Exibition लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Exibition लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 2 अगस्त 2025

UP: VKM Varanasi Main दिव्यांगों द्वारा बनाई राखियों की लगी दो दिवसीय प्रदर्शनी

रंग-बिरंगी राखियों को खरीदने में टीचर्स तथा छात्राओं ने दिखाया उत्साह

दिव्यांग बच्चों के प्रयासों को सभी ने भरपूर सराहा


Varanasi (dil India live). शिक्षा का पहला उदेश्य समाज का समन्वित विकास है। इसी अवधारणा को साकार करते हुए वसंत कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग ने देवा इण्टरनेशलन सोसायटी फाॅर चाइल्ड केयर के साथ मिलकर दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों की दो दिवसीय प्रदर्शनी और स्टाॅल का आयोजन किया। इस दौरान टीचर्स तथा छात्राओं ने उत्साह से इन रंग-बिरंगी राखियों को खरीदा तथा दिव्यांग बच्चों के प्रयास को भरपूर सराहा।

स्टाॅल का उदघाटन 1 अगस्त को महाविद्यालय के प्रांगण में कार्यकारी प्राचार्या डाॅ शान्ता चटर्ची के कर-कमलों द्वारा हुआ था। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाएँ तथा मनोविज्ञान विभाग की ओर से डाॅ. शुभ्रा सिन्हा, डाॅ. अन्जूलता सिंह, डाॅ. राम प्रसाद सोनकर तथा डाॅ. शशिप्रभा कश्यप उपस्थित थी। देवा सेण्टर की ओर से डाॅ. अनुपता श्रीवास्तव ने सक्रिय भागीदारी की। प्रदर्शनी 2 अगस्त को भी यथावत् उपलब्ध रही तथा अपने उद्वेश्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।