छात्राओं को सोशल मीडिया से हटने व खेल से जुड़ने पर बल
![]() |
Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा में वार्षिक खेल महोत्सव के छठे एवं अंतिम दिन खेलों के प्रति छात्राओं, शिक्षकों और विभिन्न महाविद्यालयों से आई प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह दिखा। बीते छह दिनों में 500 से अधिक छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, और समापन दिवस पर सभी फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वसंत कन्या महाविद्यालय की प्रबंधक उमा भट्टाचार्य और प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव की अगुवाई में हुई। प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथियों और विभिन्न कॉलेजों के कोचों का स्वागत किया और प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बीएचयू के छात्र अधिष्ठाता प्रो.अनुपम नेमा, मुख्य अतिथि प्रो. संजय सोनकर (शारीरिक शिक्षा विभाग, बीएचयू) और प्रो.सुशील कुमार गौतम (शारीरिक शिक्षा विभाग, एमजीकेवीपी, वाराणसी) उपस्थित रहे। प्रो. अनुपम नेमा ने कहा कि छात्राओं में खेल भावना का होना आवश्यक है क्योंकि यह उनके समग्र विकास में सहायक होता है। प्रो. संजय सोनकर ने कॉलेजों को नियमित रूप से ऐसे खेल आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि विद्यार्थी शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से मजबूत बन सकें। उन्होंने छात्राओं को सोशल मीडिया से हटने और अपने जीवन को खेल से जुड़े रहने पर बल दिया, ताकि समग्र विकास हो सके। प्रो. सुशील कुमार गौतम ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए छात्राओं को प्रेरित किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। कालेज की ओर से पुरा छात्राओं को स्पोर्ट्स मीट में आमंत्रित किया गया था। जिससे यह छात्राएं वर्तमान छात्राओं को प्रेरित कर सके इनमें अनामिका प्रसाद, मनीषा मौर्या और जसमित कौर प्रमुख रही। छठे दिन के फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। कोनेरू हम्पी शतरंज टूर्नामेंट में महिला महाविद्यालय, बीएचयू की आश्रुति बरनवाल विजयी हुई। मैडम ब्लावात्स्की वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बीएचयू के शारीरिक शिक्षा विभाग और श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें बीएचयू के शारीरिक शिक्षा विभाग ने खिताब जीता। वहीं, मैरी कॉम कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल में बीएचयू के शारीरिक शिक्षा विभाग विजयी रही। अन्य खेलों में भी छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। लंबी कूद और ऊँची कूद दोनों में भव्या सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता में बिट्टर लोलन विजेता रहीं। खो-खो प्रतियोगिता में नेहा कुमारी के नेतृत्व वाली ग्रुप ए की टीम ने जीत हासिल की। तायक्वोंडो में राखी तोमर, 200 मीटर दौड़ में महिमा कुमारी, और बैडमिंटन प्रतियोगिता में अदिति मिश्रा ने अपनी-अपनी श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।महाविद्यालय प्राचार्या, विशिष्ट अतिथियों और फैकल्टी मेंबर्स द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन खेल प्रभारी डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में हुआ। संचालन डॉ. आर. पी. सोनकर और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अखिलेश कुमार राय द्वारा किया गया एवं डॉ. सुप्रिया सिंह के द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। साथ ही कमिटी के सदस्य डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. पूर्णिमा, डॉ. शशिकेश कुमार गोंड, डॉ. शशि प्रभा कश्यप, डॉ. सिमरन सेठ, विकास त्रिपाठी एवं दीपक गोंड सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।