, जो तम्बाकू उत्पादों के लती होते हैं। डा. निहारिका बताती हैं कि खैनी, सुंघनी, गुल, सुपारी व गुटखा का सेवन से दांत तो खराब होते ही है, यह मसूड़ों में भी घाव करता है। इससे जबड़े में जकड़न शुरू हो जाती है। शुरुआती दौर में उपचार से यह पूरी तरह ठीक हो जाता है लेकिन अधिक समय तक इस जकड़न का रहने से कैंसर होने की आशंका रहती है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी कहते हैं कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन से केवल मुख कैंसर ही नहीं फेफड़े, गले और मुंह का कैंसर भी होता है। फेफड़े के कैंसर के मामलों में धूम्रपान सबसे बड़ा कारण है और लगभग दो तिहाई मामले इससे जुड़े होते हैं। इसके अलावा अन्य कारणों से कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष चार फरवरी को ‘विश्व कैंसर दिवस’ मनाया जाता है। हर वर्ष इसके लिए नई थीम तय कि जाती है। इस वर्ष की थीम है ‘क्लोज द केयर गैप’। उन्होंने बताया कि विश्व कैंसर दिवस पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

 राष्ट्रीय कैंसर, हृदय रोगं, मधुमेह एवं स्ट्रोक नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम (एनपीसीडीपीएस) व राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के नोडल अधिकारी डा. मोइजुद्दीन हाशमी ने बताया कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन से हो रहे मुख कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ओरल हेल्थ प्रोग्राम चलाया जा रहा है। सरकार भी इसे लेकर काफी गंभीर है। मुंह व दंत रोगों की पहचान व समय रहते उपचार की निःशुल्क व्यवस्था आम नागरिकों तक पहुंचे इसके लिए ही स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर इसकी जांच की व्यवस्था की है। इसके लिए दो सौ से अधिक  सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ( सीएचओ) को बकायदा प्रशिक्षित किया गया है।

 बचाव ही सबसे बेहतर उपाय
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डा. सौरभ प्रताप सिंह कहते हैं-मुख व दंत रोगों का सबसे बड़ा कारण तम्बाकू उत्पादों का सेवन है। लिहाजा तम्बाकू उत्पादों का सेवन तत्काल बंद करना ही, मुख व दंत रोगों से बचाव का सबसे बेहतर उपाय है। रोग का जरा भी लक्षण नजर आये तो तत्काल उपचार शुरू करायें। सभी सरकारी चिकित्सालयों में इसके निःशुल्क उपचार की व्यवस्था है।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

Khanpur कमपोजिट विद्यालय में गणतंत्र दिवस कि रही धूम




Varanasi (dil india live). 26 जनवरी सन 2023 को कम कंपोजिट विद्यालय खानपुर मे 74 वा गणतंत्र दिवस व मां सरस्वती पूजनोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनोहर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। झंडोत्तोलन का कार्यक्रम विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका तथा चिरईगांव ब्लॉक संघ के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान खानपुर लाल बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से किया तथा गणतंत्र पर चर्चा करतें हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व व वीणा वादिनी मां सरस्वती के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने किया। धन्यवाद प्रकाश संदीप सिंह ने किया।

Modern public school में गणतंत्र दिवस पर हुआ अनेक आयोजन

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मना गणतंत्र दिवस


Varanasi (dil india live)। बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रातः 10 बजे स्कूल के प्रिंसिपल श्री अब्दुल वफा अंसारी ने झंडारोहण किया, तत्पश्चात संस्था के सभी बच्चो ने एक साथ राष्ट्रगान गाया,जिससे पूरा स्कूल गूंज उठा। उसके बाद बच्चों में जानशीन, आरज़ू, ज़िया , फैजा ,अर्जियां, तबस्सुम, जैनब, फैजान मिस्बाह, शाइरा asma के द्वारा देश भक्ति गीत, और रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिससे आए हुए सभी मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए। 

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रियाज अहमद ने अपने संबोधन में बच्चो को मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि हमारा देश  एक सोने की चिड़िया की तरह है, और इस देश में सभी तरह के और सभी धर्मो के लोग रहते है, और न किसी की काले से पहचान होती है और न ही किसी गोरे से हम सब इसी मिट्टी के सपूत हैं। इस देश के सभी नागरिकों को अपना जीवन यापन , तथा रहन सहन का अधिकार हमारा संविधान हम सब को अपने हिसाब से रहने का अधिकार देता है, और यही संस्कृति हमारे देश की आन , बान, और शान है। 

अब्दुल वफ़ा अंसारी ने मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की हमारे देश की तरक्की में बच्चों का अहम किरदार होता है, बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। देश को बचाने  तथा उसको संवारने का काम हम सबको मिल कर करना है। और साथ ही साथ इस देश में नफरत को छोड़ कर हमे प्यार और मुहब्बत वाला रास्ता चुनना चाहिए, जिससे हम सबका हिंदुस्तान पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाएगा। संचालन जफर अहमद और रोजीना ने किया।

 इनके अलावा फैयाज अहमद खान, सोफिया, अंकित, रहमतुल्लाह, तबस्सुम, ओसामा इत्यादि के अलावा भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे।

Dalmandi में लहराया tiranga



Varanasi (dil india live). 26 जनवरी 2023 यानी गणतंत्र दिवस देश दुनिया में धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में वाराणसी के दालमंडी स्थित कटरा मिर्जा अच्छू में गणतंत्र दिवस मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना चौक शिवाकांत मिश्रा कि अगुवाई में मनाया गया। उन्होंने झंडा फहराया। इस अवसर पर डर्बीशायर क्लब के अध्यक्ष शकीला अहमद जादूगर  आए हुए  मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों को मेडल पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अब्बास मुर्तुजा शमसी, अजय यादव, पवन कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, हाजी कलीम, जीशान हैदर, मिर्जा सैफ, सरवर नीर, मसूद अहमद, बचाऊ यादव, कमर उसैन व प्रमोद वर्मा आदि मौजूद थे।

Sultan club ने डाला गणतंत्र दिवस पर रौशनी

सुल्तान क्लब में गणतंत्र दिवस की धूम



Varanasi (dil india live). विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब" की जानिब से रसूलपुरा , बड़ीबाज़ार में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। संस्थाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने ध्वजारोहण किया। पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया, देश प्रेम से सरोबार नज्मे भी पढ़ी गई। स्वच्छता व मतदाता जागरूकता अभियान के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने खिताब करते हुए कहा कि देश की एकता एवम अखण्डता को कायम रखने के लिए सभी धर्मों का सम्मान व देश के कानून पर अमल करना होगा,मिल जुलकर रहने पर ही हमारा देश तरक्की करेगा यही हमारी गंगा जमनी तहजीब की पहचान है।हमें धार्मिक शिक्षा के साथ साथ दुनियावी व आधुनिक शिक्षा की तालीम भी लेनी होगी,देश की आजादी व सविधान में सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया, लाखों उलमा - ए - एकराम शहीद हुए।डॉ भीमराव अंबेडकर जी का बनाया हुआ संविधान पर सभी लोगों को पालन करना होगा तभी हमारा देश एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा, आतंकवाद व भ्रष्टाचार के विरोध में हमेशा खड़ा रहना होगा।अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं देश में तरक्की व खुशहाली लाने के लिए हमे सत्य और अहिंसा के रास्ते पर हर हाल में चलना होगा । अन्त में समस्त देश वासियों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद पेश की। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़ ने किया उपाध्यक्ष महबूब आलम ने लोगों का स्वागत किया। 

          इस अवसर संस्था अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, सचिव जावेद अख्तर, महासचिव एच. हसन नन्हें, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़, उपाध्यक्ष अजय वर्मा, मुहम्मद इकराम, अब्दुर्रहमान, हाफिज़ मुनीर व इरफान सहित काफ़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

सोमवार, 16 जनवरी 2023

Varanasi में उत्साह के साथ मनाया गया ‘‘एकीकृत निक्षय दिवस’’

India को टीबी मुक्त बनाने में सभी के सहयोग की जरूरत: CMO 



Varanasi (dil india live).राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम व टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को जिले में ‘एकीकृत निक्षय दिवस’ पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रमों का आयोजन कर टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गयी साथ ही मंडलीय चिकित्सालय, जिला राजकीय चिकित्सालय व सर सुंदरलाल चिकित्सालय (बीएचयू) समेत जिले के समस्त हेल्थ वेलनेस सेंटर, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में आने वाले व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग की गई और संभावित 1लक्षण वाले 10 फीसदी व्यक्तियों का बलगम एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया । इसके अलावा कुष्ठ रोग, कालाजार व फाइलेरिया की भी जांच की गयी।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से हर माह की 15 तारीख को ‘एकीकृत निक्षय दिवस’ मनाने का निर्णय लिया गया है लेकिन इस बार 15 तारीख को अवकाश होने के कारण 16 जनवरी को ‘एकीकृत निक्षय दिवस’ मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही अधिक से अधिक टीबी मरीजों का चिन्हित कर उनका उपचार करना, प्राइवेट नोटिफिकेशन में तेजी लाना, पोषण सामग्री व आर्थिक सहयोग से उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ करना है । उन्होंने कहा कि देश को टीबी मुक्त बनाने में सभी के सहयोग की जरूरत है। लिहाजा इस दिशा में सभी को मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए ताकि वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाया जा सके।

‘एकीकृत निक्षय दिवस’ पर श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में एसआईसी डॉ  घनश्याम मौर्य ने सामाजिक संस्था कुसुम मेमोरियल फाउण्डेशन व आदित्य फाण्डेशन के सहयोग से 16 क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान किया। इस दौरान डीटीसीएमओ डॉ अन्वित श्रीवास्तव, एसटीएस धर्मेन्द्र  सिंह, टीबी एचवी संदीप कौशल,  संजय भारती, रमेश लाल, टीबी चैम्पियन मो. अहमद, के अलावा अरुण सिंह व आलोक सिंह मौजूद थे। पोषण पोटली प्राप्त करने के बाद मैदागिन निवासी संजय (19 वर्ष) ने कहा कि यह उनके लिए काफी लाभदायक होगी। कोयला बाजार की सीफा (15 वर्ष ) ने बताया कि उपचार कराने में उसे सभी सहयोग मिल रहा है। अब पोषण पोटली इसमें और सहायता करेगी।

नगरीय सीएचसी दुर्गाकुंड में ‘एकीकृत निक्षय दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय ने क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीबी का इलाज पूरी तरह से संभव है । टीबी की दवा पूरी अवधि तक लेना है और एक भी दिन दवा छूटनी नहीं चाहिए । शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट में भी ‘एकीकृत निक्षय दिवस’ पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डॉ अतुल सिंह ने टीबी के मरीजों को पोषण पोटली प्रदान किया। साथ ही उन्होंने मरीजों को नियमित दवा का सेवन करने, हरी सब्जी के साथ पोषणयुक्त भोजन करने तथा समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी।  इस अवसर पर अधीक्षक डा. मनमोहन, टीबी सुपरवाइजर शिव कुमार सोनकर, टीबी लैब सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार यादव, टीवीएचवी पवन पाठक टीबीएचवी  प्रवीण कुमार, एलटी राजीव, टीपीटी सुपरवाइजर विपिन कुमार, टीबी चैंपियन साबरीन बानो फार्मासिस्ट अर्चना समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

National youth day पर एड्स जागरूकता के लिए हुई क्विज़ प्रतियोगिता

असम ने क्विज़ में मारी बाजी, जीता प्रथम पुरस्कार 

पुड्डुचेरी दूसरे, राजस्थान तीसरे और यूपी रहा चौथे स्थान पर

नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइज़ेशन, यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी व बीएचयू के तत्वावधान में हुई प्रतियोगिता 


Varanasi (dil india live). राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने से वृहस्पतिवार को बीएचयू के स्वतंत्र भवन में नेशनल रेड रिबन क्विज़ प्रतियोगिता का फाइनल चरण आयोजित हुआ। नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइज़ेशन (नाको), उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी, व बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। प्रतियोगिता के फ़ाइनल में एचआईवी एड्स सहित अन्य संक्रामक बीमारियों के बारे में चार चरणों में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। सभी चरणों में बेहतर प्रदर्शन करते हुये असम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 



विशिष्ट अतिथि व बीएचयू के कुलगुरु प्रो वीके शुक्ला एवं मुख्य अतिथि व नाको के उप महानिदेशक डॉ अनूप पुरी ने प्रतियोगिता की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर और स्वामी विवेकानंद व मदन मोहल मालवीय के कुलगीत से की। तत्पश्चात प्रो वीके शुक्ला ने युवाओं को एचआईवी एड्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक रहने के बारे में प्रेरित किया। डॉ अनूप पूरी ने देश में एचआईवी एड्स के पिछले 10 सालों से कम होते मामलों के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि असुरक्षित यौन संबंध, इंजेक्शन, ब्लड ट्रांसमिशन आदि तरीके से एचआईवी का वायरस फैलता है। एड्स होने से विभिन्न बीमारियाँ रोगी को घेर लेती हैं जिससे उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता धीरे-धीरे कम होती जाती है। उन्होने युवाओं से अपील की कि एड्स की रोकथाम व जागरूकता के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के संयुक्त निदेशक आईईसी डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने विशिष्ट और मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये राष्ट्रीय युवा दिवस पर सम्बोधन एवं क्विज़ प्रतियोगिता में सम्मिलित होने विभिन्न प्रान्तों से आए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन भी किया ।           

प्रतियोगिता में देश की चारों दिशाओं से आए चार विजेताओं के बीच फाइनल चरण हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश, असम, पुड्डुचेरी और राजस्थान के विश्व विद्यालयों और महा विद्यालयों के दो-दो विद्यार्थी की टीम शामिल थी। विजेता टीम असम से छात्रा दिशा वैश्य और अरिंदम कश्यप रे को बीएचयू के कुलसचिव प्रो एके सिंह व उप महानिदेशक डॉ अनूप पुरी ने मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । इसके साथ ही असम की टीम को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी दी गई । इसके साथ ही दूसरे स्थान पर रही पुड्डुचेरी की टीम से हर्षिता व राजश्री को 75 हजार रुपये, तीसरे स्थान पर राजस्थान की टीम से गरिमा सिंह और प्रियंका सेन को 50 हजार रुपये तथा चौथे स्थान पर रही उत्तर प्रदेश की टीम से लक्ष्मी और प्रवीण दारे को 25 हजार की धनराशि, ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



अंत में कुलसचिव प्रो एके सिंह ने सभी विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस बीएचयू के डॉ बाला लखेन्द्र ने किया । प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब डॉ भावना राय, उप निदेशक, नाको भारत सरकार और क्विज़ मास्टर सुभ्रजीत भट्टाचारजी ने दिये । कार्यक्रम में रेड रिबन क्लब के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, कठपुतली के जरिये एचआईवी/एड्स के प्रति युवाओं को जागरूक किया । विभिन्न महा विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी, नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइज़ेशन के समस्त अधिकारी व सदस्य, विश्व विद्यालयों व महा विद्यालयों के अध्यापक एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।

बुधवार, 30 नवंबर 2022

World hiv day/एड्स दिवस (01 दिसम्बर ) पर विशेष

एचआईवी संक्रमितों को नई जिंदगी दे रहा एआरटी सेंटर

• निःशुल्क उपचार के साथ ही उनका बढ़ा रहा हौसला 

• एड्स के खतरे से भी लोगों को कर रहा जागरूक




Varanasi (dil india live). प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने दिल्ली गये रामनगर निवासी शशांक, 23 वर्ष (परिवर्तित नाम ) की वहां एक युवती से शारीरिक संबंध बन गए। घर वापसी के कुछ महीनो बाद शशांक अक्सर बीमार रहने लगा। उसका शरीर कमजोर होता जा रहा था। बुखार पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा था। जांच में जब पता चला कि वह एचआईवी संक्रमित है तो शशांक के होश उड़ गये। लगा कि उसके सारे सपने टूट चुके हैं। उस वक्त एंटी रेट्रोवायरल ट्रीटमेंट (एआरटी) सेंटर ने उसको एक नई जिंदगी दी। नतीजन एचआइवी पॉजीटिव होते हुए भी शशांक खुशहाल जिंदगी जी रहा है।

यह कहानी सिर्फ शशांक की नहीं बल्कि पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय स्थित एआरटी सेंटर शशांक जैसे उन तमाम युवाओं को वर्षों से नई जिंदगी दे रहा है जो एचआईवी संक्रमित होने के कारण जीवन से निराश हो चुके थे। एआरटी सेंटर की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. प्रीति अग्रवाल बताती है कि इस सेंटर की स्थापना वर्ष 2011 में हुई। मकसद एचआईवी संक्रमितों को उचित उपचार देने के साथ उनके हौसले को बढ़ाना है । इसके अलावा एचआईवी व एड्स के खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी काम एआरटी सेंटर करता है। वह बताती है़ कि 10 वर्ष के भीतर इस केन्द्र में एचआईवी संक्रमित लगभग 4500  लोगों का पंजीकरण हुआ जिनका निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।

 क्या है एचआईवी वायरस 

डॉ प्रीति अग्रवाल ने बताया कि एचआईवी का वायरस मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है, जिसका समय से उपचार न करने पर उसे अनेक बीमारियां घेर लेती हैं। इस स्थिति को एड्स कहते हैं। उपचार से वायरस को पूरी तरह खत्म तो नहीं किया जा सकता, लेकिन रोककर रखा जा सकता है। अच्छे खानपान और उपचार से मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है। इसलिए मरीज रोग को छिपाए न, समय पर और नियमित उपचार करे तो वह अपनी सामान्य आयु पूरी कर सकता है। डा.  प्रीति बताती है कि एआरटी सेंटर में एचआईवी की निःशुल्क जांच होती है। एचआईवी पॉजीटिव होने पर मरीज का फौरन निःशुल्क उपचार शुरू किया जाता है। एआरटी सेंटर के अलावा जिले के सभी सरकारी चिकित्सालयों यहां तक कि सभी सीएचसी-पीएचसी में भी एचआईवी जांच की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध है।

 प्रमुख लक्षण

वजन का घटना, लगातार दस्त होना, लम्बे समय तक बुखार का होना, शरीर पर खाज, खुजली, त्वचा में संक्रमण होना, मुंह में छाले, जीभ पर फफूंदी का आना, गले या बगल में सूजन भरी गिल्टियों का होना एचआईवी पॉजीटिव होने के लक्षण हो सकते है।

इन्हें हो सकता है संक्रमण

 एचआईवी संक्रमित के साथ यौन सम्पर्क, इंजेक्शन से नशीली दवा लेने वाला व्यक्ति को,माता-पिता के एचआईवी संक्रमण के बाद पैदा होने वाले बच्चे को, बिना जांच किया हुआ रक्त चढ़वाने वाले व्यक्ति को एचआईवी संक्रमण का खतरा रहता है।

रविवार, 13 नवंबर 2022

World diabetes day कल, आहार-विहार पर दें ध्यान

करें योग और व्यायाम, डायबिटीज़ में मिलेगा आराम 

नियम-सयंम से रहने के साथ ही सही दवाओं का उपयोग भी जरुरी 

 



Varanasi (dil india live). यदि आप को डायबिटीज है तो आप अपने आहार-विहार और योग व व्यायाम पर विशेष ध्यान दें। इससे आप इस बीमारी पर लगाम लगा सकते हैं। नियम-संयम से रहने से सही दवाओं के उपयोग करने से डायबिटीज के चलते होने वाली अन्य गंभीर बीमारियों से भी आप बच सकते हैं। यह कहना है राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में कायचिकित्सा एवं पंचकर्म विभाग के डॉ अजय कुमार का। 

डॉ अजय बताते हैं कि डायबिटीज यानी मधुमेह या प्रमेह चयापचय संबंधी बीमारियों का एक समूह है। इसमें लंबे समय तक रक्त में शर्करा का स्तर अधिक बना रहता है। इस रोग को आयुर्वेद में महारोग भी कहा जाता है। इस रोग में शरीर के हर अंग-प्रत्यंग और शरीर की हर कोशिका पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आयुर्वेद के अनुसार प्रमेह के 20 प्रकार होते हैं। इसमें से 10 प्रकार कफ की विकृति से उत्पन्न होते हैं। 6 पित्त की विकृति से एवं 4 वात दोष की विकृति से उत्पन्न होते हैं। प्रमेह का जो मुख्य कारण है वह है जीवन शैली में व्यायाम की कमी, स्निग्ध और मधुर भोजन का आवश्यकता से अधिक सेवन के साथ ही अनुवांशिक कारणों से भी प्रमेह का रोग होता है। इस रोग में अग्न्याशय पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता है तथा शरीर की कोशिकाएं इस इंसुलिन को ठीक से ग्रहण नहीं कर पाती है। इससे शर्करा का स्तर लगातार बढ़ता चला जाता है। इस रोग का समय पर इलाज नहीं करने पर आंखों की रोशनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है, उच्च रक्तचाप हो जाता है और किडनी पर बहुत हानिकारक प्रभाव पड़ता है।

मधुमेह के लक्षण 

अत्यधिक प्यास लगना, अत्यधिक भूख लगना, नजर का धुंधलापन, बार-बार पेशाब होना, थकान (खासकर खाना खाने के बाद) एवं चिड़चिडापन, शरीर में हुए घाव का न भरना या धीरे-धीरे भरना।

मधुमेह नियंत्रण के तीन मूलमंत्र

डा. अजय बताते है कि  मधुमेह के सफल नियंत्रण के तीन मूलमंत्र हैं। सही आहार, सही विहार यानी योग और व्यायाम व सही औषधि। सही आहार के सेवन के लिए जरूरी है कि मधुमेह रोगी अपने चिकित्सक से मिलकर अपना डाइट चार्ट बनाकर उसके अनुसार आहार ले।  ऐसा कच्चा भोजन अधिक मात्र में खाए  जिनमें फाइबर अधिक होता है। इससे शरीर में ब्लड शुगर का लेवल संतुलित रहता है। केवल आहार संतुलित मात्र में लेकर भी बिना औषधियों के रक्त शर्करा को नियंत्रित किया जा सकता है। एक बार में बहुत सारा खाना खाने की बजाय थोड़ा-थोड़ा खाना चाहिए। खाना समय पर और रात को सोने से एक घंटा पहले खायें। रात के खाने के बाद जरुर टहलना चाहिए। मधुमेह रोगी को व्यायाम जरूर करना चाहिए जब आप शारीरिक व्यायाम करते हैं, तो आपकी मांसपेशियों को वह ग्लूकोज मिल जाता है जिसकी उन्हें जरुरत होती है। और बदले में, आपके ब्लड शुगर का स्तर नीचे चला जाता है। व्यायाम इंसुलिन संवेदनशीलता और ग्लूकोज मेटाबोलिज्म में वृद्धि करता है। इसके साथ ही मधुमेह रोगियों को सही उपचार की जरूरत होती है। आयुर्वेद में मधुमेह रोगियों के लिए करेला, जामुन,मेथी, हल्दी, विजयसार, आंवला,गुडमार का प्रयोग बेहद कारगर साबित हुआ हैं। इसके अलावा वसंतकुसुमाकर रस, शिलाजत्वादी वटी, प्रमेहगज केसरी रस, चन्द्रप्रभा वटी, हरिशंकर रस आदि शास्त्रोक्त औषधियो का प्रयोग चिकित्सक की सलाह पर करके मधुमेह पर अंकुश लगाया जा सकता है।

 यहां मिलता है योग का निःशुल्क प्रशिक्षण

क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. भावना द्विवेदी बताती है कि मधुमेह रोगियों को योग- प्रणायाम से काफी लाभ मिलता है। इसमें मंडूकासन, धनुरासन, कपालभाति, अर्धमत्स्येन्द्रासन, पश्चिमोत्तानासन, शवासन शामिल है, लेकिन योग-प्रणायाम कुशल प्रशिक्षक की सलाह पर ही करना चाहिए। वह बताती हैं जिले के आठ हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर योग-प्रणायाम का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर रामनगर, रामेश्वर, भद्रासी, कठिरांव,मंगारी, पलहीपट्टी,सिंधौरा,आयर शामिल है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में सीएचसी शिवपुर व स्वामी विवेकानंद अस्पताल भेलूपुर में योग वेलनेस सेंटर संचालित होते है। मधुमेह रोगी वहां योग-प्रणायाम का निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

सोमवार, 31 अक्तूबर 2022

National unity day के रूप में मनाया गया सरदार पटेल जयंती


Ghazipur (dil india live). सत्यदेव डिग्री कालेज, गाजीपुर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राम चन्द्र दूबे ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी प्राध्यापको, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को शपथ दिलाया।

श्रद्धांजली सभा में डिग्री कालेज के निदेशक श्री अमित रघुवंशी जी,सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज के काउंसलर श्री दिग्विजय उपाध्याय जी,ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। प्राचार्य डा. दूबे ने पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन परिचय देने के साथ ही बताया कि आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के रूप में क्यों मनाया जा रहा है।

सभा में बोलते हुए निदेशक अमित रघुवंशी जी ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे इस महत्व पूर्ण पद पर कार्य करते हुए उन्होंने भारत के 600 देशी रीयासतो का भारत राष्ट्र में विलय कराया।इस कार्य के लिए उन्हें देश भर का दौड़ा करना पड़ा अनेक राजाओं से समझौता कराना पड़ा,कुछ राज्यों से युद्ध भी करना पड़ा तब जाकर भारत का राष्ट्रीय एकीकरण पूरा हुआ।उनके इस महत्व पूर्ण कार्य को देखते हुए ही आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अन्त में काउंसलर श्री दिग्विजय उपाध्याय जी ने सभी उपस्थित जनों का आभार ज्ञापन किया।

रविवार, 2 अक्तूबर 2022

International older persons day पर हुआ वृद्धजनों का सम्मान

अटेवा ने किया सेवानिवृत्त शिक्षक, कर्मचारियों व अधिकारियों का सम्मान 

बिना पेंशन के बुढ़ापा बहुत कष्ट दायक




Varanasi (dil india live)। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी द्वारा वरुनापुल स्थित पी डब्लू डी डिप्लोमा संघ सभागार में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर "शहीद डॉ0 राम आशीष सिंह स्मृति सम्मान" देकर सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारीयों को सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्त एवं संचालन पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव ने किया।

     अटेवा मंच वाराणसी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारीयों मे प्रमोद कुमार सिंह, रामचंद्र गुप्ता, जसराज सिंह, शिवनारायण, लालजी, रमाशंकर शास्त्री, इंद्रावती, मृदुला गुप्ता, मोहम्मद जमाल अहमद खान, मोहम्मद शकील अंसारी, रमाशंकर यादव, कान्ता प्रसाद को अंगवस्त्रम के साथ स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

 सम्मानित सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि NPS केवल धोखा है, इसे समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) अविलम्ब लागू करनी चाहिये अन्यथा NPS में रिटायर्ड शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी का बुढ़ापा बहुत कष्टदायक है।NPS से रिटायर्ड सदस्यगण ने कहा कि विना महगाई भत्ता के इतनी कम पेंशन मिल रही है कि जीवन जीने की अभिलाषा ही खत्म हो गयी है। 

    आज इस सम्मान समारोह में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष- सत्येन्द्र राय,प्रदेश महिला विंग अध्यक्षा- रंजना सिंह, पूर्व जिला संयोजक-विनोद यादव, ज़िला महामंत्री बी एन यादव, नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ (PWD) जिला अध्यक्ष उमेश बहादुर सिंह, नीतीश प्रजापति, ज़िला सहसंयोजक एहतेशामुल हक, प्रमोद पटेल, जफ़र अंसारी, अजय यादव, गुलाब चंद कुशवाहा, अंजनी कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, मिथिलेश कुमार, शशांक रंजन, शैलेष, बी एन ठाकुर, संदीप यादव, सारिका दुबे, राजेश पटेल, राममूर्ति, शिवमुनि, शकील अंसारी, विनोद यादव, धर्मेंद्र कुमार सहित भरी संख्या में शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी उपस्थित रहे। 

   ्

बुधवार, 14 सितंबर 2022

Medical news:आंगनबाड़ी केंद्रों पर मना गोदभराई दिवस

राष्ट्रीय पोषण माह

जिले में चार हजार से अधिक गर्भवती की हुई गोदभराई

पोषण व स्वास्थ्य के लिए छोटी-छोटी बारीकियों की दी विशेष जानकारी





Varanasi (dil india live)। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत मंगलवार को जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब चार हजार से अधिक गर्भवती की गोदभराई की गयी। इस अवसर पर उन्हें बेहतर पोषण व स्वास्थ्य को लेकर में छोटी-छोटी बारीकियों के बारे में विशेष जानकारी दी गई। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) डीके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत प्रतिदिन जन जागरूकता गतिविधियों और कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को करीब 3900 आंगनबाड़ी केंद्रों पर चार हजार से अधिक गर्भवती की गोदभराई की गयी। उन्होंने बताया कि गोदभराई दिवस मनाने को लेकर विभाग का उद्देश्य महिलाओं में पोषण और स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। गोदभराई दिवस के माध्यम से समुदाय में यह संदेश देने का प्रयास किया जाता है कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती को उचित तथा संतुलित खानपान एवं दिनचर्या रखनी चाहिए। समय से आयरन और कैल्शियम की गोली लेनी चाहिए जिससे वह स्वस्थ रहें और एक स्वस्थ शिशु को जन्म दे सकें।

ग्रामीण क्षेत्र में सेवापुरी विकासखंड के बनौली, आदमपुर तृतीय, खरगरामपुर, मुड़ादेव तृतीय, करधना, खालिसपुर, कसरायपुर, भोरकला आदि केन्द्रों पर गर्भवती की गोभराई भारतीय परंपरा के अनुसार की गयी। इसके साथ ही पौष्टिक आहार से सजी टोकरी भेंटस्वरूप दी गईं। वहीं नगरीय विकास परियोजना के अंतर्गत विरदोपुर व विनायका के सभासद द्वारा गर्भवती की गोदभराई की गई। भेलूपुर, सराय गोवर्धन वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी गोदभराई दिवस मनाया गया। सेवापुरी के मुड़ादेव तृतीय आंगनबाड़ी केंद्र पर करीब आठ गर्भवती ममता (27), पुष्पा (25), काजल (21), गायत्री (24), नीलम (27), आरती (26), शांति (25) एवं किरन (22) की गोदभराई की गई। गर्भवती को पोषण टोकरी में मौसमी फल, सब्जी, चना गुड़, मूँगफली, आयरन और कैल्शियम की गोली प्रदान की गईं। इस दौरान सुपरवाइजर अंजना तिवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा रानी ने गर्भवती को प्रथम त्रैमास के बाद नियमित रूप से प्रतिदिन आयरन की एक गोली और कैल्शियम की दो गोली खाने की सलाह दी। इन दोनों गोली के खाने के बीच में तीन से चार घंटे के अंतराल होना चाहिए। चना और गुड़ के लाभ के बारे में बताया। पोषण व्यंजन का प्रदर्शन किया गया और उसके महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। समय से आंगनबाड़ी केंद्र पर आकर वजन करवाने और आशा कार्यकर्ता के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जरूरी प्रसव पूर्व जांच के लिए बताया। मातृ-शिशु सुरक्षा (एमसीपी) कार्ड पर लिखी सभी जानकारियों को पढ़कर सुनाया और खाली समय में इसको पढ़ने के कहा।

लाभार्थियों के बोल 

ममता (27) ने कहा कि वह पाँच माह के गर्भ से हैं और यह उनका तीसरा बच्चा है। गोदभराई दिवस पर उन्हें समय से आयरन और कैल्शियम की गोली खाने की सलाह दी गयी। आयरन की गोली को किसी खट्टे फल के साथ खाने के लिए बताया गया। काजल (21) पाँच माह के गर्भ से हैं और यह उनका पहला बच्चा है। आंगनबाड़ी दीदी ने उन्हें नियमित प्रसव पूर्व जांच और हीमोग्लोबिन की जांच के लिए बताया। शरीर में आने वाले बदलाव और वजन बढ़ने के बारे में बताया कि गर्भावस्था के दौरान 9 से 12 किलो तक वजन बढ़ता है। इसके लिए स्वस्थ व संतुलित खानपान के साथ ज्यादा से ज्यादा खट्टे फल व विटामिन सी युक्त आहार खाने की सलाह दी।

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

Hindi का देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में बड़ा योगदान

सुल्तान क्लब ने हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर कि संगोष्ठी


Varanasi (dil india live)। सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब " की  से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम 4 बजे एक गोष्ठी का आयोजन, रसूलपुरा स्थित कार्यालय में संस्थाध्यक्ष डॉ एहतेशमुल हक़ की अध्यक्षता व महासचिव एच हसन नन्हें के संचालन में सम्पन्न हुआ।

              इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मालवीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम ने कहा कि आजादी के बाद भी देश में अंग्रेजी के बढ़ते चलन और हिंदी की अनदेखी को रोकने के लिए हर साल 14 सितंबर 1953 ई0 से हिंदी दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे हैं। इस भाषा की खास बात यह है कि इसमें जिस शब्द को जिस प्रकार से उच्चारित किया जाता है उसे लिपि में भी उसी प्रकार लिखा जाता है। स्वाधीनता आंदोलन के दौरान राष्ट्रभाषा हिंदी का स्वाभिमान लोगों में समा चुका था लेकिन आजादी के बाद संविधान में हिंदी की विचित्र स्थिति के कारण दुर्भाग्य से यह भाव पहले की अपेक्षा कमजोर ही हुआ यद्यपि सेना अर्धसैनिक बल रेलवे बैंक बीमा और राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों आदि के माध्यम से हिंदी देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में बड़ा योगदान दे रही है।

हिन्दी मात्र एक भाषा ही नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का एक माध्यम है।यह हमारे चिंतन, मनन ,राष्ट्रगौरव और स्वाभिमान के साथ जुड़ी हुई है।राजभाषा हिंदी अब अंतरराषट्रीय भाषा बनने की ओर अग्रसर है ,फेसबुक और व्हाट्स ऐप भी बिना हिंदी से तालमेल बैठाए आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं,हिंदी भाषा में इंटरनेट संचालित करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,हमें गर्व करना चाहिए कि हम हिन्दी भाषी हैं ।

           विशिष्ठ अतिथि जमीअतुल अंसार बनारस के महासचिव इशरत उस्मानी ने कहा कि हमें उर्दू के साथ साथ हिंदी की तरक्की के लिए प्रयासरत रहना चाहिए,हमें उर्दू और हिंदी दोनों से प्यार है।जब हम अपनी बातचीत मे कुछ संस्कृत के शब्दों का प्रयोग करते है तो वो हिंदी हो जाती है और जब बातचीत मे फ़ारसी के अल्फाज़ का इस्तेमाल करते हैं तो वो उर्दू हो जाती है।हक़ीक़त मे ये दोनों हिंदुस्तानी भाषा है।अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि हिंदी और उर्दू ये हिंदुस्तान की ऐसी ज़बान है जैसे लगता है कि दो सगी बहने हैं। हिंदी एक ऐसी ज़बान है जिसने बहुत सी ज़बानो के अल्फाज़ को अपने अंदर समाहित करके अपनी विशालता को और बढ़ाया है।हिंदी के विकास के लिए मेरा विचार है कि उच्च शिक्षा मे भी सभी विषय यथा विज्ञान, कला, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, चिकित्सा को हिंदी मे पढ़ाया जाना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज मुनीर ने कुरआन की तिलावत से किया,धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार वर्मा ने दिया।

        इस अवसर पर अध्यक्ष डाक्टर एहतेशामुल हक, प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम, उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा व महबूब आलम, महासचिव एच हसन नन्हें, सचिव मुस्लिम जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़, प्रधानाचार्य अबुल वफ़ा अंसारी, इशरत उस्मानी, अब्दुर्रहमान, खलील अहमद ख़ां, मौलाना अब्दुल्लाह, हाफ़िज़ मुनीर, मुख़्तार अहमद, मुहम्मद इकराम, इरफ़ान मौजूद थे।

बुधवार, 7 सितंबर 2022

Innerwel club mitram ने मनाया तीज संग शिक्षक दिवस



Varanasi (dil india live). इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम फिड़का रविंद्रपुरी,में तीज महोत्सव एवं शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर क्लब की शिक्षिकाओं शीला अग्रवाल एवं सरोज राय को सम्मानित किया गया, उन्हें उपहार भेंट किए गए। जिसमें शीला अग्रवाल एवं डॉक्टर ममता तिवारी ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला।

तीजोत्सव  में कजरी गाई गई, मनमोहक नृत्य किए गए, महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रैंप वॉक में भाग लिया। इस अवसर पर क्लब की PDC व PAT अंजली अग्रवाल उपस्थित रहीं। सतरूपा केशरी, डॉक्टर रीता भट्ट, अमृता शर्मा, अध्यक्ष नूतन रंजन, सचिव चंद्रा शर्मा, सोनी मेहरोत्रा, सुनीता अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, रेनू बहल, उमा केशरी, अमृता सिंह,स्वेता,पारुल, मंजू,रीता कश्यप, रानी केशरी आदि लोगो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन पल्लवी केशरी ने किया, सभी का स्वागत अध्यक्ष नूतन रंजन ने किया, धन्यवाद ज्ञापन सचिव चंद्रा शर्मा ने दिया।

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

CMO office Varanasi : स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया सम्मानित

स्वास्थ्य विभाग ने जनसेवा में तत्पर रहने का लिया संकल्प




Varanasi (dil india live). स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को प्रातः आठ बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने ध्वजारोहण कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम एवं जनपद के समस्त प्रथम संदर्भन इकाई (एफ़आरयू) में किए गए उत्कृष्ट कार्य को लेकर चिकित्साधिकारियों, चिकित्सकों एवं समस्त स्टाफ को सम्मानित किया गया। वक्ताओं द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीर सपूतों को नमन करते हुए उनकी शहादत को याद किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक गीत संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 

         इस अवसर पर सीएमओ ने कहा कि वर्तमान में जनपद में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हो रहा है। सभी राजकीय चिकित्सालयों में चिकित्सीय सुविधाओं के साथ मानव संसाधन को भी बढ़ाया जा रहा है जिससे समस्त जनपदवासियों को बेहतर चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इसके साथ ही कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक सदस्य की राजकीय ही नहीं बल्कि नैतिक ज़िम्मेदारी है कि वह तन-मन से जनपदवासियों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करें। आज हम संकल्प लेते हैं कि आगे के दिनों में भी इसी उत्साह, लगन एवं निष्ठा से जनसेवा में तत्पर रहेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि निश्चित ही जनपद प्रशासन के कुशल नेतृत्व एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभाग एवं विभिन्न सहयोगी संस्थाएं समुदाय को निरोगी रखने, जागरूक और व्यवहार परिवर्तन में करने में जुटी हैं।

           इस अवसर पर महानिदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ से आई संयुक्त निदेशक (जन्म-मृत्यु) सरोज कुमारी सहित समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अन्य चिकित्सा कर्मियों सहित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी (डीएचईआईओ) हरिवंश यादव ने किया। इसके साथ ही समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वहाँ के चिकित्सा अधीक्षकों व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया।

शनिवार, 13 अगस्त 2022

Post office में लगी'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' प्रदर्शनी

प्रधान डाकघर में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार ने की शुरुआत 


Varanasi (dil india live). 'आजादी का अमृत महोत्सव' के क्रम में वाराणसी प्रधान डाकघर में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'  (14 अगस्त) के उपलक्ष्य में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विभीषिका को दर्शाते विभिन्न पहलुओं को तस्वीरों और ऐतिहासिक घटनाओं के क्रम में प्रदर्शित किया गया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विभीषिका के दंश से पीड़ित आत्माराम, सावित्री देवी सहित तमाम शरणार्थी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित रहे। विभाजन के समय की भयावहता को याद करते हुए लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया। इस विभीषिका को सुनकर पूरा माहौल मार्मिक हो उठा।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यह प्रदर्शनी 14 अगस्त तक प्रधान डाकघर वाराणसी के साथ-साथ परिक्षेत्र के सभी प्रधान डाकघरों में लोगों के अवलोकन हेतु चलेगी। इस प्रदर्शनी के द्वारा देश के विभाजन के हालात विभिन्न तस्वीरों के माध्यम से प्रदर्शित किये गए। विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों को याद कर उस दर्द को महसूस किया गया जो कभी हमारे पूर्वजों द्वारा झेला गया था। विभाजन के दौरान बहुत से लोग बेघर हो गए तो तमाम लोगों ने अपने संघर्षों से नए मुकाम भी प्राप्त किए।

इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, डाक अधीक्षक पीसी तिवारी, सीनियर पोस्टमास्टर  सी.एस बरुआ, सहायक अधीक्षक एसके चौधरी, एमआर राश्दी,  दिलीप सिंह यादव, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, रमेश यादव, श्रीप्रकाश गुप्ता, जगदीश चंद्र सडेजा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

बुधवार, 20 जुलाई 2022

छात्रों को एल्बेंडाजोल खिलाकर शुरू हुआ राज्य कृमि मुक्ति दिवस


Ghazipur (dil india live). स्वास्थ्य विभाग द्वारा 01 साल से 19 साल के युवाओं को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए पूरे प्रदेश में कृमि मुक्ति अभियान बुधवार से शुरू किया गया। बंधवा स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत किया। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली क्यों खिलाई गई है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। डॉ उमेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के आंगनबाड़ी केंद्र जनपद में चलने वाले प्राथमिक विद्यालयों के स्कूल के साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के छात्र-छात्राओं और स्कूल जाने वाली और स्कूल ना जाने वाली किशोरियों को जिनकी उम्र 19 साल हो चुकी है उन्हें गोली खिलाई जाएगी। इसके अलावा ईट भट्टों पर कार्य करने वाले श्रमिक एवं घुमंतू लाभार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम बुधवार से पूरे जनपद में चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल 400 मिलीग्राम की पूरी गोली खिलाई जानी है। इस गोली को चबाकर या चुरा बनाकर खाया जा सकता है। इसके अलावा जो बच्चे इस गोली को खाने से वंचित रह जाएंगे उन बच्चों को मापअप दिवस 25 से 27 जुलाई के मध्य स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाए जाने की व्यवस्था की जाएगी।

डीसीपीएम अनिल वर्मा ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य पर कई प्रकार के हानिकारक प्रभाव होते हैं। इससे बच्चा कुपोषण, खून की कमी, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में सूजन और उल्टी दस्त से परेशान रहता है। ऐसे में अभियान के माध्यम से जिले में कृमि संक्रमण से बचाव के लिए कृमि नियंत्रण की दवाई एल्बेंडाजोल की टेबलेट्स स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से निशुल्क दी जाएगी। अभियान के तहत डोर टू डोर के माध्यम से भी इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा। स्कूल के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि आज कुल 35 छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कृमि मुक्ति अभियान का शुरुआत किया गया है वही उनके विद्यालय में करीब 1000 छात्र-छात्राएं हैं और उनकी पूरी कोशिश होगी कि सभी छात्र छात्राओं को या गोली खिलाया जाए। इस कार्यक्रम में डॉक्टर के के सिंह, डॉ मनोज सिंह, डॉ सुजीत कुमार मिश्रा, डीपीएम प्रभुनाथ, एहतेशाम खान, स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुकरान, अर्बन कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार के साथ ही स्कूल के टीचर और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...