Ncc लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Ncc लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सोमवार, 11 अगस्त 2025
DAV PG College Varanasi में एनसीसी की भर्ती बुधवार को
Varanasi (dil India live)। औसानगंज स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में बुधवार को NCC की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी 4/89 1 प्लाटून के लेफ्टिनेंट मोहम्मद शहीद ने बताया कि आगामी 13 अगस्त को मातृ संस्था आर्य विद्या सभा काशी के मैदान में NCC की भर्ती प्रकिया की जाएगी, जहाँ 89 यूपी बटालियन के लिए डीएवी इंटर कॉलेज के 135 तथा कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कॉलेज के 40 कैडेट्स का चयन किया जाएगा। बीएचयू NCC के कमांडिंग ऑफिसर रोशन वर्मा के नेतृत्व में भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)