jankalyan samiti लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
jankalyan samiti लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

Varanasi Main जकप ने मनाया कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती

विषम परिस्थितियों में भी मुंशी प्रेमचंद ने अपनी रचनाधर्मिता पर आंच नहीं आने दिया

F. Faruqui Babu 

Varanasi (dil India live). जनकल्याण परिषद् उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय की अध्यक्षता में लहुराबीर स्थित कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर नगर के प्रतिष्ठित रचनाकारों व समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, तत्पश्चात रामकटोरा स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट सभागार में कवि गोष्ठी हुई जिसमें रचनाकारों ने काव्यपाठ से माहौल को खुशनुमा बना दिया।

इस दौरान अध्यक्ष पद से बोलते हुए गंगा सहाय पाण्डेय ने मुंशी प्रेमचंद की कथा ईदगाह, बूढ़ी काकी व उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में होते हुए भी मुंशी प्रेमचंद ने अपनी रचनाधर्मिता पर आंच नहीं आने दिया, आज के कथाकारों व रचनाकारों को उनसे सीख लेनी चाहिए।

इस अवसर कर उपस्थित रचनाकारों ने काव्यपाठ कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला , जिसमें प्रमुख रूप से प्रताप शंकर दूबे, भुलक्कड़ बनारसी, विजय चन्द्र त्रिपाठी, सिद्धनाथ शर्मा  सिद्ध, आनन्द कृष्ण मासूम, दिनेश दत्त पाठक, संगीता श्रीवास्तव, डा. छोटेलाल मनमीत, ओमप्रकाश चंचल, गणेश सिंह प्रहरी, जयप्रकाश धानापुरी, एस पी श्रीवास्तव, शमशुल आरफीन, डा० अंजनी कुमार मिश्रा, राजू खरवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

    कार्यक्रम का सफल संचालन गज़लकार सिद्धनाथ शर्मा * सिद्ध * ने व धन्यवाद ज्ञापन नेहरू पाण्डेय ने किया ।

भवदीय ।

गंगा सहाय पाण्डेय 

प्रदेश अध्यक्ष ( जकप )

मो० ९४१५२०१५६६ .