Innerwheel shristi ने किया काशी के मुमुक्षु भवन में अन्नदान
Varanasi (dil India live). इनरव्हील क्लब वाराणसी, सृष्टि ने काशी के अस्सी सिथत मुमुक्षु भवन में अन्नदान से अपने नए सत्र का आगाज़ किया। इस दौरान क्लब की सदस्यों ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच अन्न एवं दैनिक जरूरत की चीजों को वितरित कर समाज सेवा सदैव करने की शपथ ली। इस अवसर पर क्लब की नई अध्यक्ष सोनिया शाह ने कहा कि हर सत्र की शुरुआत सेवा भाव से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्नदान को ही सबसे श्रेष्ठ दान माना गया है। इसलिए सत्र की शुरुआत हम लोगों ने अन्न दान से ही की है।
कार्यक्रम के दौरान क्लब की अन्य सदस्यों यामिनी अग्रवाल, स्नेहा गुप्ता, राशि खरे, सुनीता सिंह, छवि अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, मीता मजुमदार आदि की उपस्थिति रही। सबने मिलकर अन्न के पैकेट, फल दवाइयां जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया और यह संकल्प लिया कि पूरे वर्ष ऐसे सेवाकार्य नियमित रूप से किए जाएंगे।
इनरव्हील क्लब की यह पहल न सिर्फ समाज को प्रेरणा देती है बल्कि यह दर्शाती है कि सेवा भावना के साथ कोई भी कार्य शुभ आरंभ बन सकता है।