#नन्हें#रोज़ेदार#कोरोनाखात्मा# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#नन्हें#रोज़ेदार#कोरोनाखात्मा# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

कोरोना के खात्मे को उठें नन्हें रोज़ेदार का हाथ

जी हाँ हम हैं नन्हे रोजेदार


वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। मदरसा मतलउल उलूम में कक्षा 6 का छात्र अजीमुश शान इन दिनों इस्लामी रंग में डूबा हुआ है। अल सहर सहरी करना, नमाज़ फजर अदा करना और कुरान की तेलावत करना अजीमुशशान का रोज़ का मामूल हैं। वो कहता है कि उसने पूरे माह का रोजा रखने को ठान रखा है। नन्हे अजीमुश शान के इस हौसले को सभी सलाम कर रहे हैं।जमालुद्दीन पूरा के बुनकर पिता मुमताज़ अली के लाख मना करने पर भी अज़ीमुशशान लगातार रोज़ा रख रहा है। नन्हे हाथों से दुआ मांगते हुए ये नन्हा रोज़ेदार कहता है कि ऐ अल्लाह हमारे देश को, समूची दुनिया को कोरोना जैसी महामारी से छुटकारा दे दे, और सभी प्रकार की मुसीबत से हम निजात दे।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...