मिसाइलमैन अब्दुल कलाम को पुष्प अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
Varanasi (dil India live). भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर मरहूम एपीजे अब्दुल कलाम की दसवीं बरसी (पुण्य तिथि) वाराणसी के जलालीपुरा, सरैया में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने मिसाइलमैन अब्दुल कलाम को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता साहित्यकार डॉक्टर जयशंकर जय ने कहा कलाम साहब आधुनिक भारत के कुशल शिल्पी थे। उन्होंने जीवन की अंतिम सांस तक देश की सेवा की।वह सच्चे राष्ट्र रन थे। उनका इरादा फौलादी कार्य इंकलाबी था।
महतो मोहम्मद अहमद ने कहा कलाम साहब का पूरा जीवन त्याग बलिदान का प्रतीक है। वह भारत के दूरदृष्टा थे। आयोजन में अशफाक अहमद, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद घनश्याम, जैनुल आबेदीन ने भी अपने विचार व्यक्त किया। रमजान अंसारी, सफरूउद्दीन, शहाबुद्दीन सरदार, मोहम्मद अशफाक, सलाउद्दीन व रमजान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन हाजी ओकास अंसारी ने किया।