प्रतियोगिता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रतियोगिता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 28 जनवरी 2023

Aasha ट्रस्ट ने कराया general knowledge प्रतियोगिता

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले बच्चे हुए पुरस्कृत

2660 बच्चे थे शामिल, 234 का प्रदर्शन उल्लेखनीय

गांधी जी के जीवन पर आधारित पुस्तक देकर बच्चों को किया पुरस्कृत



Varanasi (dil india live).सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें प्रात्साहित करने के उद्धेश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर एक वृहद् सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे चौबेपुर, धौरहरा और राजवारी संकुल के 20 विद्यालयों की कक्षा तीन से पांच के 2660 बच्चे शामिल हुए थे। संस्था द्वारा उक्त परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर 234 प्रतिभाशाली बच्चों को चयनित किया गया और संस्था के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार और शनिवार को सभी विद्यालयों में जाकर चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया।

पुरस्कार के रूप में गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित गांधी जी के जीवन चित्र पर आधारित पुस्तक मोनिया सभी बचों को प्रदान की गयी। ज्ञातव्य है कि गांधी जी का बचपन का पुकार का नाम "मोनिया" था।

प्रतियोगिता में कैथी संविलियन, कैथी प्रथम, भंदहा कला, ढाखा, मोलनापुर, दुबानबस्ती, दुर्गवा, श्रीकंठपुर, कुर्सिया, डूढवां, सरैया, टेकुरी, धौरहरा प्राथमिक, धौरहरा संविलियन, भगवानपुर, बहादुरपुर, बिरनाथीपुर, ऊगापुर, पलकहाँ, और कौवापुर विद्यालय के बच्चे शामिल हुए थे।

आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय बताया कि गान्धी जी की शहादत के पचहत्तरवें वर्ष के अवसर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी जिसमें सरकारी स्कूलों के बच्चो और शिक्षकों ने बहुत ही उत्साह दिखाया। इन विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और निखारने की आवश्यकता है इसलिए ऐसी गतिविधियाँ नियमित करने के लिए आशा ट्रस्ट संकल्पित है।

सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजन, प्रश्नपत्र मूल्यांकन और पुरस्कार वितरण में प्रमुख रूप से  प्रदीप सिंह, रमेश प्रसाद, पूजा यादव, अनीता देवी, बृजेश कुमार,  मनोज यादव, सूरज पाण्डेय, डॉ इंदु पाण्डेय, दीन दयाल सिंह, सौरभ, शौर्य पाण्डेय आदि का विशेष योगदान रहा।

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

Khello benaras में छात्रों ने लगाई दौड़



Varanasi (dil india live). खेलो बनारस कार्यक्रम के तहत संकुल चिरईगांव के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बरियासनपुर इंटर कॉलेज प्रांगण में किया गया। खेलकूद  प्रतियोगिता में संकुल स्तरीय विद्यालय खानपुर उमराहा, उमराह द्वितीय, बरियासनपुर, दीनापुर व चिरईगांव प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी चिरईगांव सरिता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सरिता गुप्ता का अभिवादन पूजा तिवारी सहायक अध्यापक खानपुर ने माल्यार्पण कर किया व मुख्य अतिथि पद पर पर आसीन कराया। इस दौरान बच्चों ने मार्च पास्ट के माध्यम से मुख्य अतिथि को सलामी दी। तत्पश्चात प्रतियोगिता शुरू की गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने दौड़ लगा कर जहां दमखम दिखाया वहीं कई तरह की प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता ने प्रोत्साहन कर प्रतिभागी बच्चों कि हौसला अफजाई की।

कार्यक्रम में इंदिरा सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, जावेद अहमद, संदीप सिंह, सांसद प्रतिनिधि के रूप में विनय मिश्रा, अतुल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार पांडे, प्रधान मंगरु प्रसाद, बब्बू यादव, उदल पटेल, लाल बहादुर, रमेश व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह, राशिद अनवर आदि लोग उपस्थित थे।

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

Khello benaras के तहत हुई खेलकूद प्रतियोगिता



Varanasi (dil india live) " खेलो बनारस" कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत खानपुर तथा कम अपोजिट विद्यालय खानपुर के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ ग्राम पंचायत खानपुर के प्रधान व चिरईगांव के प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पटेल ने झंडी दिखाकर किया।100 मीटर लंबी दौड़ की प्रतियोगिता में छात्र रमज़ान "बालक" वर्ग में तथा "बालिका" वर्ग में सानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में आयुष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह तथा इंदिरा सिंह इंचार्ज प्रधानाध्यापिका खानपुर विकास खंड, चिरईगांव प्रमुख रूप से मौजूद थी मुख्य अतिथि सुनील कुमार पांडेय ने खेलकूद प्रतियोगिता की वर्तमान समय में जरुरत पर रौशनी डाली।

बुधवार, 16 नवंबर 2022

Art craft पर आधारित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में ये करेंगे शिरकत



Varanasi (dil india live). जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ वाराणसी में आर्ट, क्राफ्ट पर आधारित जनपद स्तरीय TLM निर्माण एवं कक्षा शिक्षण में उसका उपयोग पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक स्तर पर भाषा विषय में छवि अग्रवाल सहायक अध्यापिका प्रा. वि. बनपुरवा काशी विद्यापीठ एवं गणित विषय में अब्दुर्रहमान सहायक अध्यापक प्रा. वि. ठटरा (1) सेवापुरी वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर गणित विषय में तूबा आसिम  सहायक अध्यापिका कंपोजिट विद्यालय गंगापुर आराजी लाइंस एवं विज्ञान विषय में श्रवण कुमार गुप्ता कमपोजिट विद्यालय देहलीविनायक, सेवापुरी का चयन हुआ। 

सभी चयनित शिक्षक अब एनसीईआरटी लखनऊ में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद की ओर से प्रतिभाग करेंगे । प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उमेश कुमार शुक्ला एवं निर्णायक मंडल में शामिल प्रवक्ता हर गोविन्द पुरी, नगमा परवीन, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार सिंह ने चयनित सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

गुरुवार, 13 अक्तूबर 2022

Art competition में सोनू, निखिल, गौरव का जलवा

कला शिक्षक आतिफ ने किया छात्रों को पुरस्कृत 



Varanasi (dil india live). कमलापति त्रिपाठी बॉयज इंटर कॉलेज कैंट में चित्रकला कंपटीशन का आयोजन कॉलेज के प्रिंसिपल विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर कला टीचर आतिफ मोहम्मद खालिद की अगुवाई में किया गया। गांधी जयंती के अवसर पर हुए इस आयोजन में सोनू कुमार को प्रथम तो निखिल कनौजिया को दूसरा व गौरव प्रजापति तीसरे स्थान पर रहे।

इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले तीनों छात्रों को कला अध्यापक आतिफ मोहम्मद खालिद ने पुरस्कृत किया।

सोमवार, 3 अक्तूबर 2022

pincode की स्वर्ण जयंती पर डाक विभाग करा रहा विशेष क्विज

क्विज में आप 7 अक्तूबर तक ले सकेंगे भाग

डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं और पहलों से भी अवगत कराएगी क्विज प्रतियोगिता

भारत में 15 अगस्त, 1972 को आरम्भ हुई थी पिनकोड प्रणाली


Varanasi (dil india live). पत्रों से हम सभी का नाता रहा है। पत्रों पर लिखे जाने वाले पिनकोड की अहमियत भी खूब है, इसी के माध्यम से विभिन्न स्थानों की लोकेशन चिन्हित की जाती है। भारत में पिन कोड प्रणाली की 15 अगस्त, 1972 को शुरुआत हुई। ऐसे में, 'आजादी का अमृत महोत्सव' काल में डाक विभाग ने पोस्टल इंडेक्स नंबर (पिन) की स्वर्ण जयंती के अवसर पर माईगव प्लैटफॉर्म पर एक विशेष प्रश्‍नोत्‍तरी (क्विज) का लाइव आयोजन किया है। 
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि यह प्रश्‍नोत्‍तरी, डाक विभाग के उत्पादों और सेवाओं के बारे में नागरिकों में जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ विशेष रूप से पिन कोड के उपयोग को प्रोत्साहित करने का भी एक प्रयास है। इसमें किसी भी भारतीय नागरिक द्वारा  https://quiz.mygov.in/quiz/pincode-quiz/ लिंक पर जाकर भागीदारी की जा सकती है। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि यह प्रश्‍नोत्‍तरी “आजादी का अमृत महोत्सव” का भाग है जिसमें  7 अक्तूबर, 2022 की रात्रि 11:30 बजे तक प्रतिभागिता की जा सकेगी। डाक विभाग के कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य इस प्रश्‍नोत्‍तरी में भाग नहीं ले सकते। इस समयबद्ध प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता में प्रतिभागी को 300 सेकंड में 15 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे तथा प्रश्‍नोत्‍तरी, हिन्‍दी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी। प्रत्येक डाक परिमंडल (राज्य) से सबसे अधिक अंक प्राप्‍त करने वाले 75 प्रतिभागियों को प्रश्‍नोत्‍तरी के विजेताओं के रूप में चुना जाएगा और प्रत्येक चयनित विजेता को डाक-टिकटों का गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा। विजेताओं का चयन, दिए गए सही उत्तरों की उच्चतम संख्या के आधार पर किया जाएगा। यदि उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की संख्या 75 से अधिक होती है, तो उनमें से विजेताओं का चयन, प्रश्‍नोत्‍तरी को पूरा करने में लिए गए समय के आधार पर किया जाएगा। कोई भी प्रतिभागी, प्रतियोगिता में केवल एक ही बार जीत का पात्र होगा। प्रतियोगी को अपना नाम, ई-मेल पता, टेलीफोन नंबर, डाक पता और पिन कोड संबंधी जानकारी देनी होगी।

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

Aasha trust ने कराया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता




Varanasi (dil india live). सरकारी प्राथमिक स्कूलों से प्रतिभाशाली बच्चों के चयन और प्रोत्साहन के लिए सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के राजवारी एवं धौरहरा स्कूल के 16 सरकारी स्कूलों के लगभग 1100 बच्चों ने भाग लिया।

आशा ट्रस्ट के संयोजन वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 के बच्चों से 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर पूछे गये हैं जिसके परिणाम के आधार पर प्रति विद्यालय के तीनों कक्षाओं के तीन तीन बच्चों को चयनित किया जाएगा, जिन्हें संस्था द्वारा प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए जायेंगे। इन चयनित बच्चों के लिए दूसरे चरण की प्रतियोगिता अगले महीने पुनः कराई जाएगी।

प्रतियोगिता के आयोजन में प्रदीप सिंह, ब्रिजेश कुमार, सूरज पाण्डेय, मनोज यादव, रमेश प्रसाद, माया, रचना, पूजा यादव का विशेष योगदान रहा.

सोमवार, 19 सितंबर 2022

dav pg college में Quiz में विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत


Varanasi (dil india live)। डीएवी पीजी कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग के छात्र मंच 'डायलेक्टिका स्टूडेंट फोरम' के तत्वावधान में दो दिवसीय क्विज-2022 का आयोजन 12 एवं 13 सितम्बर को किया गया था। इसमें प्रथम स्थान जिज्ञासा मिश्रा, द्वितीय स्थान आलोक कुमार एवं तृतीय स्थान पर शशि शेखर गुप्ता रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्यदेव सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर  उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा आगे बढ़ने का सबसे बड़ा रास्ता होता है, इसमें हार जीत से आगे सीखने की प्रवृत्ति बढ़ती है जो भविष्य में हमारे काम आती है। 

 इस अवसर पर क्विज संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार सिंह, प्रोफेसर सतीश कुमार सिंह, डॉक्टर रामेंद्र सिंह, डॉक्टर संजीव वीर सिंह प्रियदर्शी आदि उपस्थित रहे। 2 चरणों में संपन्न हुई प्रतियोगिता में लगभग 30 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम चरण में 10 छात्र सफल हुए जिसमें से दूसरे चरण में  विजेताओं का चयन किया गया।

रविवार, 4 सितंबर 2022

Kashi zone:सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बालिकाओं का दबदबा




Varanasi (dil india live). काशी जोन एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मेजबान डीएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में शहर के कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। गायन, लोकगीत, कवि दरबार, एकांकी नाटक आदि विधाओं में छात्राओं ने बाजी मारी। विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। 

प्रतियोगिता की शुरुआत सर्वप्रथम लोकगीत से हुआ। लोकगीत में डीएवी इंटर कॉलेज की टीम प्रथम एवं वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कवि दरबार मे प्रथम स्थान पर वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज तथा द्वितीय स्थान पर अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज रहा। क्रियात्मक गीत में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रथम तथा हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहे। एकांकी नाटक में वल्लभ विद्यापीठ बालिका प्रथम तथा हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। वही भावात्मक गीत में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रथम तथा हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही। भजन प्रतियोगिता में हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज प्रथम तथा अग्रेसन बालिका इंटर कॉलेज एवं डीएवी इंटर कॉलेज की टीम संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, कार्यकारी प्रधानाचार्य ध्रुव कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार सिंह, अशोक सिंह, शिवशंकर बरनवाल, विवेक कुमार सिंह, सुलाब सिंह, प्रदीप गुप्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक उपस्थित रहे।

बुधवार, 31 अगस्त 2022

Allahabad sporting फुटबॉल अकादमी चैंपियन

खेल दिवस पर फुटबॉल प्रतियोगिता में सभी ने दिखाया दम 



Allahabad (dil india live). खेल दिवस के अवसर पर जिला फुटबॉल संघ, प्रयागराज एवं इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में स्व मेजर ध्यानचंद की याद में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एबीआईसी ग्राउंड पर आयोजित किया गया, जिसमें इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी, इलाहाबाद टाइगर्स, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, प्रयाग पेंट हाउस, एप्पल बाईट, झूंसी फुटबॉल अकादमी और इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली गयी।

सीनियर वर्ग (अंडर-17) का फाइनल मुकाबला इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी और इलाहाबाद टाइगर्स के बीच खेला गया, अकादमी ने अश्विन भारतीय के गोल से पहले हाफ में बढ़त बना ली, दूसरे हाफ का मुकाबला संघर्ष पूर्ण रहा, और इलाहाबाद टाइगर्स के खिलाड़ी अनुराग यादव ने गोल दागकर मैच बराबरी पर ला दिया, दूसरे हाफ मे इलाहाबाद टाइगर्स ने प्रिंस सागर के गोल से बढ़त बना ली, किंतु अकादमी के खिलाड़ियों ने आक्रमण शैली अपनाते हए मो अज़ीज़ और सुजल अग्रहरी के लगातार दो गोल दागते हुए फाइनल मुकाबला 3-2 से जीत, विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग (अंडर-13) मे इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी ने एबीआईसी को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, दोनो टीमे निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर रही, अकादमी के लिए ताहा अली और वैभव श्रीवास्तव और एबी आईसी के लिए मो मुकर्रम और केशव ने गोल किया,  जिसके कारण टाई बेकर का सहारा लेना पड़ा ,टाई बेकर मे अकादमी की ओर से आदर्श तिवारी मो अरीब, तन्मय साहु, अभिषेक कुमार और सुमित मौर्य ने और एबी आईसी के लिए कृष्णा केसरवानी युसूफ काज़मी, हारिस अली और विख्यात ने गोल किया और इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी टाई बेकर मे 5-4 से जीतकर जूनियर वर्ग मे भी चैंपियन बनी।

मैच से पूर्व ज़िला फुटबाल संघ के अध्यक्ष नारायण गोपाल और प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव एवं जिला फुटबॉल संघ के सचिव मक़बूल अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, एवं अकादमी के सचिव विप्लब् घोष ने स्व मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतियोगिता का संचालन अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा ने किया।

इस मौके पर विजेता और उपविजेता टीमो को अकादमी के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया, इस मौके पर अकादमी के कोषाध्यक्ष संजीव चंदा, सह प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार और अम्बर जायसवाल, और अकादमी के पूर्व व वर्तमान ट्रेनी भी उपस्थित रहे।

रविवार, 13 मार्च 2022

जलवायु संकट पर कार्यवाही करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव से पीएम मोदी तक को बच्चों ने लिखा पत्र

डाक विभाग की अन्तर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता
वाराणसी १३ मार्च (दिल इंडिया लाइव)। भारतीय डाक विभाग द्वारा 'यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता-2022' का आयोजन 13 मार्च को किया गया। 
इस प्रतियोगिता में 9 से 15 साल तक के बच्चों ने देश-दुनिया के प्रभावशाली व्यक्तियों को पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया कि उन्हें जलवायु संकट पर क्यों और कैसे कार्यवाही करनी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, पर्यारण और वन मंत्री सहित तमाम प्रभावशाली शख्शियतों को पत्र के माध्यम से बच्चों ने अपने मन की बात लिखी। वाराणसी परिक्षेत्र में विभिन्न स्कूलों के 170 बच्चों ने इसमें भाग लिया। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से डाक विभाग युवाओं में पत्र लेखन की रूचि पैदा करने और सामान्य ज्ञान सहित पूरे विश्व में जलवायु संकट के विषय में जागरूकता फैलाने तथा उनके विचार व्यक्त करने का एक प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है। बच्चों ने जलवायु संकट हेतु ग्रीन हाउस गैसों से बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग, विकास के नाम पर वनों व पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, पारम्परिक ईंधनों कोयला इत्यादि के ज्यादा प्रयोग, बढ़ते प्रदूषण, ई-कचरा, अपशिष्टों का समुचित निस्तारण न करना, प्लास्टिक की बढ़ती मात्रा, पारिस्थितिकी पारितंत्र में असंतुलन को जिम्मेदार बताते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण, नवीकरण ऊर्जा के ज्यादा प्रयोग, सार्वजनिक परिवहन के साधनों का ज्यादा उपयोग करने, ई-कचरा का सही निस्तारण, वर्षा जल संचयन, सह अस्तित्व और सतत विकास की अवधारणा पर जोर दिया। स्कूली पाठ्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों, फिल्मों और सोशल मीडिया के माध्यम से इस बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु भी बच्चों ने पत्र में लिखा।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अब क्षेत्रीय स्तर से तीन श्रेष्ठ प्रविष्ठियों को चयनित करके परिमंडल स्तर पर भेजा जाएगा। परिमंडल स्तर पर पूरे प्रदेश से श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को क्रमशः ₹ 25,000, ₹10,000 व ₹ 5,000 का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिया जायेगा। वहाँ से श्रेष्ठ तीन प्रविष्ठियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मिलित करने हेतु डाक निदेशालय, नई दिल्ली भेजा जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को क्रमशः ₹ 50,000, ₹ 25,000 व ₹ 10,000 का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर के श्रेष्ठ पत्र लेखन को स्विटजरलैंड में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के पास आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा जायेगा।

वाराणसी प्रधान डाकघर और कैंट प्रधान डाकघर में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान प्रवर डाक अधीक्षक राजन, डाक अधीक्षक संजय वर्मा, सीनियर पोस्टमास्टर चंद्रशेखर बरुआ, सहायक अधीक्षक पंकज कुमार, पोस्टमास्टर रमा शंकर वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...