फाउंडेशन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फाउंडेशन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 16 अक्टूबर 2022

Gharib Nawaz relief फाउंडेशन ने इस तरह मनाया नबी का जश्न

दावते इस्लामी इंडिया पहुंची कबीरचौरा अस्पताल, मरीजों में बांटा फल





Varanasi (dil india live). देश दुनिया के तमाम मुस्लिम इन दिनों पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश की खुशियों में डूबे हुए है। जगह जगह दीनी जलसे, नातिया मुशायरों व अन्य ईद मिलादुन्नबी की महफ़िले सजायी जा रही है। ऐसे ही दावते इस्लामी इंडिया की गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की ओर से कबीरचौरा के श्री शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल बांट कर पैगम्बरे इस्लाम की यौमे पैदाइश की खुशियां मनाई गई। डाक्टर साजिद के संयोजन में हुए इस आयोजन में मो. शाहिद अततारी, अफरोज अततारी, मुबारक, अनवर अततारी, सरफराज अततारी, फारुक अततारी व मो. मोहसिन अततारी आदि मौजूद थे। वक्ताओं ने कहा कि दीन के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी दावते इस्लामी इंडिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। इसके लिए ही गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन पूरी तरह समर्पित है।

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

Hajj-e-umrah पर आज रवाना होंगे50 जायरीन




Varanasi (dil india live) 10/09/2022 को हज-ए-उमरा पर वाराणसी से पचास जायरीन रवाना होंगे। उमरा पर जाने के लिए सरकार द्वारा वीज़ा दिया जाता है। जायरीन टूर & ट्रेवल के माध्यम से उमरा पर जाते है। उमरा पर जाने वाले ये सारे जायरीन खिदमते खल्क फाउंडेशन के बैनर तले जा रहे है । इनके जाने से पहले पूर्व संध्या पर पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी के नवापुरा आवास पर उमरा पर जाने वाले सारे जायरीन को टिकेट, वीज़ा, पासपोर्ट और एहराम आदि चीजे मुख्य अतिथि हाजी अब्दुल समद अंसारी के हाथो दिया गया। इस मौके पर खिदमते खल्क फाउंडेशन के सदस्य एवम् पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने बताया की हज पर एवम् उमरा पर जाने वाले जायरीन की खिदमत करना बहुत ही नेक कार्य है और ये कार्य खिदमते खल्क फाउंडेशन के लोग कर रहे है ये फाउंडेशन बहुत ही कम खर्च पर लोगो को उमरा कराती है ताकि ज्यादा से ज्याद लोग हज-ए-उमरा पर जा कर खाने काबा की जियारत कर सके खिदमते खल्क फाउंडेशन से जुड़े लोग  पिछले कई सालो से लोगो की खिदमत कर रहे है । खिदमते खल्क फाउंडेशन के हाजी अब्दुल वहाब ने उमरा पर जा रहे सभी जायरीन का स्वागत एवम् खैरमखदम किया। संचालन सामाजिक कार्यकर्त्ता मो. शाहिद ने किया । इस मौके पर हाजी अब्दुल समद अंसारी, अनवरुलहक़ अंसारी, हाजी मंजूर, मौलाना हाजी रेयाज कादरी, हाजी ओकास अंसारी, हाजी अब्दुल वहाब अंसारी, अयूब अंसारी, शाहबुद्दीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।

रविवार, 28 अगस्त 2022

Health :जमीअतुल अंसार व मानव रक्त फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क शिविर


Varanasi (dil india live). सामाजिक संस्था जमीअतुल अंसार एवं मानव रक्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन आज़ाद पार्क, पीली कोठी में किया गया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप चौरसिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने बड़ी संख्या में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की। कार्यक्रम का उद्घाटन मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने किया। इस अवसर पर बारिश तथा बाढ़ के प्रकोप के कारण मलेरिया और दूसरी मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किय गया। शिविर के आयोजन में डॉ रियाज अहमद, अब्दुल्लाह एडवोकेट, अबू हाशिम एडवोकेट, इशरत उस्मानी, अब्दुल मुगनी इब्राहीमी, हाजी इश्तियाक अहमद, हाजी अख़लाक अहमद, सरफराज अहमद खान, डॉक्टर मोहम्मद नासिर अंसारी, डॉक्टर अर्सलान अहमद, डॉक्टर एहतेशामुल हक, मुस्लिम जावेद अख्तर, हाजी अब्दुल वहीद, मोहम्मद शाहिद, जुबैर आदिल, जलालुद्दीन, पार्षद अफजाल अहमद, पार्षद जमाल अहमद, मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी, मुफ्ती जियाउल इस्लाम कासमी, मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी, इरशाद अहमद, अबुल वफा अंसारी, फैयाज अहमद खान, इरफान अहमद, जुल्फिकार अहमद, अखलाक अहमद आदि का विशेष सहयोग रहा।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...