annual function लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
annual function लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 16 फ़रवरी 2025

Jeevan Jyoti का स्वर्ण जयंती समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग मना

छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सभी का मन 

Varanasi (dil India live)। जीवन ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल अकथा, सारनाथ में जीवन ज्योति का स्वर्ण जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग रविवार को मनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। दोपहर से शाम तक चले इस आयोजन का सभी ने जमकर लुत्फ उठाया। आयोजन में दिव्यांग छात्राओं के नाट्य एवं नृत्य ने लोगों को ख़ास प्रभावित किया।


आयोजन की मुख्य अतिथि पेट्रा एन्स्टोएट्ज़ - ब्लोम (अध्यक्ष मैथियास एन्स्टोएट्ज़ फाउंडेशन, सम्मानित अतिथि सिस्टर माबेल कन्नाथ एस.आर.ए. (अध्यक्ष क्यूएएस वाराणसी), सिस्टर मीरा सेबेस्टियन (मदर जनरल -आवर लेडी ऑफ प्रोविडेंस), डॉ. सुनीता चंद्रा (रजिस्ट्रार, सीआईएचटीएस वाराणसी) के साथ ही विशेष अतिथि मार्टिन, अंजी एर्ज़, क्लारा और स्वेन, सिस्टर श्वेता डी'ब्रिटो के अलावा सिस्टर जमीला (प्रिंसिपल सेंट मेरीज़ कांवेंट स्कूल कैंटोंमेंट), सिस्टर मंजू, सिस्टर मोनिका, सिस्टर रीमा आदि के साथ ही स्कूल की छात्राओं और अभिभावक आदि ने गोल्डेन जुबली समारोह का दोपहर से शाम तक आनंद लिया।


इनरव्हील सृष्टि के सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए किया समम

महिला दिवस पर जुटी महिलाएं, हुए अनेक आयोजन  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब...